Pakistan Imran khan General Bajwa | Pakistan former prime minister Nawaz Sharif Demands Imran khan Resign Taunts on Powerful Military and Army Chief General Bajwa. | नवाज शरीफ बोले- हमें दिक्कत इमरान खान से नहीं, बल्कि उन्हें पीएम बनाने वालों से दिक्कत- सियासत में दखल न दे आर्मी

  • Hindi News
  • International
  • Pakistan Imran Khan General Bajwa | Pakistan Former Prime Minister Nawaz Sharif Demands Imran Khan Resign Taunts On Powerful Military And Army Chief General Bajwa.

इस्लामाबाद29 मिनट पहले

पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद में शुक्रवार को ऑल पार्टी कॉन्फ्रेंस के दौरान बाएं से विपक्षी नेता मरियम नवाज, शहबाज शरीफ, मौलाना फजल-उर-रहमान और बिलावल भुट्टो जरदारी। विपक्ष अगले महीने से सरकार के इस्तीफे की मांग को लेकर आंदोलन चलाएगा।

  • नवाज शरीफ ने ऑल पार्टी कॉन्फ्रेंस (एपीसी) में लंदन से वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए हिस्सा लिया
  • इमरान खान पर तंज कसते हुए नवाज ने उन्हे कमजोर और कठपुतली प्रधानमंत्री करार दिया

पाकिस्तान की सियासत में नए दौर की शुरुआत होती दिख रही है। शुक्रवार को तमाम विपक्षी पार्टियों ने ऑल पार्टी कॉन्फ्रेंस में हिस्सा लिया। पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ लंदन से वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए इसमें शामिल हुए। नवाज ने प्रधानमंत्री इमरान खान और सरकार पर कई आरोप लगाए। सबसे खास बात यह है कि नवाज ने बिना नाम लिए फौज पर निशाना साधा। पाकिस्तान में आमतौर पर नेता फौज से खिलाफ बोलने से डरते हैं।

एपीसी में कहा गया कि इमरान फौरन इस्तीफा दें और देश में नए सिरे से चुनाव हों। सरकार के खिलाफ अगले महीने से आंदोलन चलाने की तैयारी भी की जाएगी।

नवाज ने क्या कहा?
नवाज का रुख इमरान के प्रति बहुत ज्याद सख्त नहीं दिखा। लेकिन, उन्होंने फौज पर बिना नाम लिए निशाना साधा। नवाज ने कहा- इमरान सरकार के खिलाफ हमारा आंदोलन शुरू होने जा रहा है। हम इस सरकार को हटाकर रहेंगे। ये सरकार तो बैसाखियों पर चल रही है। अगर चुनाव सही तरीके से होते तो ये सरकार कभी नहीं आ सकती थी। लोगों ने वोट लूटे गए हैं। सच्चाई तो ये है कि पाकिस्तान में इस तरह की चीजें होती रही हैं। पाकिस्तान मतों की लूट की प्रयोगशाला बन गया है।

विपक्ष को परेशान किया जा रहा है
नवाज ने कहा- पाकिस्तान में हर तानाशाह ने औसतन 9 साल राज किया। इमरान के दो साल पूरे हो गए हैं। इससे ज्यादा वो सरकार नहीं चला पाएंगे। जिन्होंने सरकार और उसके स्पॉन्सर्स के खिलाफ आवाज उठाई, उन्हें कोर्ट में घसीटा जा रहा है। उनके परिवारों को टॉर्चर किया जा रहा है। ये सच्चाई है कि चुनी हुई सरकारों के हाथ भी बंधे होते हैं। भारत ने कश्मीर पर कब्जा इसलिए कर लिया क्योंकि यहां कठपुतली सरकार थी।

0

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Bihar Election 2020: Sushil Modi Reaction After Heckling Of Rajya Sabha Deputy Chairman Harivansh | राज्यसभा में उपसभापति हरिवंश के साथ हुआ अमर्यादित व्यवहार, बिहार की जनता विपक्ष को देगी करारा जवाब: सुशील मोदी

Mon Sep 21 , 2020
Hindi News Local Bihar Bihar Election 2020: Sushil Modi Reaction After Heckling Of Rajya Sabha Deputy Chairman Harivansh पटना28 मिनट पहले कॉपी लिंक सुशील मोदी ने कहा- विपक्ष ने लोकतंत्र के मंदिर में जिस तरह का अमर्यादित व्यवहार किया है वह बहुत ही निंदनीय है। राज्यसभा में हरिवंश प्रसाद के […]

You May Like