Bihar Election 2020: Sushil Modi Reaction After Heckling Of Rajya Sabha Deputy Chairman Harivansh | राज्यसभा में उपसभापति हरिवंश के साथ हुआ अमर्यादित व्यवहार, बिहार की जनता विपक्ष को देगी करारा जवाब: सुशील मोदी

  • Hindi News
  • Local
  • Bihar
  • Bihar Election 2020: Sushil Modi Reaction After Heckling Of Rajya Sabha Deputy Chairman Harivansh

पटना28 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

सुशील मोदी ने कहा- विपक्ष ने लोकतंत्र के मंदिर में जिस तरह का अमर्यादित व्यवहार किया है वह बहुत ही निंदनीय है।

  • राज्यसभा में हरिवंश प्रसाद के साथ अमर्यादित घटना हुई, इससे बिहार के अस्मिता को ठेस पहुंची है
  • नीतीश कुमार ने कहा कि रविवार को राज्यसभा में जो हुआ वह बहुत ही गलत हुआ

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग द्वारा बिहार के 14258 करोड़ की 9 मेगा प्रोजेक्ट का शिलान्यास किया। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने रविवार को राज्यसभा में हुए हंगामे का जिक्र किया।

सुशील मोदी ने कहा कि राज्यसभा में रविवार को जो हुआ उससे सारे बिहार के लोग मर्माहत हैं। राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश प्रसाद का जीवन बहुत सम्मानपूर्वक रहा है। राज्यसभा में उनके साथ अमर्यादित घटना हुई है इससे पूरे बिहार के अस्मिता को ठेस पहुंची है। विपक्ष ने लोकतंत्र के मंदिर में जिस तरह का अमर्यादित व्यवहार किया है वह बहुत ही निंदनीय है। विपक्ष के इस अपमानजनक बर्ताव का बिहार की जनता करारा जवाब देगी।

राज्यसभा में बहुत गलत हुआ, इसकी जितनी निंदा की जाए कम होगी: नीतीश
नीतीश कुमार ने कहा कि रविवार को राज्यसभा में जो हुआ वह बहुत ही गलत हुआ। इसकी जितनी निंदा की जाए कम होगी। किसानों के हित में काम किया गया है। हमलोगों ने तो 2006 में एपीएमसी एक्ट समाप्त कर दिया था। उस समय भी राजद और अन्य विरोधी दलों ने विधानसभा में हंगामा किया था। एपीएमसी एक्ट खत्म करने से किसानों को बहुत लाभ हुआ। अब यह काम पूरे देश में हो रहा है। किसान जहां चाहे वहां अपना सामान बेच सकता है। किसी तरह की कोई पाबंदी नहीं है। पहले एपीएमसी के चलते किसानों को कठिनाई होती थी।

गौरतलब है कि रविवार को दो विधेयक फार्मर्स एंड प्रोड्यूस ट्रेड एंड कॉमर्स (प्रमोशन एंड फैसिलिटेशन) व फार्मर्स (एम्पावरमेंट एंड प्रोटेक्शन) एग्रीमेंट ऑन प्राइस एश्योरेंस एंड फार्म सर्विस पर वोटिंग के दौरान विपक्ष ने वेल में नारेबाजी की थी। तृणमूल सांसद डेरेक ओ ब्रायन ने उपसभापति हरिवंश की माइक तोड़ने की कोशिश की थी और रूल बुक फाड़ दिया था।

0

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Student Of The Year 2 actor Aditya Seal’s father passes away due to COVID-19 : Bollywood News

Mon Sep 21 , 2020
Actor Aditya Seal, who starred in Student Of The Year 2, has lost his father to COVID-19. The actor’s father, who was a producer, Ravi Seal passed away on September 18. He was admitted to the hospital after being diagnosed with the novel coronavirus. A few days later, Ravi Seal […]

You May Like