नई दिल्ली8 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

नए पोर्टल के जरिये होम लोन, ऑटो लोन, आदि की रिस्ट्रक्चरिंग आसानी से हो सकेगी
- ग्राहक नए पोर्टल https://bank.sbi/ या https://sbi.co.in पर देख सकते हैं कि उनके लोन की रिस्ट्रक्चरिंग हो सकती है या नहीं
- लोन रिस्ट्रक्चरिंग की योग्यता जानने के लिए ग्राहक को सिर्फ अपने इनकम का विवरण भरना होगा
भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने सोमवार को कहा कि उसने रिटेल लोन की आसान रिस्ट्रक्चरिंग के लिए ऑनलाइन पोर्टल लांच किया है। इस पोर्टल के जरिये होम लोन, ऑटो लोन, आदि की रिस्ट्रक्चरिंग आसानी से हो सकेगी। बैंक के बयान के मुताबिक नए पोर्टल https://bank.sbi/ या https://sbi.co.in पर जाकर ग्राहक यह तुरंत देख सकते हैं कि उनके लोन की रिस्ट्रक्चरिंग हो सकती है या नहीं। इसके लिए ग्राहक को सिर्फ अपने इनकम का विवरण भरना होगा।
मोरेटोरियम का भी कर सकेंगे रिक्वेस्ट
नए पोर्टल के जरिये ग्राहक अपने लोन के मोरेटोरियम के लिए भी रिक्वेस्ट कर सकेंगे। 1-24 महीने के लिए मोरेटोरियम का रिक्वेस्ट किया जा सकेगा। इस पोर्टल पर लोन की अवधि बढ़ाने के लिए भी रिक्वेस्ट किया जा सकेगा।
आरबीआई ने बैंकों को व्यक्तिगत ग्राहकों को लोन रिस्ट्रक्चरिंग का विकल्प देने की अनुमति दे दी है
गौरतलब है कि भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने बैंकों को अपने व्यक्तिगत ग्राहकों को लोन रिस्ट्रक्चरिंग का विकल्प देने की अनुमति दे दी है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बैंकों को 15 सितंबर 2020 तक लोन रिस्ट्रक्चरिंग योजना शुरू कर देने के लिए कहा था।
भारत को चुनना है कि उसे किस तरह की अर्थव्यवस्था चाहिए – टोयोटा वाली या पकोड़ा वाली
0