Harivansh Narayan Singh | JDU MP Harivansh Narayan Singh Write To Venkaiah Naidu Over Assault Attack In Rajya Sabha | हरिवंश ने उपराष्ट्रपति को लिखा पत्र, कहा- गहरी मानसिक वेदना में हूं, पूरी रात सो नहीं पाया

  • Hindi News
  • Local
  • Bihar
  • Harivansh Narayan Singh | JDU MP Harivansh Narayan Singh Write To Venkaiah Naidu Over Assault Attack In Rajya Sabha

पटना14 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

हरिवंश आज सुबह से बुधवार सुबह तक 24 घंटे का उपवास कर रहे हैं। (फाइल फोटो)

  • सदन में हंगामा करने वाले सदस्यों के अंदर आत्म शुद्धि का भाव जगे इसलिए हरिवंश ने रखा 24 घंटे का उपवास
  • कहा- हृदय और मानस को बेचैन करने वाला लोकतंत्र के चीरहरण का दृश्य पूरी रात मेरे मस्तिष्क में छाया रहा

राज्यसभा के उपसभापति और जदयू सांसद हरिवंश नारायण सिंह ने मंगलवार को उपराष्ट्रपति और राज्यसभा के सभापति एम वेंकैया नायडू को पत्र लिखा है। अपने पत्र में हरिवंश ने रविवार को राज्यसभा में हुए हंगामे का जिक्र किया है। उन्होंने लिखा है कि 20 सितंबर को राज्यसभा में जो कुछ हुआ उससे पिछले दो दिनों से गहरी आत्मपीड़ा, आत्मतनाव और मानसिक वेदना में हूं। मैं पूरी रात सो नहीं पाया।

महात्मा गांधी, जय प्रकाश, राम मनोहर लोहिया, कर्पूरी ठाकुर जैसे लोगों ने सार्वजनिक जीवन में मुझे हमेशा प्रेरित किया। मेरे सामने 20 सितंबर को उच्च सदन में जो दृश्य हुआ, उससे सदन और आसन की मर्यादा को क्षति पहुंची है। लोकतंत्र के नाम पर हिंसक व्यवहार हुआ। आसन पर बैठे व्यक्ति को डराने की कोशिश हुई। उच्च सदन की हर मर्यादा और व्यवस्था की धज्जियां उड़ाई गईं। सदन में माननीय सदस्यों ने नियम पुस्तिका फाड़ी, मेरे ऊपर फेंका।

नीचे से कागज का रोल बनाकर आसन पर फेंके गए
सदन के जिस टेबल पर बैठकर सदन के अधिकारी, सदन की महान परंपराओं को शुरू से आगे बढ़ाने में मूक नायक की भूमिका अदा करते रहे हैं, उनकी टेबल पर चढ़कर सदन के महत्वपूर्ण कागजात-दस्तावेजों को पलटने, फेंकने व फाड़ने की घटनाएं हुईं। नीचे से कागज का रोल बनाकर आसन पर फेंके गए। भद्दे और असंसदीय नारे लगाए गए। हृदय और मानस को बेचैन करने वाला लोकतंत्र के चीरहरण का दृश्य पूरी रात मेरे मस्तिष्क में छाया रहा।

शुरू किया 24 घंटे का उपवास मुझे लगता है कि उच्च सदन के मर्यादित पीठ पर मेरे साथ जो अपमानजनक व्यवहार हुआ, उसके लिए मुझे एक दिन का उपवास करना चाहिए। शायद मेरे इस उपवास से सदन में इस तरह के आचरण करने वाले माननीय सदस्यों के अंदर आत्मशुद्धि का भाव जागृत हो।

यह उपवास इसी भावना से प्रेरित है। बिहार की धरती पर पैदा हुए राष्ट्र कवि दिनकर, दो बार राज्यसभा के सदस्य रहे। 23 सितंबर को उनकी जन्मतिथि है। आज सुबह से कल 23 सितंबर सुबह तक, इस अवसर पर 24 घंटे का उपवास मैं कर रहा हूं। कामकाज की गति न रुके, इसलिए उपवास के दौरान भी राज्यसभा के कामकाज में नियमित रूप से भाग लूंगा।

हरिवंश जैसे राजनेता का आचरण हर लोकतंत्र प्रेमी को गौरवान्वित करेगा: नरेंद्र मोदी
हरिवंश के पत्र पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि सैकड़ों साल से बिहार की धरती हमें लोकतंत्र के मूल्यों की शिक्षा देती रही है। अद्भुत लोकाचार के इस क्रम में बिहार से सांसद और राज्यसभा के उपाध्यक्ष हरिवंश जी के प्रेरक और राजनेता जैसे आचरण हर लोकतंत्र प्रेमी को गौरवान्वित करेगा।

0

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

One Disagreement J.K. Simmons Had With Spider-Man: Far From Home’s Filmmakers About His Cameo

Tue Sep 22 , 2020
So while a few steps were taken to modernize J. Jonah Jameson for the MCU and distinguish him from his cinematic predecessor, overall, it sounds like these changes didn’t bother J.K. Simmons too much. For what my two cents are worth, the little we saw of Jameson in Spider-Man: Far […]