भगवानपुर हाट15 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

बड़कागांव प्राथमिक कन्या विद्यालय में एमडीएम के चावल वितरण को लेकर अभिभावकों द्वारा किए गए हंगामे पर बुधवार को विद्यालय पहुंचे एसडीओ लालबाबू प्रसाद ने विद्यालय के अभिलेख की जांच करते हुए छात्र एवं अभिभावकों से चावल वितरण के संबंध में बातचीत की। इसमें छात्र व उनके अभिभावकों ने बताया कि विद्यालय की ओर से आठ किलो के बदले पांच किलो चावल का वितरण किया जा रहा था।
इसके बाद चावल लौटा दिया गया। इस संबंध में एसडीओ लालबाबू प्रसाद ने बताया कि जांच में विद्यालय के छात्र व अभिभावकों ने पांच किलो चावल मिलने पर पुनः विद्यालय को लौटाने की बात बताई। इसपर दोषी शिक्षकों पर कार्रवाई की जाएगी।
0