Tej Pratap Bihar Election Campaign Latest News Updates: Rashtriya Janata Dal chief Lalu Prasad Yadav Elder Son Today In Hasanpur | राबड़ी का आशीर्वाद लेकर हसनपुर के लिए निकले लालू के बड़े लाल, कहा-चुनाव में नीतीश को आइना दिखाएगी जनता

  • Hindi News
  • Bihar election
  • Tej Pratap Bihar Election Campaign Latest News Updates: Rashtriya Janata Dal Chief Lalu Prasad Yadav Elder Son Today In Hasanpur

पटना12 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

मां राबड़ी से आशीर्वाद लेते तेजप्रताप, फाइल।

  • तेजप्रताप ने पूछा-नीतीश ने इतना काम किया तो फिर हर जगह उनका विरोध क्यों हो रहा है?
  • तेजप्रताप महुआ से विधायक हैं लेकिन इस बार हसनपुर से चुनाव लड़ने जा रहे हैं

राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप चुनाव मैदान में उतरने के लिए कमर कस चुके हैं। मंगलवार को वे 10, सर्कुलर रोड पहुंचे और मां राबड़ी देवी का आशीर्वाद लिया। राबड़ी ने तेजप्रताप को चुनाव में जीत का आशीर्वाद दिया। इसके बाद वे हसनपुर के लिए रवाना हो गए। मीडिया से बात करते हुए तेजप्रताप ने कहा कि जिस तरह नीतीश को चिराग आइना दिखा रहे हैं ठीक उसी तरह जनता भी नीतीश को आइना दिखाएगी। नीतीश शिक्षा और रोजगार को लेकर बात करते हैं। वे बताएं कि अगर शिक्षा और रोजगार के क्षेत्र में इतना काम किया तो फिर हर जगह उनका विरोध क्यों हो रहा है।

पिछले दिनों केंद्र सरकार की तरफ से बिहार को मिले सौगात पर तेजप्रताप ने कहा कि वे लोग क्या दे रहे हैं, जनता सब देख रही है। नीतीश ने बिहार को क्या दिया? भ्रष्टाचार की सौगात, लूट की सौगात, अपराध का सौगात, लचर स्वास्थ्य व्यवस्था का सौगात…इन सबके अलावा बिहार को मिला क्या है। 15 साल में क्या काम हुए हैं? चुनाव के वक्त सरकार जनता को लॉलीपॉप दे रही है। इससे जनता का कुछ भला नहीं होगा। जनता एनडीए सरकार की असलियत समझ चुकी है और बस वोटिंग के दिन का इंतजार कर रही है।

इस बार हसनपुर से ताल ठोंक रहे तेजप्रताप

तेजप्रताप महुआ से विधायक हैं लेकिन इस बार हसनपुर से ताल ठोंक रहे हैं। पिछली बार जदयू साथ थी तो इस सीट पर आसानी से जीत मिल गई थी लेकिन इस बार पासा पलटता देख तेजप्रताप ने हसनपुर से चुनाव लड़ने का फैसला किया। वे काफी लंबे समय से सेफ सीट की तलाश कर रहे थे। पिछले दिनों उन्होंने रांची जाकर पिता लालू प्रसाद से भी मुलाकात की थी। पिता से मिलकर ही तेजप्रताप ने हसनपुर से चुनाव लड़ने का निर्णय लिया।

0

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

What To Stream If You Love Oprah Winfrey

Tue Sep 22 , 2020
Charlotte’s Web (Netflix, Tubi) After a runty pig named Wilbur (Dominic Scott Kay) is devastated to learn that he will be slaughtered for bacon by the end of the season, a kind spider (Julia Roberts) who resides in his pen hatches a plan to save his life. Why It Is […]