Tokyo Olympic Indian Olympic Association (IOA) president Narinder Batra on Indian Athletes News Updates | आईओए के अध्यक्ष नरिंदर बत्रा ने कहा- अगले साल होने वाले ओलिंपिक में 125 एथलीट्स जा सकते हैं

  • भारत ने 2016 रियो ओलिंपिक में 117 और 2012 लंदन गेम्स में 83 खिलाड़ियों का दल भेजा था
  • देश ने अब तक के इतिहास में सबसे ज्यादा 6 मेडल 2012 में जीते, इसमें 2 सिल्वर और 4 ब्रॉन्ज

दैनिक भास्कर

Jun 24, 2020, 09:11 AM IST

इंडियन ओलिंपिक एसोसिएशन (आईओए) के अध्यक्ष नरिंदर बत्रा ने कहा कि टोक्यो गेम्स के लिए अब तक 78 भारतीय एथलीट क्वालिफाई कर चुके हैं। उन्हें विश्वास है कि करीब 125 खिलाड़ी कोटा हासिल कर ओलिंपिक के लिए जा सकते हैं।

अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक दिवस के मौके पर बत्रा ने भारतीय टेनिस स्टार लिएंडर पेस और शूटर अभिनव बिंद्रा समेत कई बड़े खिलाड़ियों के साथ एक वेबिनार में बात की। 

अगले साल होगा टोक्यो ओलिंपिक
कोरोना के कारण इस साल होने वाले टोक्यो ओलिंपिक को पहले ही एक साल के लिए टाल दिया गया है। अब यह गेम्स 23 जुलाई से 8 अगस्त 2021 तक होने हैं। भारत ने 2016 रियो ओलिंपिक में 117 और 2012 लंदन गेम्स में 83 खिलाड़ियों का दल भेजा था।

‘अगला साल मुश्किल होने वाला है’
बत्रा ने कहा , ‘‘अगला साल मुश्किल होने वाला है। हमें खिलाड़ियों पर ज्यादा फोकस करने की जरूरत होगी। अब तक हमारे 78 एथलीट्स ओलिंपिक के लिए क्वालिफाई कर चुके हैं। अब इंटरनेशनल क्वालिफाइंग टूर्नामेंट शुरू होने की देरी है। मुझे पूरा विश्वास है कि करीब 125 एथलीट क्वालिफाई कर ओलिंपिक के लिए जा सकेंगे।’’

हॉकी और वेटलिफ्टिंग की ट्रेनिंग शुरू हो चुकी
बत्रा ने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि हमें खराब हालात में भी बेहतर तैयारी करने की कोशिश करनी चाहिए। हॉकी, वेटलिफ्टिंग और एथलेटिक्स समेत कई खेलों की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। शूटिंग की ट्रेनिंग भी जुलाई से शुरू होगी।’’

भारत में प्रतिभाएं तलाशने की जरूरत
ओलिंपिक में मेडल विजेता बिंद्रा ने कहा, ‘‘ओलिंपिक 4 साल में एक बार आता है और खिलाड़ी को एक ही मौका मिलता है। इस कारण हमें सभी तैयारियों में साइंस, मेडिसिन, टेक्नोलॉजी और इंजिनियरिंग का भी इस्तेमाल करना चाहिए।’’ लिएंडर पेस ने कहा, ‘‘भारत में प्रतिभाओं को तलाशने की जरूरत है। ओडिशा ने जमीनी स्तर पर यह काम शुरू कर दिया है, जो काफी अहम है ।’’

भारत ने ओलिंपिक में 26 मेडल जीते
पहला आधुनिक ओलिंपिक 1896 में ग्रीस के एथेंस में खेला गया था। भारत ने पहली बार आधिकारिक टीम 1920 के ओलिंपिक में भेजी थी। यह गेम्स पहले वर्ल्ड वॉर के बाद बेल्जियम के एंटवर्प में हुए थे। भारत ने ओलिंपिक में अब तक 26 मेडल जीते हैं। इसमें 9 गोल्ड, 5 सिल्वर और 12 ब्रॉन्ज शामिल हैं। देश को हॉकी में 11 और शूटिंग में 4 पदक मिले हैं। इसके अलावा रेसलिंग में 5, बैडमिंटन-बॉक्सिंग में 2-2 और टेनिस-वेटलिफ्टिंग में 1-1 पदक जीता है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

UP B.Ed JEE 2020: New date of entrance examination for admission in B.Ed course released, entrance test will be on July 29 | बीएड कोर्स में एडमिशन के लिए प्रवेश परीक्षा की नई तारीख जारी, अब 29 जुलाई को होगा एंट्रेंस टेस्ट

Fri Jun 26 , 2020
पहले 8 अप्रैल और फिर 22 अप्रैल को आयोजित होनी थी प्रवेश परीक्षा सोशल डिस्टेंसिंग के मद्देनजर अब 16 की बजाय 60 जिलों में आयोजित होगी परीक्षा दैनिक भास्कर Jun 22, 2020, 05:18 PM IST लखनऊ विश्वविद्यालय ने उत्तर प्रदेश की यूनिवर्सिटीज और उनसे संबद्ध कॉलेजों में दो वर्षीय बीएड […]

You May Like