RR vs CSK Live Score Score | IPL UAE 2020 Fourth Match Latest News | Rajasthan Royals (RR) vs Chennai Super Kings (CSK) Live Cricket Score and IPL Updates | चेन्नई सुपरकिंग्स ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ टॉस जीता, पहले गेंदबाजी का फैसला; कोरोना को मात देने वाले रितुराज को मौका

  • Hindi News
  • Sports
  • Cricket
  • Ipl 2020
  • RR Vs CSK Live Score Score | IPL UAE 2020 Fourth Match Latest News | Rajasthan Royals (RR) Vs Chennai Super Kings (CSK) Live Cricket Score And IPL Updates

2 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

टॉस के दौरान राजस्थान रॉयल्स के कप्तान स्टीव स्मिथ और चेन्नई सुपरकिंग्स के कैप्टन महेंद्र सिंह धोनी।

  • चेन्नई सुपर किंग्स ने इस सीजन के ओपनिंग मैच में मुंबई इंडियंस को 5 विकेट से हराया था
  • सीएसके ने राजस्थान के खिलाफ अब तक हुए 22 में से 14 मैच जीते, जबकि 8 में हार मिली

आईपीएल के 13वें सीजन का चौथा मैच चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) और राजस्थान रॉयल्स (आरआर) के बीच शारजाह में खेला जा रहा है। सीएसके ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया। टीम में विदेशी खिलाड़ी शेन वॉटसन, फाफ डु प्लेसिस, सैम करन और लुंगी एनगिडी को मौका मिला। टीम में चोटिल अंबाती रायडू की जगह रितुराज गायकवाड़ को शामिल किया गया।

वहीं, रॉयल्स टीम में कप्तान स्टीव स्मिथ समेत टॉम करन, जोफ्रा आर्चर और डेविड मिलर विदेशी खिलाड़ी हैं।

कोरोना को मात देने वाले रितुराज टीम में शामिल
चेन्नई के रितुराज कोरोना को मात देकर टीम में शामिल हुए हैं। हाल ही में उनकी तीसरी रिपोर्ट निगेटिव आई है। दरअसल, टूर्नामेंट से पहले चेन्नई के रितुराज और दीपक चाहर समेत 13 लोग संक्रमित पाए गए थे। रितुराज को छोड़कर सभी लोग पहले ही ठीक हो चुके थे। दीपक तो इस सीजन का पहला मैच भी खेल चुके हैं।

सिर में चोट के बाद स्मिथ की वापसी

वहीं, रॉयल्स का इस सीजन में यह पहला मैच है। इसमें टीम अपने रेग्युलर कप्तान स्टीव स्मिथ के साथ उतरी है। इसी महीने स्मिथ प्रैक्टिस के दौरान सिर में बॉल लगने से चोटिल हो गए थे। इस कारण वे इंग्लैंड में वनडे सीरीज भी नहीं खेल सके थे।

दोनों टीमें:
चेन्नई: महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), मुरली विजय, शेन वॉटसन, फाफ डु प्लेसिस, केदार जाधव, रितुराज गायकवाड़, रविंद्र जडेजा, सैम करन, दीपक चाहर, पीयूष चावला और लुंगी एनगिडी।
राजस्थान: स्टीव स्मिथ (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, रॉबिन उथप्पा, संजू सैमसन, डेविड मिलर, रेयान पराग, श्रेयश गोपाल, टॉम करन, राहुल तेवतिया, जोफ्रा आर्चर और जयदेव उनादकट।

बटलर और स्टोक्स मैच में नहीं खेले
राजस्थान रॉयल्स के की-प्लेयर इंग्लैंड के बेन स्टोक्स और जोस बटलर पहले मैच में नहीं खेल रहे हैं। बटलर बायो-सिक्योर माहौल से हटकर परिवार के साथ यूएई पहुंचे थे। इस कारण वे 6 दिन क्वारैंटाइन में बिताएंगे। वहीं, स्टोक्स के पिता को ब्रेन कैंसर है। इस कारण वे उनका इलाज कराने के लिए क्राइस्टचर्च में हैं।

दोनों टीम के महंगे खिलाड़ी
सीएसके में कप्तान धोनी सबसे महंगे खिलाड़ी हैं। टीम उन्हें एक सीजन के 15 करोड़ रुपए देगी। उनके बाद टीम में केदार जाधव का नाम है, जिन्हें इस सीजन में 7.80 करोड़ रुपए मिलेंगे। वहीं, राजस्थान में स्मिथ 12.50 करोड़ और संजू सैमसन 8 करोड़ रुपए कीमत के साथ सबसे महंगे प्लेयर हैं।

आज जीती तो 3 टीमों के खिलाफ 15+ मैच जीतने वाली दूसरी टीम होगी सीएसके
तीन बार की चैम्पियन (2018, 2011, 2010) सीएसके यदि यह मैच जीत लेती है तो 3 टीमों के खिलाफ 15 से ज्यादा मैच जीतने वाली दूसरी टीम बन जाएगी। इसके पहले मुंबई इंडियंस ही ऐसा कर सकी है।

सीएसके का आईपीएल में 61.51% सक्सेस रेट
आईपीएल का पहला खिताब (2008) जीतने वाली राजस्थान रॉयल्स ने लीग में अब तक 147 मैच खेले, जिसमें 75 जीते और 70 हारे हैं। 2 मुकाबले बेनतीजा रहे। वहीं, इस सीजन का पहला मैच जीत चुकी सीएसके ने अब तक 166 में से 101 मैच जीते और 64 हारे हैं। एक मुकाबला बेनतीजा रहा है। रॉयल्स की जीत सक्सेस रेट 51.37% और सीएसके का सबसे ज्यादा 61.51% रहा।

0

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Unacademy Valuation | Coronavirus Positive Impact On India EdTech Companies Startups BYJU Unacademy Vedantu Latest Valuation | महामारी में बायजू सहित तीन ऑनलाइन एजुकेशन स्टार्टअप्स को मिली रफ्तार ; वैल्यूएशन में हुआ 34 हजार करोड़ रु. तक का इजाफा

Tue Sep 22 , 2020
Hindi News Business Unacademy Valuation | Coronavirus Positive Impact On India EdTech Companies Startups BYJU Unacademy Vedantu Latest Valuation नई दिल्ली19 मिनट पहले कॉपी लिंक कंपनियों के वैल्यूएशन में कोरोना महामारी के दौरान लगभग दोगुना इजाफा हुआ है भारत में एडटेक का मार्केट साइज लगभग 10 लाख करोड़ रुपए का […]

You May Like