Chris Gayle Corona Test Negative after Usain Bolt COVID 19 Test Positive Bolt Birthday Party Video News Updates Chris Gayle IPL 2020 Updates | गेल वायरस से संक्रमित उसैन बोल्ट की बर्थडे पार्टी में शामिल हुए थे, निगेटिव रिपोर्ट के बाद आईपीएल में पंजाब टीम से जुड़ेगे

  • Hindi News
  • Sports
  • Cricket
  • Chris Gayle Corona Test Negative After Usain Bolt COVID 19 Test Positive Bolt Birthday Party Video News Updates Chris Gayle IPL 2020 Updates

27 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

धावक उसैन बोल्ट (बाएं) ने 21 अगस्त को जमैका में बर्थडे पार्टी रखी थी। इसमें वेस्टइंडीज के क्रिकेटर क्रिस गेल (दाएं) भी शामिल हुए थे।

  • कोरोनावायरस के कारण आईपीएल 19 सितंबर से 10 नवंबर तक यूएई में होना है
  • वेस्टइंडीज के क्रिस गेल के नाम आईपीएल में सबसे ज्यादा 326 सिक्स का रिकॉर्ड दर्ज

वेस्टइंडीज के क्रिकेटर क्रिस गेल की कोरोनावायरस टेस्ट रिपोर्ट निगेटिव आई है। उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए यह जानकारी दी। गेल 21 अगस्त को दुनिया के सबसे तेज धावक उसैन बोल्ट की 34वीं बर्थडे पार्टी में शामिल हुए थे। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो जमैका में पार्टी के बोल्ट का टेस्ट पॉजिटिव आया है, जबकि खुद धावक इस बात को नकार दिया है।

क्रिस गेल इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में किंग्स इलेवन पंजाब की ओर से खेलते नजर आएंगे। कोरोना के कारण आईपीएल इस बार यूएई में 19 सितंबर से 10 नवंबर तक होना है।

पार्टी का वीडियो वायरल
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसके कैप्शन में लिखा- यह उसैन बोल्ट की बर्थडे पार्टी है। इसमें सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान नहीं रखा गया और न ही किसी ने मास्क पहना हुआ है। पार्टी में परिवार और दूसरे मेहमानों के साथ क्रिस गेल और इंग्लैंड के फुटबॉल क्लब मैनचेस्टर यूनाइटेड के खिलाड़ी रहीम स्टर्लिंग भी शामिल हुए थे।

बोल्ट के नाम वर्ल्ड रिकॉर्ड
11 बार के वर्ल्ड चैम्पियन बोल्ट ने 2017 में लंदन वर्ल्ड चैम्पियनशिप के बाद संन्यास ले लिया था। उन्होंने 2008 से 2016 तक लगातार 3 ओलिंपिक में 8 गोल्ड जीते हैं। बोल्ट ने 100 मीटर रेस 9.58 सेकंड और 200 मीटर रेस 19.19 सेकंड में पूरी की थी, यह वर्ल्ड रिकॉर्ड है।

क्रिस गेल के नाम है आईपीए में कई रिकॉर्ड
क्रिस गेल के नाम आईपीएल में कई बड़े रिकॉर्ड दर्ज हैं। 2013 में उन्होंने आईपीएल के एक मैच में 13 चौके और 17 छक्के की मदद से नाबाद 175 रन की पारी खेली थी। ये आईपीएल समेत टी-20 इतिहास का सबसे बड़ा निजी स्कोर है। उन्होंने आईपीएल के 125 मैच में सबसे ज्यादा 326 सिक्स लगाए हैं।

आईपीएल में गेल ने सबसे ज्यादा 6 शतक लगाए
आईपीएल के एक मैच में सबसे ज्यादा सिक्स लगाने का रिकॉर्ड भी गेल के नाम दर्ज है। उन्होंने 30 बॉल पर क्रिकेट इतिहास का सबसे तेज शतक भी लगाया है। वहीं आईपीएल में सबसे ज्यादा 6 शतक बनाने का रिकॉर्ड भी क्रिस गेल के नाम पर ही है।

0

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Along with developing skills in project management, web development and content writing, these internships will give opportunity for monthly earnings | प्रोजेक्ट मैनेजमेंट, वेब डवलपमेंट और कंटेंट राइटिंग में स्किल्स डेवलेप करने के साथ ही मंथली अर्निंग का मौका देंगी यह इंटर्नशिप्स

Tue Aug 25 , 2020
Hindi News Career Along With Developing Skills In Project Management, Web Development And Content Writing, These Internships Will Give Opportunity For Monthly Earnings 12 मिनट पहले कॉपी लिंक कोरोना की रोकथाम के लिए शर्तों के साथ हुए अनलॉक के चलते 31 अगस्त तक स्कूल-कॉलेज बंद है। वहीं, एक सितंबर को […]

You May Like