इंस्टाग्राम पर दोस्ती के बाद धमकी, तीन लाख फिरौती मांग रहा बदमाश

जोधपुर। शहर के भदवासिया स्थित द्वितीय तिलक नगर में रहने वाले एक व्यक्ति ने करीबन 8 माह पहले किसी शख्स से इंस्टाग्राम पर दोस्ती की। फिर सोशल चेट के साथ दोस्ती बढ़ गई। वीडियो कॉल के साथ ऑडियो कॉल होने लगे। अब शातिर ने इस व्यक्ति को परिवार को बबार्द करने की धमकी देने के साथ तीन लाख की फिरौती की मांग की है। महामंदिर पुलिस ने सोमवार रात को इस बारे में केस दर्ज कर जांच आरंभ की है। 

महामंदिर पुलिस ने बताया कि भदवासिया स्थित द्वितीय तिलक नगर निवासी महेंद्र पुत्र मनरूपराम सारण ने रिपोर्ट दी। इसमें बताया कि वह इंस्टाग्राम पर उसकी आईडी बनी है। इस आईडी पर करीबन 7-8 महिने पहले किसी शख्स ने फे्रंड रिक्वेस्ट भेजी। तब दोस्ती की गई। इसके बार वीडियो व ऑडियो कॉलिंग पर बातचीत हुई। 

मगर दो तीन दिन पहले उस शख्स ने परिवार को बबार्द करने की धमकी और 3 लाख रूपए मांगे। रुपये नहीं दिए जाने पर चेट को  सार्वजनिक करने के लिए धमकाया। एक सप्ताह में रुपयों का इंतजाम करने को कहा गया। पीड़ित की तरफ से महामंदिर पुलिस ने के स दर्ज कर अब जांच आरंभ की है। 

यह खबर भी पढ़े: IPL 2020/ आज राजस्थान और चेन्नई के बीच होगी भिड़ंत, जानिए कैसी रहेगी दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग IX

यह खबर भी पढ़े: Japan: शादी करने वाले जोड़ों को 4.25 लाख रुपये देगी सरकार, इस लक्ष्य को पूरा करने की हैं मंशा



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Public procurement: Govt's purchase from small businesses up 3-4% YoY; bought this much in FY21 so far

Tue Sep 22 , 2020
Encouraging government buying from small businesses is part of the government’s Vendor Development Programmes. (Express File Photo by Gopal Kateshiya) Ease of Doing Business for MSMEs: Public procurement from micro and small enterprises (MSEs) by Central Public Sector Enterprises (CPSEs) continued to grow yet marginally by 3-4 per cent year-on-year. […]