कासगंज। सोरों कोतवाली पुलिस को बड़ी सफलता प्राप्त हुई है। पुलिस ने पांच ऐसे शातिर चोरों को दबोचा है, जो वाहन चोरी के साथ-साथ इनवर्टर, बैटरी, सोलर प्लेट एवं ग्रामीण अंचल में पंपसेट आदि की चोरी करते थे। पुलिस ने पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके कब्जे से चार मोटरसाइकिलों सहित लाखों रुपए के चोरी चोरी का सामान बरामद किया है।
अपर पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रकाश वर्मा ने गुरुवार की दोपहर बताया है कि कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रिपुदमन सिंह अपने हमराह फोर्स के साथ गश्त पा थे। मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने कलेक्ट्रेट गेट के निकट स्थित चाय की दुकान के पास मौजूद पांच लोगों को दबोच लिया। पूछताछ में चारों ने अपना नाम नगला खंजी कोतवाली सोरो निवासी गिरिराज किशोर पुत्र सत्य प्रकाश, प्रहलादपुर थाना सोरों निवासी रिंकू पुर उर्फ लालता प्रसाद पुत्र यादराम, यही के निवासी सुनील पुत्र रोशनलाल, ठठेरपुर सोरो निवासी शैलेंद्र पुत्र नाथूराम, बरोदा सोरों निवासी शैलेंद्र पुत्र वीरपाल के रूप में की गई है। पुलिस ने इनके कब्जे से चोरी की चार मोटरसाइकिल, एक पंपसेट, एक जनरेटर, दो सोलर प्लेट, दो इनवर्टर बैटरी एवं चार तमंचा 315 बोर बरामद किए हैं। गिरफ्त में आए सभी आरोपितों को जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है।
यह खबर भी पढ़े: अमिताभ बच्चन ने कोरोना निगेटिव रिपोर्ट की खबर को किया खारिज, बोले-गलत, गैर-जिम्मेदार, फर्जी और झूठ
यह खबर भी पढ़े: स्वदेशी वैक्सीन ‘कोवैक्सिन’ का मानव ट्रायल 24 जुलाई से होगा शुरू