Coronavirus Covid 19 Cases Today In India Latest News Update: Spike Of 83347 Cases And 1085 Deaths Reported In Last 24 Hours – India Coronavirus Cases: देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 56 लाख के पार, एक दिन में सामने आए 83347 नए मामले

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली

Updated Wed, 23 Sep 2020 09:38 AM IST

पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर


कहीं भी, कभी भी।

*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!

ख़बर सुनें

भारत में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। हर दिन कोरोना के मामलों में इजाफा हो रहा है। बुधवार को देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 56 लाख को पार कर गई। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया है कि पिछले 24 घंटे में कोरोना के 83,347 नए मामले रिपोर्ट किए गए हैं। 

मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के कारण 1,085 लोगों ने जान गंवाई है। देश में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 56,46,011 है। इसमें से 9,68,377 सक्रिय मामले हैं और वर्तमान में इनका इलाज जारी है। 

 

आंकड़ों के मुताबिक, देश में 45,87,614 मरीज कोरोना से उबर चुके हैं और इलाज के बाद अस्पताल से घर लौटे हैं। वहीं, अब तक 90,020 लोगों की कोरोना के चलते मौत हुई है। 

भारत में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। हर दिन कोरोना के मामलों में इजाफा हो रहा है। बुधवार को देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 56 लाख को पार कर गई। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया है कि पिछले 24 घंटे में कोरोना के 83,347 नए मामले रिपोर्ट किए गए हैं। 

मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के कारण 1,085 लोगों ने जान गंवाई है। देश में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 56,46,011 है। इसमें से 9,68,377 सक्रिय मामले हैं और वर्तमान में इनका इलाज जारी है। 

 

आंकड़ों के मुताबिक, देश में 45,87,614 मरीज कोरोना से उबर चुके हैं और इलाज के बाद अस्पताल से घर लौटे हैं। वहीं, अब तक 90,020 लोगों की कोरोना के चलते मौत हुई है। 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

How Rey Kenobi May Have Changed Star Wars: Rise of Skywalker

Wed Sep 23 , 2020
Personally, I didn’t think it was necessary to have him come back, but it did bring the franchise completely full circle and add immense stakes for Rey and the Resistance. If Rey was a Kenobi, the franchise could have focused entirely on Rey vs. Kylo Ren as the rest of […]

You May Like