India China Border News | China Foreign Ministry Colonel Wu Qian Says India responsible for clash on Ladakh Galwan Valley LAC | चीन ने फिर भारत पर आरोप लगाया, कहा- झड़प के लिए भारत जिम्मेदार, उनके सैनिकों ने समझौते तोड़े और हमारी सीमा में घुस आए

  • चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता कर्नल वु क्यान ने कहा- भारतीय सैनिकों ने चीनी सैनिकों को उकसाया
  • चीनी विदेश मंत्रालय ने दावा किया- दोनों देशों के सैनिकों के बीच हिंसक झड़प चीन की सीमा में हुई

दैनिक भास्कर

Jun 25, 2020, 11:28 PM IST

नई दिल्ली/बीजिंग. चीन ने पूर्वी लद्दाख की गलवान घाटी में हुई हिंसक झड़प के लिए भारत को फिर से जिम्मेदार ठहराया। चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता कर्नल वु क्यान ने गुरुवार को कहा कि भारत के धोखा देने और उसके एकतरफा उकसावे की वजह से यह घटना घटी। भारतीय सैनिकों ने दोनों देशों के बीच हुए समझौते को तोड़ा। वे गलवान घाटी में एलएसी पार कर चीन की सीमा में घुस गए और सैनिकों को उकसाया। सब कुछ एलएसी के पार चीन की सीमा में हुआ।

15 जून की रात लद्दाख की गलवान घाटी में भारतीय चीनी सैनिकों के बीच झड़प हुई थी। इसमें भारतीय सेना के एक अफसर समेत 20 सैनिक शहीद हुए थे। चीन के कुछ सैनिक भी हताहत हुए लेकिन उसने अभी तक उनकी संख्या सामने नहीं आई है। हालांकि, कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में चीन के 43 सैनिकों के मारे जाने या घायल होने की बात कही गई है।

‘भारतीय सैनिकों ने बात कर रहे चीनी सैनिकों पर हमला किया’

क्यान ने दावा कि जब चीनी सैनिक सीमा विवाद सुलझाने के लिए बात कर रहे थे तो भारतीय सैनिकों और अफसरों ने अचानक हमला कर दिया। दोनों देशों के सैनिकों के बीच हाथापाई होने लगी। चीनी सैनिकों ने भी अपना बचाव किया। इसके बाद चीन और भारत ने सैन्य व कूटनीतिक स्तर पर बातचीत कर विवाद सुलझाने की कोशिश की है। पिछले सोमवार को दोनों देशों में सैन्य कमांडरों की बैठक भी हुई। 

‘टेलीकॉन्फ्रेंस पर दोनों देशों के रक्षा मंत्री बातचीत कर रहे’
क्यान ने कहा कि दोनों देशों के रक्षा मंत्री टेलीकॉन्फ्रेंस के जरिए बात कर रहे हैं। सीमाई क्षेत्रों में शांति और स्थिरता भारत और चीन दोनों के हित में है। चीन उम्मीद करता है कि भारत दोनों देशों के नेताओं के बीच बनी सहमति को निभाएगा। वह दोनों ओर से हुए समझौतों का सम्मान करेगा। भारत सीमा विवाद से जुड़े मसलों को बातचीत से हल करेगा और शांति कायम करने की कोशिश करेगा।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Tejashwi And Tej Pratap Visited To Met Sushant Singh Father Said Bihar Lost A Great Talent - सुशांत के पिता से मिलने पहुंचे तेजस्वी-तेजप्रताप, कहा- बिहार ने एक महान प्रतिभा को खो दिया

Fri Jun 26 , 2020
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, पटना Updated Thu, 25 Jun 2020 06:16 PM IST सुशांत सिंह राजपूत के परिवार से मिलने पहुंचे तेजस्वी और तेजप्रताप – फोटो : ANI पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर Free मेंकहीं भी, कभी भी। 70 वर्षों से करोड़ों पाठकों की पसंद ख़बर सुनें ख़बर सुनें दिवंगत अभिनेता […]

You May Like