ICSI CS 2020 Exams scheduled for June session postponed; now CS examinations will be held between August 18 to 28 | जून सेशन के लिए होने वाली परीक्षाएं टलीं, अब 18 से 28 अगस्त के बीच होंगी CS एग्जाम

  • ICSI की यह परीक्षाएं पहले 6 से 16 जुलाई के बीच की जानी थी आयोजित
  • फाउंडेशन प्रोग्राम, एग्जीक्यूटिव प्रोग्राम, प्रोफेशनल प्रोग्राम, पोस्ट मेंबरशिप क्वालिफिकेशन स्थगित

दैनिक भास्कर

Jun 14, 2020, 10:16 AM IST

इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरीज ऑफ इंडिया (ICSI) ने  जून 2020 सेशन की जुलाई में होने वाली परीक्षाओं को स्थगित कर दिया है। इसके बाद अब फाउंडेशन प्रोग्राम, एग्जीक्यूटिव प्रोग्राम, प्रोफेशनल प्रोग्राम, पोस्ट मेंबरशिप क्वालिफिकेशन परीक्षा निरस्त कर दी गई है। कोरोनावायरस महामारी के कारण मौजूदा हालात को देखते हुए इंस्टीट्यूट यह निर्णय लिया गया है। इस फैसले के बारे में संस्थान ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर एक नोटिफिकेशन जारी किया है।

अब 18 अगस्त से होंगी परीक्षाएं

जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक, अब यह परीक्षा 18 से 28 अगस्त के बीच आयोजित की जाएगी। इससे पहले, ICSI की यह परीक्षा 6 से 16 जुलाई के बीच आयोजित की जानी थी। लेकिन अब इसे स्थगित कर दिया गया है। परीक्षा की डेटशीट इंस्टीट्यूट की वेबसाइट www.icsi.edu पर उपलब्ध है। साथ ही संस्थान ने नियमित अपडेट के लिए उम्मीदवारों को  वेबसाइट पर विबिट करते रहने की सलाह ही है। 

18 से 28 अगस्त के बीच होने वाली परीक्षा की नई डेटशीट



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Poverty was such that he had to give up his studies, but kept on persisting, completed his degree from IIT and became a scientist | गरीबी ऐसी कि पढ़ाई तक छोड़नी पड़ी, लेकिन डटा रहा, आईआईटी से डिग्री पूरी कर बना वैज्ञानिक

Mon Jun 15 , 2020
दैनिक भास्कर Jun 14, 2020, 09:58 AM IST अंकित का परिवार बिहार के एक छोटे से शहर जमुई में रहता था। पिता प्रदीप लाट ज्यादा पढ़े-लिखे नहीं थे, न ही रोजगार का कोई स्थायी जरिया था। कभी कभार थोड़े कपड़े बेच लिया करते थे। इससे किसी तरह परिवार का गुजारा […]

You May Like