प्रेम प्रसंग में महिला की गला काटकर हत्या, मौके पर हुई मौत, प्रेमी अस्पताल में भर्ती

अलवर। सदर थाना क्षेत्र के विज्ञान नगर के समीप शुक्रवार को प्रेम प्रसंग के चलते प्रेमी ने पहले प्रेमिका का चाकू से गला काटा उसके बाद अपना गला काट लिया। घटना में प्रेमिका की मौके पर मौत हो गई, जबकि प्रेमी घायल है। जिसे पुलिस ने उपचार के लिए सामान्य चिकित्सालय में भर्ती कराया है। जबकि मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल के मोर्चरी कक्ष में रखवाया है। घटना की सूचना के बाद ग्रामीण एएसपी, सीओ सहित थाना पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों से घटना की जानकारी ली। 

थाना अधिकारी रामनिवास मीणा ने बताया कि धोली दूब निवासी 30 वर्षीय ताऊ देवी पत्नी सरदारा बंजारा घर से मजदूरी करने के लिए टिफिन लेकर निकली थी। उसका पति भी जटियाना मजदूरी करने गया था। लेकिन इस दौरान वह मजदूरी करने नहीं पहुंची। उससे पहले ही रास्ते मे विज्ञान नगर के समीप मुकेश पुत्र हीरालाल जाटव मिल गया। जिसका इनके घर पहले से ही आना जाना बताया जा रहा है। 

मुकेश ने चाकू से महिला का गला काट दिया। महिला के घायल होने के बाद अपना गला भी काट लिया। तभी आस पास के लोगों ने देख लिया और पुलिस को सूचना दी। प्रथम दृष्टि यह प्रेम प्रसंग का मामला माना जा रहा है। मृतका और घायल मुकेश एक जगह ही काम किया करते थे। मुकेश मिस्त्री था जबकि महिला मजदूरी करती थी। मृतका के तीन बच्चे हैं।

यह खबर भी पढ़े: टिकटॉक स्टार सिया के खुदकुशी से सुशांत सिंह राजपूत की यादें हुई ताजा

यह खबर भी पढ़े: फ़ेयर एंड लवली: यूनिलीवर कंपनी की बड़ी घोषणा, अब विज्ञापन में नहीं होगा गोरेपन का ज़िक्र



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Ross Taylor would not mind teams sharing the 50-over World Cup trophy in the rare case of a tie as he strongly believes that Super Over is not necessary in the One-day format | रॉस टेलर ने कहा- वनडे में सुपर ओवर नहीं होना चाहिए, फाइनल टाई होने पर दोनों टीमें ट्रॉफी शेयर करें

Fri Jun 26 , 2020
रॉस टेलर ने कहा- मैं अभी भी वनडे में सुपर ओवर के नियम से सहमत नहीं हूं इंग्लैंड-न्यूजीलैंड के बीच 2019 वर्ल्ड कप का फाइनल और सुपर ओवर दोनों टाई रहे थे, इसके बाद बाउंड्री काउंट रूल से इंग्लैंड चैम्पियन बना दैनिक भास्कर Jun 26, 2020, 01:43 PM IST न्यूजीलैंड […]