बिश्वनाथ । बिश्वनाथ जिले की एक अदालत ने सोमवार को नाबालिग लड़की से दुष्कर्म और उसकी हत्या के दोषी को मौत की सजा सुनाई है।
वर्ष 2018 में बिश्वनाथ जिला के डिकोरई में 05 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म और हत्या का मामला सामने आया था। पुलिस ने इस मामले में मंगल पाइक को गिरफ्तार किया गया था। न्यायालय में पेश सबूतों और गवाहों की रोशनी में बिश्वनाथ अतिरिक्त जिला सत्र और न्यायाधीश अदालत ने सोमवार को पाइक को दोषी करार देते हुए मौत की सजा सुनाई है। इस फैसले का स्थानीय निवासियों ने स्वागत किया है।
यह खबर भी पढ़े: देश की तकदीर-तस्वीर बदल सकते हैं कृषि के स्नातक : नरेंद्र सिंह तोमर