- Hindi News
- Career
- NEET UG 2020| National Testing Agency Re opened The Correction Window For The Examination Held On September 13, Candidates Can Make The Correction Till September 30.
एक घंटा पहले
- कॉपी लिंक

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने 13 सितंबर को आयोजित हुए NEET UG 2020 में शामिल होने वाले कैंडिडेट्स के लिए एप्लीकेशन फॉर्म में सुधार के लिए करेक्शन विंडो दोबारा ओपन कर दी है। इस बारे में एजेंसी ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर नोटिफिकेशन जारी कर जानकारी दी है। परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवार 30 सितंबर, 2020 शाम 5 बजे तक ntaneet.nic.in पर ऑनलाइन सुधार कर सकते हैं। हालांकि, फीस सबमिशन (यदि लागू हो) 30 सितंबर रात 11.50 बजे तक कर सकते हैं।
ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म के इन कैटेगरी में कर सकते हैं करेक्शन:
- माता का नाम
- पिता का नाम
- लिंग
- वर्ग
- दिव्यांग व्यक्ति
- स्टेट ऑफ कोड एलिजिबिलिटी
- नेशनेलिटी
महामारी के कारण दिया एक और मौका
एजेंसी की तरफ से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक कोरोना महामारी के कारण हुई परेशानी के चलते एप्लीकेशन फॉर्म में सुधार नहीं कर पाएं कैंडिडेट्स को एजेंसी एक बार फिर से सुधार करने की सुविधा दे रही है। इसके अलावा किसी तरफ की जानकारी और अपडेट्स के लिए कैंडिडेट्स NEET की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं। साथ ही एजेंसी ने 8700028512, 8178359845, 9650173668, 9599676953, 8882356803 हेल्पलाइन नंबर की जारी किए हैं।
0