- Hindi News
- Local
- Rajasthan
- Ajmer
- Less Than 2 Years After Vacancy, Trend In Exam; Out Of The 5 Papers Conducted So Far, Only About 30 Percent Candidates Were Included.
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
अजमेर3 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

RPSC की ओर से सम्भाग मुख्यालयों पर आयोजित की जा रही परीक्षा
- 1 लाख 20 हजार 541 अभ्यर्थियों ने किए आवेदन, 26 फरवरी तक होंगे एक्जाम
राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से सहायक वन संरक्षक एवं फाॅरेस्ट रेंज आफिसर ग्रेड-फर्स्ट (वन विभाग) प्रतियोगी परीक्षा-2018 में अभ्यर्थियों की उपस्थिति तीस प्रतिशत के करीब ही है। राज्य के समस्त संभागीय जिला मुख्यालयों पर 18 फरवरी से अब तक पांच पेपर आयोजित हो चुके और माना जा रहा है कि वैकेन्सी के दो साल बाद हो रही परीक्षा के कारण उपस्थिति कम है।
आयोग द्वारा कुल 204 पदों पर भर्ती के लिए इस परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। इनमें ACF के 99 और वन रेंज ऑफिसर ग्रेड फर्स्ट के 105 पद शामिल हैं। इन पदों के लिए आयोग को प्रदेश भर से 1 लाख 20 हजार 541 आवेदन मिले थे। यह परीक्षा 18 फरवरी से शुरू हुई और 26 फरवरी 2021 तक आयोजित की जाएगी। 21 फरवरी को रविवार के चलते परीक्षा का आयोजन नहीं होगा।
पांच पेपरों में ऐसे रही उपस्थति
18 फरवरी को पहली पारी में सामान्य ज्ञान परीक्षा हुई, इसमें 1 लाख 20 हजार 541 अभ्यर्थी शामिल थे, लेकिन आए 35 हजार 929 यानि 29.81 प्रतिशत उपस्थिति रही। दूसरी पारी में सामान्य अग्रेजी की परीक्षा में भी सभी अभ्यर्थी बुलाए गए लेकिन आए 35 हजार 574 यानि 29.51 प्रतिशत उपस्थिति रही। इसी प्रकार 19 फरवरी को पहली पारी में पर्यावरण विज्ञान विषय की परीक्षा हुई इसमें 33.01 प्रतिशत उपस्थिति रही। इसी प्रकार दूसरी पारी में सांख्यिकी व गणित की परीक्षा हुई। सांख्यिकी में 23.85 तथा गणित में 23.49 प्रतिशत अभ्यर्थी ही उपिस्थत हुए।
तीन घंटे का समय, दो पारी
- अभ्यर्थियों को प्रश्न पत्र हल करने के लिए 3 घंटे का समय दिया जा रहा है और दो पारियों में अलग-अलग पेपर हो रहे है।
- पहली पारी का समय सुबह 9 से 12 बजे तक और दूसरी पारी का समय दोपहर 2 से शाम 5 बजे तक रखा गया है।
आगामी परीक्षाएं….
- 20 फरवरी-पहली पारी में जीव विज्ञान और दूसरी पारी में वनस्पति शास्त्र का पेपर
- 22 फरवरी-पहली पारी में भौतिक विज्ञान और दूसरी पारी में कृषि, कृषि इंजीनियरिंग व वेटरनरी साइंस के पेपर होगा।
- 23 फरवरी-पहली पारी में कंप्यूटर एप्लीकेशन/साइंस व कंप्यूटर इंजीनियरिंग के पेपर दूसरी पारी में इलेक्ट्रीकल इंजीनियरिंग व इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग के पेपर होंगे।
- 24 फरवरी-पहली पारी में रसायन विज्ञान व केमिकल इंजीनियरिंग तथा दूसरी पारी में सिविल इंजीनियरिंग के पेपर होंगे
- 25 फरवरी- को पहली पारी में बागवानी और दूसरी पारी में वानिकी के पेपर होंगे
- 26 फरवरी -पहली पारी में भूगर्भ शास्त्र और दूसरी पारी में मैकेनिकल इंजीनियरिंग का पेपर होगा।