- गांव में अवैध शराब की बिक्री से माहौल खराब होता देख जवान ने विरोध किया था
- विरोध करने पर शराब कारोबारियों ने जवान की जमकर पिटाई कर दी
दैनिक भास्कर
Jun 26, 2020, 02:51 PM IST
छपरा. बिहार के छपरा जिले में अवैध शराब बिक्री का विरोध करने वाले एक सैनिक की अपराधियों ने जमकर पिटाई कर दी। उसे गंभीर हालत में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों ने उसे सदर अस्पताल रेफर कर दिया है। जवान त्रिभुवन तिवारी के बेटा अमित तिवारी है।
जवान ने बताया कि वह अपनी दादी के श्राद्ध में शामिल होने छुट्टी लेकर गांव आया था। अगले हफ्ते कोलकाता लौटना है। गांव में अवैध शराब की बिक्री से माहौल खराब हो रहा था। जब उसने इसका विरोध किया तब शराब कारोबारी मारपीट पर उतर आए और पीट-पीटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। सिपाही ने मशरक थाने में आवेदन दिया है जिसमें बीरबल प्रसाद, प्रदीप कुमार और कामेश्वर प्रसाद को आरोपी बनाया है। पुलिस का कहना है कि तीनों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है।