Female voting percentage better than Male in Bihar Election 2020 | बिहार चुनाव में महिला वोटर्स ने पुरुषों को फिर पछाड़ा, 2010 से ही हर बार कर रही ज्यादा वोटिंग

पटना3 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

प्रतीकात्मक तस्वीर

  • बिहार में 2010 से अबतक हुए हर चुनाव में महिलाएं रहीं हैं आगे
  • 2015 विधानसभा चुनाव की तुलना में कुल वोटिंग प्रतिशत भी बढ़ा

बिहार चुनाव के नतीजे एक बार फिर महिलाएं ही तय करेंगी, क्योंकि एक बार फिर महिलाओं ने वोट करने में पुरुषों को पीछे छोड़ दिया है। चुनाव आयोग की जारी फाइनल रिपोर्ट के मुताबिक पिछले चुनाव की तरह ही इस बार भी महिलाओं ने पुरुष वोटरों की तुलना में लगभग 5 फीसदी ज्यादा मतदान किया है। आंकड़ों के मुताबिक 2020 चुनाव में महिलाओं ने 59.69 जबकि पुरूषों ने 54.68 प्रतिशत मतदान किया है। तीन चरणों में हुए इस चुनाव के दूसरे चरण से ही महिलाओं का वोटिंग प्रतिशत लगातार आगे रहा। हालांकि शुरूआती चरण में महिलाओं के मतदान में थोड़ी कमी दिखाई दी लेकिन बाकी दो में वे आगे हो गई हैं।

2010 से अबतक हर चुनाव में महिलाएं रहीं हैं आगे

महिलाओं के वोटिंग प्रतिशत में इजाफा 2010 के विधानसभा चुनाव से ही दिखाई देता है। 2010 के विधानसभा चुनाव में महिलाओं ने पुरुषों की तुलना में 3 फीसदी ज्यादा मतदान किया था। इसके बाद 2015 के चुनाव में महिलाओं ने करीब 7 फीसदी ज्यादा मतदान किया था। 2019 के लोकसभा चुनाव में भी यही ट्रेंड रहा और पुरूषों की तुलना में महिलाओं ने 6 फीसदी ज्यादा मतदान किया। इस बार भी महिलाओं ने पुरुषों की तुलना में लगभग 5 फीसदी अधिक मतदान किया है।

पहले चरण में नक्सल प्रभावित जिलों में महिलाएं थी वोटिंग में आगे

इस चुनाव की सबसे खास बात रही कि नक्सल प्रभावित जिलों में भी महिलाओं ने वोटिंग का झंडा गाड़ दिया है। जमुई और बांका जैसे जिलों में महिलाओं ने पुरुषों से आगे बढ़कर 60 फीसदी से भी अधिक मतदान किया था। बांका जिले में महिलाओं ने पुरूषों से करीब 3 फीसदी अधिक वोटिंग की है। वहीं इन जिलों के लगभग सभी विधानसभा क्षेत्रों में पुरूषों की तुलना में महिलाओं ने अधिक वोटिंग की है। बांका के 4 में 4, जमुई के 4 में 3 विधानसभा में महिलाओं ने पुरुषों की तुलना में अधिक वोटिंग की है।

पिछले विधानसभा चुनाव की तुलना में ज्यादा हुआ मतदान

सिर्फ महिलाओं के वोटिंग प्रतिशत में ही नहीं, कुल वोटिंग प्रतिशत में भी 2015 विधानसभा चुनाव की तुलना में इजाफा दिखाई दे रहा है। 2015 के चुनाव में कुल वोटिंग प्रतिशत 56.66 रहा था जबकि 2020 चुनाव में कुल 57.05 फीसदी मतदान हुआ है। हालांकि लोकसभा चुनाव 2019 की तुलना में 2020 में हुई कुल वोटिंग में थोड़ी गिरावट आई है। लोकसभा चुनाव में 57.33 फीसदी मतदान हुआ था।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

How Gwyneth Paltrow Really Feels About Her Ex’s New Partner Dakota Johnson

Tue Nov 10 , 2020
Chris Martin and Dakota Johnson started dating in October 2017, and Johnson and Gwyneth Paltrow’s friendship sparked the following year. Both women attended Ellen DeGeneres’ birthday party in February 2018, with Johnson coming as Martin’s plus one. While it’s unclear if Johnson and Paltrow interacted during that event, they most […]

You May Like