football Liverpool crowned Premier League champions their first league title in 30 years | लिवरपूल 30 साल बाद चैम्पियन बना, 19 बार खिताब जीतने वाला दूसरा क्लब; मैनचेस्टर यूनाइटेड 20 ट्रॉफी के साथ टॉप पर

  • लीग में चेल्सी ने मैनचेस्टर सिटी को 2-1 से हराया, पॉइंट्स के आधार पर लिवरपूल का खिताब पक्का हुआ
  • इंग्लिश फुटबॉल लीग 1888 में शुरू हुई, 1892 में नाम बदलकर फुटबॉल लीग फर्स्ट डिविजन हुआ
  • 1992 में फिर नाम बदलकर इंग्लिश प्रीमियर लीग किया, लिवरपूल ने पिछला खिताब 1990 में जीता था

दैनिक भास्कर

Jun 26, 2020, 01:26 PM IST

लंदन. इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) में लिवरपूल ने गुरुवार को खिताब जीत लिया। इंग्लैंड की इस फुटबॉल लीग में 30 साल बाद लिवरपूल का चैम्पियन बनने का सपना पूरा हुआ है। 132 साल के इतिहास में मैनचेस्टर यूनाइटेड (20) के बाद लिवरपूल (19) के पास ही सबसे ज्यादा लीग खिताब हैं।

कोरोनावायरस के कारण मार्च में प्रीमियर लीग रोक दी गई थी। 3 महीने के इंतजार के बाद यह 17 जून से फिर शुरू हुई। वहीं, लिवरपूल के चैम्पियन बनने का रास्ता गुरुवार रात को खेले गए चेल्सी और मैनचेस्टर सिटी के मैच से हुआ।

चेल्सी ने मैनचेस्टर सिटी को 2-1 से हराया

चेल्सी ने मैनचेस्टर सिटी को 2-1 से हरा दिया। पॉइंट टेबल में लिवरपूल 86 अंक के साथ टॉप पर काबिज है। दूसरे नंबर की सिटी के 63 पॉइंट हैं। लीग में सिटी अब लिवरपूल की बराबरी नहीं कर सकती है, क्योंकि उसके 7 मैच बाकी हैं। इस लिहाज से लिवरपूल का खिताब पक्का हो गया है। मार्च में लीग रोकी गई तो लिवरपूल दूसरे नंबर की मैनचेस्टर सिटी से 25 प्वॉइंट आगे था।

टीम मैच जीते हारे ड्रॉ पॉइंट
लिवरपूल 31 28 1 2 86
मैनचेस्टर सिटी 31 20 8 3 63
लिसेस्टर सिटी 31 16 8 7 55
चेल्सी 31 16 9 6 54
मैनचेस्टर यूनाइटेड 31 13 8 10 49

तीन बार लीग का नाम बदला गया
इंग्लिश फुटबॉल लीग की शुरुआत 1888 में हुई थी। इसके बाद 1892 में नाम बदलकर फुटबॉल लीग फर्स्ट डिविजन कर दिया गया। इस दौरान लिवरपूल 18 बार खिताब जीत चुका था। इसके बाद 1992 में फिर नाम बदलकर इंग्लिश प्रीमियर लीग किया गया।

लिवरपूल ने पिछला खिताब 1990 में जीता था

1990 के बाद पहली बार लिवरपूल को यह खिताब मिला। खास बात ये है कि यह उपलब्धि उसे तब मिली जब टीम खिताबी मुकाबले के लिए मैदान पर भी नहीं उतरी। कोरोना संकट के कारण लिवरपूल के फैंस खुलकर जीत का जश्न नहीं मना पाए।

प्रीमियर लीग में पहली बार जून में मिला चैम्पियन

इंग्लिश प्रीमियर लीग की 1888 में शुरुआत के बाद यह पहला मौका है, जब कोई टीम 7 मैच बाकी रहते हुए चैम्पियन बन गई। मैनचेस्टर यूनाइटेड ने 2000-01 में और मैनचेस्टर सिटी ने 2017-18 में 5-5 मैच बाकी रहते ही टाइटल अपने नाम कर लिया था। इसके अलावा पहली बार कोई भी टीम जून में चैम्पियन नहीं बनी थी।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Maharashtra government cancels final year examinations in the state, marks to be given on the basis of previous semester marks | महाराष्ट्र सरकार ने राज्य में रद्द की फाइनल ईयर की परीक्षाएं, पिछले सेमेस्टर के अंकों के आधार पर दिए जाएंगे मार्क्स

Fri Jun 26 , 2020
14 विश्वविद्यालयों के प्रोफेशनल और नॉन- प्रोफेशनल कोर्सेज की सभी परीक्षाएं रद्द सरकार के फैसले का राज्य के 10 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स पर पड़ेगा असर दैनिक भास्कर Jun 26, 2020, 03:47 PM IST महाराष्ट्र में कोरोना के तेजी से बढ़ रहे मामलों को देखते हुए सरकार ने विश्वविद्यालयों की […]

You May Like