Virat Kohli Sunil Gavaskar | IPL 2020 KXIP Vs RCB: Sunil Gavaskar Controversial Comment on Virat Kohli, Anushka Sharma | गावस्कर ने विराट और अनुष्का पर आपत्तिजनक टिप्पणी की, सोशल मीडिया यूजर्स बोले- एक महान क्रिकेटर की घटिया हरकत

  • Hindi News
  • Sports
  • Cricket
  • Virat Kohli Sunil Gavaskar | IPL 2020 KXIP Vs RCB: Sunil Gavaskar Controversial Comment On Virat Kohli, Anushka Sharma

दुबईएक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक

किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ विराट कोहली कप्तानी, बैटिंग और फील्डिंग यानी तीनों मोर्चों पर नाकाम साबित हुए। (फाइल)

  • लिटिल मास्टर के नाम से मशहूर गावस्कर ने कमेंट्री के दौरान विराट और अनुष्का के बारे में टिप्पणी की
  • गुरुवार रात खेले गए मैच में आरसीबी को किंग्स इलेवन पंजाब के हाथों बड़ी हार का सामना करना पड़ा था

गुरुवार रात आईपीएल मैच में कमेंट्री के दौरान सुनील गावस्कर ने विराट कोहली और अनुष्का शर्मा के निजी जिंदगी को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की। सोशल मीडिया पर यूजर्स ने इसका विरोध किया। कुछ लोगों ने कहा कि गावस्कर जैसे महान बल्लेबाज से इस तरह के शब्दों और भाषा की उम्मीद नहीं की जा सकती। गावस्कर ने विराट और अनुष्का पर कमेंट रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और किंग्स इलेवन पंजाब के मैच के दौरान किया। गावस्कर के बयान को यहां लिखा नहीं जा सकता।

विराट फ्लॉप रहे थे
आरसीबी के कप्तान विराट किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ सभी मोर्चों पर नाकाम रहे। फील्डिंग के दौरान उन्होंने लोकेश राहुल के दो कैच छोड़े। राहुल ने 132 रन बना दिए। बाद में आरसीबी अकेले राहुल के बराबर भी स्कोर नहीं कर सकी। विराट की बैटिंग और कप्तानी पर भी सवाल उठे। उन्होंने जोश फिलिप जैसे युवा बल्लेबाज को खुद से ऊपर से बल्लेबाजी करने भेजा। फिलिप कुछ खास नहीं कर सके। इसके बाद बैटिंग करने आए कोहली पांच गेंद पर सिर्फ एक रन बना पाए।

विराट के फैन्स नाराज
गावस्कर की टिप्पणी विराट के फैन्स को नागवार गुजरी। वे इससे नाराज हो गए। सोशल मीडिया पर उन्होंने गुस्सा जाहिर किया। कुछ फैन्स ने बीसीसीआई से गावस्कर को कमेंट्री पैनल से हटाने की मांग की।

एक फैन ने कहा- गावस्कर जैसे लीजेंड अगर कमेंट्री के दौरान अनुष्का और विराट के निजी जीवन पर टिप्पणी करते हैं तो यह घटिया हरकत है। एक अन्य फैन ने कहा- यह बेहद शर्मनाक है। एक खिलाड़ी के जीवन में अच्छे और बुरे दौर आते रहते हैं। विराट के लिए गुरुवार का मैच अच्छा साबित नहीं हुआ।

गावस्कर के बयान के खिलाफ लोगों ने इस तरह गुस्सा जाहिर किया।

गावस्कर के बयान के खिलाफ लोगों ने इस तरह गुस्सा जाहिर किया।

आप सम्मान खो चुके हैं
विराट के फैन्स ही क्यों कुछ सामान्य क्रिकेट प्रशंसकों ने भी गावस्कर के बयान को गैर जिम्मेदाराना बताया। एक यूजर ने कहा- गावस्कर साहब आप हमारी नजरों में गिर चुके हैं, सम्मान खो चुके हैं। यह बयान बयान आपकी मानसिकता का परिचय देने के लिए काफी है। एक अन्य यूजर ने कहा- गावस्कर को अपने बयान के लिए माफी मांगनी चाहिए।

कुछ फैन्स ने कहा कि उनके मन में अब गावस्कर के लिए सम्मान खत्म हो गया।

कुछ फैन्स ने कहा कि उनके मन में अब गावस्कर के लिए सम्मान खत्म हो गया।

0

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

MPSOS 2020 updates| Results of 10th-12th examination released under 'ruk jana nhi' scheme, MP board was held the exams for unsuccessful students in 10th-12th examination | ‘रुक जाना नहीं’ योजना के तहत 10वीं-12वीं परीक्षा का रिजल्ट जारी, MP बोर्ड की परीक्षा में असफल स्टूडेंट्स के लिए आयोजित हुई थी परीक्षा

Fri Sep 25 , 2020
Hindi News Career MPSOS 2020 Updates| Results Of 10th 12th Examination Released Under ‘ruk Jana Nhi’ Scheme, MP Board Was Held The Exams For Unsuccessful Students In 10th 12th Examination 43 मिनट पहले कॉपी लिंक मध्य प्रदेश स्टेट ओपन स्कूल एजुकेशन बोर्ड (MPSOS) ने राज्य के ‘रुक जाना नहीं’ योजना […]

You May Like