Second Corona report of Bangladesh T20 captain also positive; Won’t play in PCL | बांग्लादेश टी-20 के कप्तान की दूसरी कोरोना रिपोर्ट भी पॉजिटिव; पीसीएल में नहीं खेल पाएंगे

ढाका20 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

महमूदुल्लाह मुल्तान सुल्तान्स ने मोइन अली की जगह पर पीएसएल के लिए शामिल किया था। महमूदुल्लाह 9 नवंबर को पाकिस्तान के लिए रवाना होना था। दूसरी रिपोर्ट भी पॉजिटीव रहा।

बांग्लादेश टी-20 टीम के कप्तान महमूदुल्लाह कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। वह पाकिस्तान प्रीमियर लीग (पीएसएल) में नहीं खेल पाएंगे। पीएसएल के बचे हुए मैच 14 नवंबर से खेला जाना है। उन्हें मुल्तान सुल्तान्स ने मोइन अली की जगह पर प्ले ऑफ के लिए शामिल किया था। उनके अलावा तमीम इकबाल को क्रिस लिन की जगह पर शामिल किया गया था। दोनों खिलाड़ियों को 9 नवंबर को पाकिस्तान के लिए रवाना होना था।

महमूदुल्लाह के दो टेस्ट पॉजिटिव आए

महमूदुल्लाह कोरोना रिपोर्ट 6 नवंबर को पॉजिटिव आया था। उसके बाद से वह घर पर ही सेल्फ आईसोलेट हो गए हैं। महमूदुल्लाह ने क्रिकेट वेबसाइट ईएसपीएन क्रिक इंफो से कहा, “ मुझे न तो फीवर ही है और न ही कोरोना के अन्य लक्षण दिख रहे हैं।एक दिन पहले दूसरी कोरोना रिपोर्ट भी पाॅजिटीव आया है। मैं अलग कमरे में आराम कर रहा हूं। मैं वाइफ और बच्चों को लेकर थोड़ा परेशान हूं। मैं सभी से निवेदन करता हूं कि मेरे जल्दी स्वस्थ और मेरे परिवार की सलामती के लिए दुआ करें।”

बंगबंधु टी20 के लिए लिस्ट में महमूदुल्लाह शामिल है

मैं पीएसएल में नहीं खेल पाने से निराश हूं। यह प्रफेशनल टूर्नामेंट है। यहां पर कुछ मैच खेलने के लिए मेरे पास अच्छे मौके थे। मैं जल्दी ठीक हो कर बंगबंधु टी-20 कप में खेलना चाहता हूं।”महमूदुल्लाह सितंबर से बीसीबी के कैंप में है और वह इंडिविजुअल भी ट्रेनिंग कर रहे हैं। उनकी टीम ने पिछले महीने बीसीबी प्रेसिडेंट कैंप को जीतने में सफल हुई। इस महीने होने वाले बंगबंधु टी-20 कप टूर्नामेंट उनका नाम ग्रेड ए प्लेयर्स लिस्ट में शामिल है। बंग्लादेश के कई क्रिकेटर पहले भी कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं

महमूदुल्लाह से पहले बांग्लादेश के अबु जायेद, सैफ हुसैन और मुशरफे मुर्तजा भी कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं। इसके अलावा अंडर-19 के कोचिंग स्टाफ और कुछ खिलाड़ी भी कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

US elections: How Jeff Bezos, Bill Gates, Sheryl Sandberg, other tech leaders reacted to Biden-Harris win

Sun Nov 8 , 2020
Silicon Valley leaders and global technology CEOs took to social media to congratulate President-elect Joe Biden and Vice President-elect Kamala Harris on their election victories. Biden, who is set to become the 46th President of the United States of America, and Indian-origin Kamala Harris have already updated their Twitter profiles […]

You May Like