Indian Chess Player R Vaishali FIDE chess.com Speed Chess Championships Koneru Hampi News Updates | 19 साल की वैशाली सेमीफाइनल में पहुंची, मंगोलिया की मुंखजुल को हराया; कोनेरू हंपी पहले राउंड में ही बाहर

  • वर्ल्ड रैपिड चैम्पियन हंपी को वियतनाम की थाओ नगुयेन फाम ने 4.5-5.5 हराया
  • वैशाली ने पहले राउंड में पूर्व वर्ल्ड चैम्पियन एंताओनेता स्टेफानोवा को हराया था

दैनिक भास्कर

Jun 26, 2020, 06:27 PM IST

भारतीय ग्रैंडमास्टर आर वैशाली (19) ने गुरुवार को फीडे चेस.कॉम महिला स्पीड चेस चैम्पियनशिप के सेमीफाइनल में जगह बना ली है। चैम्पियनशिप के पहले लेग में वैशाली ने मंगोलिया की इंटरनेशनल मास्टर मुंखजुल तुरमुंख को हराया। हालांकि, भारत की दिग्गज शतरंज खिलाड़ी कोनेरू हंपी पहले ही राउंड में बाहर हो गई हैं।

इससे पहले वैशाली ने पहले राउंड में पूर्व वर्ल्ड चैम्पियन एंताओनेता स्टेफानोवा को हराया था। भारतीय यूवा ग्रैंडमास्टर ने बुल्गारिया की चैम्पियन के खिलाफ 6-5 से मुश्किल मुकाबला जीता था। वैशाली का सेमीफाइनल यूक्रेन की अन्ना उशेनिना से होगा। 

इंटरनेट की वजह से हारीं कोनेरू हंपी
वहीं, वर्ल्ड चैम्पियन हंपी को वियतनाम की थाओ नगुयेन फाम ने 4.5-5.5 हराया। इन दोनों खिलाड़ियों के बीच हमेशा कड़ी टक्कर रही है। हंपी ने कहा, ‘‘एक घंटे तक मैंने मैच में 5.5-2.5 की विजयी बढ़त बना ली थी। तभी इंटरनेट में दिक्कत आने लगी और मैंने काफी समय इसी में गंवा दिया। इसके बाद मैच नियम के मुताबिक बराबर आ गया था।’’

20 जुलाई को होगा सुपर फाइनल
चैम्पियनशिप को चार लेग के साथ खेला जा रहा है। इसमें दुनियाभर के 21 खिलाड़ी शामिल हुए हैं। हर एक खिलाड़ी को तीन लेग खेलना होगा। तीनों लेग के बाद सबसे ज्यादा पॉइंट वाले दो खिलाड़ियों के बीच 20 जुलाई को सुपर फाइनल खेला जाएगा।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

UPMSP, Uttar Pradesh Board 10th 12th Exam 2020 results | Uttar Pradesh Board 10th 12th Exam result 2020 News Updates | Uttar Pradesh Board 10th 12th latest updates | शनिवार दोपहर 12.30 बजे घोषित होंगे 10वीं-12वीं के नतीजे, शिक्षा मंत्री दिनेश शर्मा प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए करेंगे ऐलान

Fri Jun 26 , 2020
इस साल 10वीं- 12वीं की परीक्षाएं 18 फरवरी से लेकर 6 मार्च तक की गई आयोजित परीक्षा के लिए रजिस्टर्ड 56,11,072 स्टूडेंट्स में से 4,80,591 स्टूडेंट्स ने छोड़ी परीक्षा दैनिक भास्कर Jun 26, 2020, 07:05 PM IST उत्तर प्रदेश बोर्ड के 10वीं-12वीं के परीक्षा परिणाम कल यानी 27 जून दोपहर 12.30 […]

You May Like