- Hindi News
- National
- Deepika Padukone: Latest Breaking News On Bollywood Drug Row | Ncb To Question Rakul Preet Singh Deepika Padukone Manager Karishma Prakash Today
मुंबई6 मिनट पहले
रकुलप्रीत करीब 10.30 बजे NCB के ऑफिस पहुंचीं थीं। उन पर ड्रग्स लेने के आरोप हैं।
- दीपिका और उनकी मैनेजर की वॉट्सऐप चैट में ड्रग्स की बात सामने आई है
- सारा अली खान, श्रद्धा कपूर और दीपिका से NCB कल पूछताछ करेगा
सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद बॉलीवुड में ड्रग्स की जांच कर रहा नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) एक्ट्रेस रकुलप्रीत सिंह से आज करीब 4 घंटे पूछताछ की। वे करीब 10.30 बजे NCB के ऑफिस पहुंची थीं और करीब 2.30 बजे वहां से निकलीं। दीपिका पादुकोण की मैनेजर करिश्मा प्रकाश से पूछताछ जारी है।

करिश्मा करीब 11 बजे NCB ऑफिस पहुंचीं।
NCB ने आज करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शन के डायरेक्टर क्षितिज रवि प्रसाद के घर छापा भी मारा। उनके घर से गांजा बरामद हुआ है, हालांकि इसकी मात्रा काफी कम है। प्रसाद से भी पूछताछ चल रही है।
अपडेट्स
- धर्मा प्रोडक्शन के असिस्टेंट डायरेक्टर और क्षितिज के करीबी अनुभव चोपड़ा से भी पूछताछ की जा रही है।
- नारकोटिक्स ब्यूरो ने मुंबई में 2 और जगहों पर भी छापे मारे हैं। इनके बारे में ज्यादा डिटेल नहीं मिल पाई है।
3 एक्ट्रेस से कल पूछताछ होगी
दीपिका पादुकोण, सारा अली खान और श्रद्धा कपूर से कल पूछताछ होगी। तीनों पर ड्रग्स लेने के आरोप हैं। बताया जा रहा है कि ड्रग्स केस में गिरफ्तार रिया चक्रवर्ती ने पूछताछ में कई एक्ट्रेस के नाम लिए हैं। दीपिका और उनकी मैनेजर के वॉट्सऐप चैट में भी ड्रग्स की बातचीत सामने आई है।
उधर, दीपिका और सारा गुरुवार को गोवा से मुंबई लौट आईं। सूत्रों के मुताबिक, दीपिका के पति रणवीर ने NCB से अपील की है कि पूछताछ के दौरान वे दीपिका के साथ रहना चाहते हैं। रणवीर ने कहा है कि दीपिका को कभी-कभी घबराहट होती है। इसलिए पूछताछ के वक्त उनके साथ रहने की परमिशन दी जाए। (दीपिका से शनिवार को पूछताछ होगी…पूरी खबर यहां पढ़ें।)
राखी सावंत का दावा- स्लिम दिखने के लिए कई एक्टर्स ड्रग्स लेते हैं
राखी ने दावा किया है कि कई एक्टर्स ऐसे ड्रग्स लेते हैं, जिनसे उन्हें भूख न लगे। राखी ने बताया, ‘मैंने देखा है कि कई एक्टर खुद को स्लिम और जवान बनाए रखने के लिए ड्रग्स लेते हैं। ज्यादातर वीड (गांजा) इस्तेमाल करते हैं। कई बड़े एक्टर चरस भी पीते हैं।’