Coronavirus China Italy | Coronavirus Outbreak China Italy Iran USA Japan France Live Today News Updates World Cases Novel Corona COVID-19 Death Toll | बोलिविया की राष्ट्रपति का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव, सीरिया में संक्रमण का पहला मामला सामने आया, दुनिया में 1.23 करोड़ केस

  • कोरोना से दुनियाभर में अब तक 5.57 लाख लोगों की जान गई, 71.86 लाख ठीक हुए
  • अमेरिका में सबसे ज्यादा 31.20 लाख संक्रमित, जबकि 1 लाख 34 हजार 309 मौतें

दैनिक भास्कर

Jul 10, 2020, 09:40 AM IST

वॉशिंगटन. दुनिया में कोरोनावायरस से अब तक 1 करोड़ 23 लाख 86 हजार 274 लोग संक्रमित हो चुके हैं। इनमें 71 लाख 86 हजार 901 लोग ठीक हो चुके हैं। वहीं, 5 लाख 53 हजार 451 की मौत हो चुकी है। बोलिविया की कार्यवाहक राष्ट्रपति एनेजे चैवेज कोरोना संक्रमित पाई गई हैं। गुरुवार को उन्होंने खुद इसकी जानकारी दी। उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘मेरा कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है। मैं ठीक महसूस कर रही हूं और आइसोलेशन में रहकर काम करूंगी।’’

सीरिया में गुरुवार को कोरोना का पहला मामला सामने आया। यहां लोगों की मदद के लिए काम कर रही असिस्टेंस कोऑर्डिनेशन यूनिट (एसीयू) के मुताबिक, संक्रमित व्यक्ति एक डॉक्टर है। वह तुर्की की सीमा के पास स्थित बाब-अल-हवा अस्पताल में काम करता है। लक्षण सामने आने के बाद उसने खुद को आइसोलेट कर लिया है। उसके संपर्क में आने वाले सभी लोगों की जांच की जाएगी।

10 देश जहां कोरोना का असर सबसे ज्यादा

देश

कितने संक्रमित कितनी मौतें कितने ठीक हुए
अमेरिका 32,19,999 1,35,447 1,408,587
ब्राजील 17,59,103 69,254 1,152,467
भारत 7,94,842 21,623 4,95,960
रूस 7,07,301 10,843 481,316
पेरू

31,6,448

11,314 2,07,802
स्पेन 3,00,136 28,401 उपलब्ध नहीं    
चिली 3,03,083 6,573 2,71,703
ब्रिटेन 2,87,621 44,602 उपलब्ध नहीं
मैक्सिको  2,82,283 33,526 1,72,230
ईरान 2,50,458 12,305 2,12,176

अमेरिका: चीन के रिसर्च में मदद करने वाला प्रोफेसर गिरफ्तार
अमेरिकी यूनिवर्सिटी के एक प्रोफेसर को चीन के शोध में अमेरिकी सहायता का इस्तेमाल करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। अमेरिकी कानून विभाग ने गुरुवार को इसकी जानकारी दी। 57 साल के प्रोफेसर गुओ झेंग मूल रूप से चीन का रहने वाला था। उसने चीन के इम्युनोलॉजी से जुड़े शोध में अमेरिका के नेशनल इंस्टीट्यूट्स ऑफ हेल्थ से मिले 4.1 मिलियन डॉलर (करीब 30.78 करोड़ रुपए) का इस्तेमाल किया। उसने यह बात छुपाई थी।

ह्यूस्टन के यूनाइटेड मेमोरियल मेडिकल सेंटर में 6 जुलाई काे एक मरीज का इलाज करते डॉक्टर्स। यहां रविवार से संक्रमितों की संख्या बढ़ी है।

मेक्सिको: रेस्तरां में बैठने पर पाबंदी
मेक्सिको सरकार ने राजधानी न्यू मेक्सिको सिटी के सभी रेस्तरां के अंदर लोगों के बैठने पर पाबंदी लगाई गई। हालांकि लोग बाहर बैठकर खाना खा सकेंगे। गवर्नर मिशेल ल्यूजन ग्रिशम ने कहा कि राज्य में कोरोना के बढते मामलों को देखते हुए यह फैसला किया गया। राज्य में सभी जगह सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना जरूरी है। लोग फेस शील्ड और मास्क लगाकर जिम में जा सकेंगे। यहां गुरुवार को 6 हजार से ज्यादा मामले सामने आए।

मेक्सिको ने नेशनल माइग्रेशन इंस्टीट्यूट के बाहर एक प्रवासी महिला से बात करते मेडिकल अफसर। यहां प्रवासियों को देश से बाहर जाने से रोकने के लिए जागरुकता अभियान शुरू किया गया है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Four Naxals Killed In An Encounter With A Joint Team Of Sashastra Seema Bal Special Task Force In Pashchim Champaran Bihar - बिहार में नक्सलियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ में चार नक्सली ढेर, हथियार और गोला-बारूद बरामद

Fri Jul 10 , 2020
पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर कहीं भी, कभी भी। *Yearly subscription for just ₹249 + Free Coupon worth ₹200 ख़बर सुनें ख़बर सुनें बिहार में नक्सलियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ हुई है। इस मुठभेड़ में चार नक्सलियों की मौत हो गई। लोकरिया पुलिस ने कहा कि बिहार के पशिम चंपारण […]

You May Like