Tiger Memon Brother Yusuf Memon Death News Updates From Maharashtra Nashik Central Jail | टाइगर मेमन के भाई यूसुफ मेमन की नासिक सेंट्रल जेल में मौत, उम्रकैद की सजा काट रहा था

  • शुरुआती जानकारी के मुताबिक, युसूफ की मौत हार्टअटैक से हुई
  • युसूफ ने 1993 ब्लास्ट की साजिश रचने के लिए अपने फ्लैट दिए थे

दैनिक भास्कर

Jun 26, 2020, 07:21 PM IST

नासिक. अंडरवर्ल्ड डॉन टाइगर मेमन के भाई यूसुफ मेमन की नासिक सेंट्रल जेल में शुक्रवार को मौत हो गई है। मौत की वजह अभी स्पष्ट नहीं है। यूसुफ 1993 मुंबई बम ब्लास्ट केस में उम्रकैद की सजा काट रहा था। शुरुआती जानकारी के मुताबिक, मौत हार्टअटैक से हुई है। 

टाइगर मेमन के भाई यूसुफ मेमन और ईसा मेमन ने 1993 सीरियल ब्लास्ट की साजिश रचने के लिए अपने फ्लैट दिए थे। ईसा अभी ब्रेन ट्यूमर से जूझ रहा है और मेडिकल हिस्ट्री के आधार पर उसे 13 साल की सजा के बाद 2008 में जेल से जमानत पर रिहा किया गया था।

मेनन के भाई याकूब को दी गई थी फांसी की सजा

टाइगर मेमन के भाई याकूब मेमन को ब्लास्ट मामले में नागपुर सेंट्रल जेल में फांसी दी गई थी। वह मेनन परिवार में सबसे ज्यादा पढ़ा था। वहीं, कुछ साल पहले एक भाई सुलेमान मेमन को सबूतों के अभाव में जमानत मिली थी। याकूब के भाई ईसा और यूसुफ नासिक जेल में उम्रकैद की सजा काट रहे थे। टाइगर और अयूब मेमन अभी भी फरार हैं। याकूब की भाभी रुबीना (सुलेमान की पत्नी) पुणे जेल में बंद हैं। वहीं, पत्नी रुबीना को भी जमानत मिल चुकी है।

पिता रज्जाक क्रिकेट खेला करते थे
टाइगर मेमन के पिता अब्दुल रज्जाक मुंबई के एक क्लब से क्रिकेट खेला करते थे। मेनन के पिता और मां हनीफा बम धमाके के आरोपी रहे हैं और बाद में जमानत पर छूटे। 2001 में 73 साल की उम्र में रज्जाक की मौत हो गई। उन्हें टाइगर कहा जाता था। यह नाम नवाब पटौदी (टाइगर पटौदी) के नाम से लिया गया था।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Bihar: MP Manoj Tiwari arrives at Sushant house, demands CBI inquiry into death case, Patna News in Hindi

Fri Jun 26 , 2020
1 of 1 khaskhabar.com : सोमवार, 22 जून 2020 12:43 PM पटना। पटना के रहने वाले और दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के परिजनों से मिलने सोमवार को अभिनेता और सांसद मनोज तिवारी उनके पटना स्थित आवास पहुंचे। इस दौरान तिवारी ने शोक संतप्त परिवार को सांत्वना दी तथा सुशांत […]