Kangana Ranaut Live Updates News In Hindi: Airport Security Karni Sena Bmc – Kangana Ranaut News Live Updates: ‘प्रहार कंगना के घर पर नहीं बल्कि मुंबई की जमीन और जमीर पर हुआ है’

मुंबई पहुंचीं कंगना रनौत
– फोटो : ANI

पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।

*Yearly subscription for just ₹365 & To get 20% off, use code: 20OFF

खास बातें

बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत मुंबई पहुंच चुकी हैं। उन्हें कड़ी सुरक्षा के बीच मुंबई एयरपोर्ट से बाहर निकाला गया और खार स्थित उनके घर पहुंचाया गया है। घर पहुंचते ही कंगना ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे पर निशाना साधा। कंगना ने कहा कि, आज मेरा घर टूटा है, कल तेरा घमंड टूटेगा। दूसरी तरफ, शिवसेना कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया है। वहीं अभिनेत्री के मुंबई पहुंचने से पहले ही बीएसमी ने उनके बांद्रा स्थित बंगले में अवैध निर्माण को गिरा दिया। इस कार्रवाई के खिलाफ कंगना ने हाईकोर्ट में याचिका दायर की है, जिस पर सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट ने बीएमसी की कार्रवाई पर रोक लगा दी है। बीएमसी की टीम बुलडोजर और उत्खनन वाली मशीनें लेकर बांद्रा के पाली हिल बंगले पर पहुंची और महानगरपालिका की बिना मंजूरी के इमारत में की गई फेरबदल वाले ढांचे को गिरा दिया। इस पर कंगना ने कहा था कि मैंने कभी गलत नहीं किया और मेरे दुश्मन बार-बार यह साबित कर रहे हैं कि मुंबई अब पाकिस्तान के कब्जे वाला कश्मीर (पीओके) क्यों है। यहां पढ़ें इस मामले से जुड़े सभी अपडेट्स:-

लाइव अपडेट

04:55 PM, 09-Sep-2020

हिमाचल की बेटी कंगना ने केवल आवाज उठाई थी, इस तरह की कार्रवाई गलत- जयराम ठाकुर

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा, हिमाचल की बेटी कंगना रनौत ने केवल आवाज उठाई थी। ऐसे में इस तरह की कार्रवाई करना गलत है।

04:46 PM, 09-Sep-2020

किसी का घरोंदा इस बेरहमी से तोड़ना बिल्कुल गलत- अनुपम खेर

अनुपम खेर ने कंगना रनौत के दफ्तर टूटने पर अफसोस जताया है। उन्होंने कहा कि किसी का घरोंदा इस बेरहमी से तोड़ना बिल्कुल गलत है। इसका सबसे बड़ा प्रभाव या प्रहार कंगना के घर पर नहीं बल्कि मुंबई की जमीन और जमीर पर हुआ है। 
 

04:37 PM, 09-Sep-2020

अयोध्या पर ही नहीं कश्मीर पर भी एक फिल्म बनाऊंगी, देशवासियों को जगाऊंगी-कंगना 

कंगना रनौत ने कहा, ‘उद्धव ठाकरे तुझे क्या लगता है, तूने फिल्म माफिया के साथ मिलकर मेरा घर तोड़कर मुझसे बहुत बड़ा बदला लिया है। तुमने बहुत बड़ा एहसान किया है। मुझे पता तो था कि कश्मीरी पंडितों पर क्या बीती होगी। आज मुझे इस बात का एहसास हुआ है। आज मैं वचन देती हूं कि मैं सिर्फ अयोध्या पर ही नहीं कश्मीर पर भी एक फिल्म बनाऊंगी। अपने देशवासियों को जगाऊंगी।’ 

04:26 PM, 09-Sep-2020

बदले की भावना कायरता-फडणवीस

कंगना के ऑफिस पर बीएमसी की कार्रवाई पर महाराष्ट्र पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा है कि अगर अवैध कंस्ट्रक्शन है तो जरूर कार्रवाई होनी चाहिए। किसी ने आपके खिलाफ बात कही इसलिए अगर आप तब कार्रवाई करते हो तो ये कायरता है, बदले की भावना है और महाराष्ट्र में इस तरह की भावना का कोई सम्मान नहीं हो सकता।
 

04:19 PM, 09-Sep-2020

बीएमसी द्वारा दिया गया नोटिस अवैध- कंगना के वकील

कंगना रनौत के वकील रिजवान सिद्दीकी ने कहा कि बीएमसी द्वारा दिया गया नोटिस अवैध है और वे अवैध रूप से परिसर में दाखिल हुए। परिसर में कोई काम नहीं चल रहा था। कंगना के वकील ने कहा कि बीएमसी इमारत को उनके जवाब को अस्वीकर करने से पहले ही तोड़ने के लिए तैयार थी।

04:15 PM, 09-Sep-2020

बीएमसी की कार्रवाई गैर जरूरी-एनसीपी

बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत के खिलाफ बीएमसी की कार्रवाई को राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) ने गैर जरूरी बताया है। एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने बुधवार को अभिनेत्री कंगना रनौत का नाम लिए बिना कहा कि उनके बयानों को अनुचित महत्व दिया जा रहा है। 

03:57 PM, 09-Sep-2020

उद्धव को कंगना की ललकार, बोलीं- आज मेरा घर टूटा है, कल तेरा घमंड टूटेगा

मुंबई में अपने घर पर पहुंचते ही कंगना ने महाराष्ट्र सरकार पर निशाना साधा है। कंगना ने सीएम मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को खुली चुनौती दी है। कंगना ने कहा कि मेरे साथ क्रूरता और आतंक हुआ है। मुझसे बदला लिया गया है। कंगना ने सीएम उद्धव को कहा ये वक्त का पहिया है घूमता रहता है। आज मेरा घर टूटा है, कल तेरा घमंड टूटेगा।

03:45 PM, 09-Sep-2020

तुमने जो किया अच्छा किया

03:41 PM, 09-Sep-2020

हवाई अड्डे के बाहर भारतीय कामगार सेना के सदस्य का प्रदर्शन

महाराष्ट्र: कंगना के मुंबई पहुंचने के बाद हवाई अड्डे के बाहर भारतीय कामगार सेना के सदस्य का प्रदर्शन। देखें वीडियो
 

 

03:27 PM, 09-Sep-2020

कंगना ने दफ्तर में हुई तोड़फोड़ का वीडियो साझा किया

कंगना रनौत ने बीएमसी की कार्रवाई के बाद दफ्तर में हुई तोड़फोड़ का वीडियो साझा किया है। उन्होंने जिस वीडियो को ट्वीट किया है, उसमें देखा जा सकता है कि फर्नीचर बुरी तरह टूट गए हैं। 
 

 

03:14 PM, 09-Sep-2020

अपने घर पहुंचीं कंगना

कंगना रनौत मुंबई के खार स्थित अपने आवास पर पहुंच गई हैं। उन्हें कड़ी सुरक्षा के बीच एयरपोर्ट से बाहर निकाला गया था। गौरतलब है कि कंगना के विरोध में शिवसेना कार्यकर्ता एयरपोर्ट के बाहर नारेबाजी और प्रदर्शन कर रहे थे। 

03:05 PM, 09-Sep-2020

मंत्री विश्वास सारंग ने कंगना रनौत का समर्थन किया

मध्यप्रदेश सरकार में मंत्री विश्वास सारंग ने कंगना रनौत का समर्थन किया है। सारंग ने कहा है कि जिस तरह से कंगना पर अत्याचार हो रहा है उसे देखकर बाला साहब ठाकरे की आत्मा दुखी होगी। उन्होंने कहा कि एक अभिनेता के लड़के के कहने पर कंगना पर जांच बैठाई गई है। मैं उद्धव ठाकरे को खुली चुनौती देता हूं। 

सारंग ने कहा कि भाजपा नेता नारायण राणे की बात अगर सच है तो सुशांत राजपूत मामले में आदित्य ठाकरे लिप्त हैं। इस मामले की जांच कराई जाए और आदित्य ठाकरे से इस्तीफा लिया जाए। 

02:58 PM, 09-Sep-2020

कड़ी सुरक्षा के बीच मुंबई एयरपोर्ट से रवाना हुईं कंगना

बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत को कड़ी सुरक्षा के बीच मुंबई एयरपोर्ट से रवाना हो गई हैं। उनके विरोध में शिवसेना कार्यकर्ताओं ने काले झंडे लहराए हैं और उनके खिलाफ नारेबाजी की है। वहीं, करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने उन्हें समर्थन दिया है। 

02:50 PM, 09-Sep-2020

एयरपोर्ट के बाहर कंगना के समर्थकों और विरोधियों का प्रदर्शन

बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत मुंबई पहुंच चुकी हैं। उन्हें सुरक्षाबलों के साथ एयरपोर्ट से बाहर निकाला जा रहा है। वहीं, एयरपोर्ट के बाहर कंगना के समर्थकों और विरोधियों का प्रदर्शन जारी है। 
 

 

02:48 PM, 09-Sep-2020

बीएमसी का नोटिस अवैध: कंगना के वकील

कंगना रनौत के वकील रिजवान सिद्दीकी ने कहा कि बीएमसी द्वारा दिया गया नोटिस अवैध है और वे अवैध रूप से परिसर में दाखिल हुए। परिसर में कोई काम नहीं चल रहा था। 
 

 

02:42 PM, 09-Sep-2020

मुंबई पहुंची कंगना रनौत

बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत मुंबई पहुंच गई है। उनके साथ उनकी बहन और मैनेजर रंगोली चंदेल भी हैं। वहीं, शिवसेना कार्यकर्ताओं ने हवाई अड्डे के बाहर विरोध शुरू कर दिया है। 

02:32 PM, 09-Sep-2020

कंगना का विमान मुंबई पहुंचा

कंगना का विमान मुंबई हवाई अड्डे पर लैंड कर चुका है। थोड़ी देर में कंगना हवाई अड्डे से बाहर निकलेंगी। वहीं, हवाई अड्डे के बाहर सुरक्षा को बढ़ा दिया गया है। दूसरी तरफ, शिवसेना कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया है। 

02:29 PM, 09-Sep-2020

एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार ने बीएमसी की कार्रवाई पर सवाल उठाए

कंगना रनौत के खिलाफ बीएमसी की कार्रवाई को राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) ने गैर जरूरी बताया है। एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने कहा कि बीएमसी की कार्रवाई से अनावश्यक रूप से कंगना को बोलने का अवसर मिल गया है। मुंबई में अन्य अवैध निर्माण हैं। उन्होंने कहा कि हर किसी को ये बात मालूम है कि मुंबई पुलिस सुरक्षा के लिए काम करती है, लेकिन आपको इन लोगों को प्रचार नहीं देना चाहिए।  

02:20 PM, 09-Sep-2020

मुंबई हवाई अड्डे पर सुरक्षा हुई कड़ी

मुंबई स्थित छत्रपति शिवाजी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। अभिनेत्री कंगना रनौत थोड़ी देर में यहां पहुंचने वाली हैं। एयरपोर्ट के बाहर भारी संख्या में पुलिस और सुरक्षाबलों की तैनाती की गई है, ताकि किसी भी अप्रिय घटना से बचा जा सके। 
 

 

02:15 PM, 09-Sep-2020

बीएमसी ने पहले ही कर रखी थी तोड़ने की तैयारी

कंगना के वकील ने कहा है कि बीएमसी इमारत को उनके जवाब को अस्वीकर करने से पहले ही तोड़ने के लिए तैयार थी। 
 

01:59 PM, 09-Sep-2020

कंगना के समर्थन में उतरी करणी सेना

कंगना रनौत के समर्थन में करणी सेना उतर गई है। करणी सेना के कार्यकर्ता उन्हें सुरक्षा देने के लिए हवाई अड्डे पर पहुंच गए हैं। कार्यकर्ताओं का कहना है कि वह उन्हें घर से लेकर बाहर आने-जाने तक सुरक्षा प्रदान करेंगे। हालांकि, कंगना को पहले से ही वाई श्रेणी की सुरक्षा मिली हुई है। 

01:47 PM, 09-Sep-2020

हाईकोर्ट ने बीएमसी की कार्रवाई पर रोक लगाई

कंगना रनौत के बंगले पर अवैध निर्माण को लेकर की जा रही बीएमसी की कार्रवाई पर बॉम्बे हाईकोर्ट ने रोक लगा दी है। बॉलीवुड अभिनेत्री ने हाईकोर्ट में याचिका दायर कर इस कार्रवाई पर रोक लगाने की मांग की थी। वहीं, इस मामले पर कल दोपहर तीन बजे फिर से सुनवाई होगी। 

01:43 PM, 09-Sep-2020

अठावले ने कहा, मुंबई पहुंचने पर हम कंगना को सुरक्षा देंगे

कंगना ने मुंबई की तुलना पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर से की थी। उन्होंने यह भी कहा था कि उन्हें ‘मूवी माफिया’ से ज्यादा मुंबई पुलिस से डर लगता है और वह चाहेंगी कि उन्हें या तो गृह राज्य हिमाचल प्रदेश से या केंद्र सरकार से सुरक्षा मिले। केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने मंगलवार को कहा कि उनकी रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (ए) मुंबई पहुंचने पर अभिनेत्री को सुरक्षा देगी।

01:37 PM, 09-Sep-2020

चंडीगढ़ से फ्लाइट ने टेक ऑफ किया, मुंबई में बढ़ाई गई सुरक्षा

कंगना रनौत चंडीगढ़ से फ्लाइट में बैठ चुकी हैं और फ्लाइट टेक ऑफ कर चुकी है। फ्लाइट के 2.50 बजे तक मुंबई पहुंचने की संभावना है। इसके मद्देनजर मुंबई हवाई अड्डे पर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। 

01:27 PM, 09-Sep-2020

संजय राउत के घर के बाहर शिवसेना कार्यकर्ता जमा हुए

शिवसेना नेता संजय राउत के घर के बाहर शिवसेना कार्यकर्ता जमा हो रहे हैं। माना जा रहा है कि ये कार्यकर्ता कंगना के खिलाफ प्रदर्शन कर सकते हैं। 

01:18 PM, 09-Sep-2020

कंगना के खिलाफ पीओके वाले बयान को लेकर दर्ज है शिकायत

बता दें कि, शिवसेना ने कंगना रनौत के खिलाफ ठाणे के श्रीनगर पुलिस स्टेशन में एक शिकायत दर्ज कराई। ये शिकायत कंगना द्वारा पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) की तुलना मुंबई से करने को लेकर की गई। पार्टी ने उनके खिलाफ राजद्रोह के आरोप के तहत एफआईआर दर्ज करने की मांग की।  

01:12 PM, 09-Sep-2020

बोलने की आजादी का गलत इस्तेमाल कर रहीं कंगना: अबु आजमी

महाराष्ट्र समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अबु आजमी ने कहा है कि कंगना ने मुंबई को पीओके कहा है। कंगना के इस बयान से महाराष्ट्र का अपमान हुआ है। कंगना को संविधान की भाषा बोलनी चाहिए। उन्होंने कहा कि कंगना के निशाने पर मुस्लिम समाज है। बॉलीवुड अभिनेत्री बोलने की आजादी का गलत इस्तेमाल कर रही हैं। 

01:01 PM, 09-Sep-2020

कंगना रनौत की याचिका पर सुनवाई शुरू

बॉम्बे हाईकोर्ट ने बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत की मुंबई में अपनी संपत्ति पर बृहन्मुंबई महानगर पालिका (बीएमसी) द्वारा की जा रही तोड़फोड़ के खिलाफ दायर याचिका पर सुनवाई शुरू कर दी है। 
 

 

12:32 PM, 09-Sep-2020

कंगना ने बीएमसी की कार्रवाई को फासीवाद बताया

बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत के दफ्तर पर बीएमसी अवैध निर्माण को तोड़ रही है। वहीं, कंगना लगातार इस मुद्दे पर ट्वीट कर अपनी बात रखी हैं। उन्होंने ट्वीट कर कहा है, मेरे घर में कोई अवैध निर्माण नहीं है, सरकार ने भी 30 सितंबर तक कोविड संकट में तोड़फोड़ पर प्रतिबंध लगाया हुआ है। बॉलीवुड अब इसे देखो फासीवाद कुछ ऐसा दिखता है। 
 

 

11:57 AM, 09-Sep-2020

कंगना के वकील ने बीएमसी की कार्रवाई के खिलाफ दायर की याचिका

बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) के अधिकारी कंगना रनौत के कार्यालय को तोड़ रहे हैं। कंगना रनौत के वकील ने उनकी संपत्ति पर बीएमसी द्वारा की जा रही तोड़फोड़ के खिलाफ हाईकोर्ट में याचिका दायर की है। इस मामले में आज दोपहर 12.30 बजे सुनवाई होगी।
 

 

11:49 AM, 09-Sep-2020

कंगना ने कहा -याद रख बाबर, यह मंदिर फिर बनेगा

दफ्तर तोड़े जाने को लेकर कंगना ने ट्वीट कर कहा, मणिकर्णिका फिल्म्ज में पहली फिल्म अयोध्या की घोषणा हुई, यह मेरे लिए एक इमारत नहीं राम मंदिर ही है, आज वहां बाबर आया है, आज इतिहास फिर खुद को दोहराएगा राम मंदिर फिर टूटेगा मगर याद रख बाबर यह मंदिर फिर बनेगा यह मंदिर फिर बनेगा, जय श्री राम , जय श्री राम , जय श्री राम।
 

 

11:40 AM, 09-Sep-2020

बीएमसी ने कंगना का दफ्तर तोड़ना शुरू किया

बीएमसी द्वारा कंगना के पाली हिल स्थित दफ्तर को तोड़ा जा रहा है। इस पर कंगना ने ट्वीट कर कहा है, ‘मैं कभी गलत नहीं हूं और मेरे दुश्मन बार-बार ये बात साबित करते हैं। यही कारण है कि मेरी मुंबई अब पीओके है।’
 

 

11:34 AM, 09-Sep-2020

कंगना रनौत के मुंबई पहुंचने से पहले हवाईअड्डे के निकट सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम

अभिनेत्री कंगना रनौत के मुंबई पहुंचने से पहले मुंबई पुलिस ने हवाई अड्डे के बाहर सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम किए हैं। एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी। अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद अभिनेत्री द्वारा मुंबई पुलिस पर की गई टिप्पणी को लेकर महाराष्ट्र की सत्तारूढ़ पार्टी शिवसेना और उनके बीच वाक् युद्ध जारी है। रनौत के दोपहर में हवाईअड्डे पहुंचने की संभावना है। एक पुलिस अधिकारी ने बताया, ‘हमने किसी भी अप्रिय स्थिति से बचने के लिए हवाईअड्डे के निकट सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम किए हैं।’

11:31 AM, 09-Sep-2020

नोटिस पर कंगना के वकील कहा, डराने के लिए चिपकाया गया नोटिस

कंगना रनौत के वकील ने नोटिस को लेकर कहा है कि कंगना रनौत द्वारा अपने परिसर में किए गए किसी भी काम को आपके (बीएमसी) द्वारा गलत तरीके से समझा गया है, इसलिए आपके द्वारा ‘स्टॉप वर्क नोटिस’ के रूप में जारी किया गया नोटिस बिलकुल बुरा है और यह केवल आपके प्रभुत्व को गलत बताते हुए उन्हें डराने के लिए जारी किया गया प्रतीत होता है।
 

वहीं, ग्रेटर मुंबई नगर निगम ने कहा है कि जवाब में आपके आरोप (कंगना रनौत के वकील द्वारा) निराधार हैं। नोटिस प्राप्त होने के बाद, आपने काम जारी रखा … इसलिए, नोटिस में उल्लिखित कारणों के तहत निर्माण को गिराए जाने के लिए आप स्वयं जिम्मेदार हैं। 

11:07 AM, 09-Sep-2020

मोहाली इंटरनेशनल एयरपोर्ट पहुंचीं कंगना

अभिनेत्री कंगना रनौत मोहाली इंटरनेशनल एयरपोर्ट पहुंच चुकी हैं। यहां से वो मुंबई के लिए रवाना होंगी।

 

11:00 AM, 09-Sep-2020

कंगना ने ट्वीट कर कहा, मेरे मुंबई पहुंचने से पहले महाराष्ट्र सरकार के गुंडे मेरे दफ्तर पहुंचे

मुंबई पहुंचने से पहले कंगना रनौत के पाली हिल स्थित दफ्तर पर बीएमसी ने नोटिस चिपकाया है। वहीं, कंगना ने ट्वीट कर कहा है कि मेरे यहां पहुंचने से पहले ही महाराष्ट्र सरकार और उनके गुंडे मेरे दफ्तर पहुंच गए हैं और उसे गिराने की तैयारी में जुट गए हैं। 
 

कंगना ने ट्वीट कर कहा, मैं अपने मार्ग पर मुंबई पहुंचने के लिए पूरी तरह तैयार हूं, महाराष्ट्र सरकार और उनके गुंडे मेरी संपत्ति को अवैध रूप से तोड़ने के लिए तैयार हैं। मैं महाराष्ट्र के सम्मान के लिए खून देने के लिए तैयार हूं. ये कुछ नहीं है, चाहे तो सबकुछ छीन सकते हो लेकिन मेरी भावनाएं लगातर ऊंची होती जाएंगी। 

10:49 AM, 09-Sep-2020

कंगना के ऑफिस पर नया नोटिस लगाया गया

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, कंगना रनौत के पाली हिल स्थित कार्यालय पर नया नोटिस लगाया गया है। बीएमसी ने अवैध निर्माण को गिराने का नोटिस लगाया गया है। बीएमसी के वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि हमने कंगना को 24 घंटे का समय दिया था, लेकिन उनकी तरफ से कोई जवाब नहीं आया है।

10:49 AM, 09-Sep-2020

कंगना के दफ्तर के बाहर पुलिस बल तैनात

कंगना रनौत के पाली हिल रोड स्थित दफ्तर के बाहर पुलिस बल की भारी तैनाती की गई है। गौरतलब है कि बृहन्मुंबई महानगर पालिका (बीएमसी) के अधिकारियों ने कंगना के मुंबई स्थित बंगले के बाहर एक नोटिस चिपकाया, जिसमें कहा गया कि नगर निकाय की मंजूरी के बिना इसमें कई बदलाव किए गए हैं। 

10:48 AM, 09-Sep-2020

महाराष्ट्र के गृह मंत्री देशमुख को मिली धमकी भरी कॉल

महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत को लेकर कहा था कि महाराष्ट्र सरकार उनके ड्रग कनेक्शन को लेकर जांच करेगी। देशमुख के इस बयान के बाद उनके नागपुर स्थित कार्यालय में मंगलवार को एक धमकी भरी कॉल आई है। कार्यालय के एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी है। 

10:48 AM, 09-Sep-2020

कंगना ने की मंदिर में पूजा

अभिनेत्री कंगना रनौत ने हमीरपुर जिले के कोठी इलाके में एक मंदिर में प्रार्थना की। वह मंडी जिले से चंडीगढ़ जा रही हैं।  

10:46 AM, 09-Sep-2020

मुंबई के लिए रवाना हुईं कंगना

अभिनेत्री कंगना रनौत हिमाचल प्रदेश के मंडी स्थित अपने पैतृक घर से मुंबई के लिए रवाना हो गई हैं। मंडी से वो चंडीगढ़ जाएंगी, इसके बाद वहां से मुंबई के लिए फ्लाइट लेंगी। बता दें कि मंडी जिले के भांवला गांव में कंगना का पैतृक घर है।  

10:45 AM, 09-Sep-2020

कंगना की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव

मुंबई जाने से पहले कंगना रनौत का दो बार कोरोना टेस्ट किया गया। कंगना का कोरोना टेस्ट के लिए लिया गया पहला सैंपल सही नहीं पाया गया। इसके बाद कंगना का दूसरा सैंपल लिया गया, जिसमें वो कोरोना निगेटिव पाई गईं। मंडी जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ देवेंद्र शर्मा ने कहा, अभिनेत्री कंगना रनौत की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई है।  

08:03 AM, 09-Sep-2020

Live : ‘प्रहार कंगना के घर पर नहीं बल्कि मुंबई की जमीन और जमीर पर हुआ है’

रानी लक्ष्मीबाई के पद चिन्हों पर चलूंगी: कंगना 
मंडी से निकलने से पहले कंगना ने ट्वीट कर लिखा, रानी लक्ष्मीबाई के साहस, शौर्य और बलिदान को मैंने फिल्म के जरिए जिया है। दुख की बात यह है मुझे मेरे ही महाराष्ट्र में आने से रोका जा रहा है। मैं रानी लक्ष्मीबाई के पद चिन्हों पर चलूंगी ना डरूंगी, ना झुकूंगी। गलत के खिलाफ मुखर होकर आवाज उठाती रहूंगी, जय महाराष्ट्र, जय शिवाजी।
 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Light Diyas, Candles at 9thSeptember9pm9minutes News Updates | RJD Bihar Tejashwi Yadav and Samajwadi Party Chief Akhilesh Yadav In Uttar Pradesh | आज रात 9 बजे 9 मिनट के लिए घरों की लाइट बंद करके यूपी-बिहार में लालटेन, दीये और मोमबत्ती जलाए जाएंगे

Wed Sep 9 , 2020
Hindi News Local Uttar pradesh Light Diyas, Candles At 9thSeptember9pm9minutes News Updates | RJD Bihar Tejashwi Yadav And Samajwadi Party Chief Akhilesh Yadav In Uttar Pradesh लखनऊ/ पटना17 मिनट पहले कॉपी लिंक प्रधानमंत्री की अपील पर 5 अप्रैल को राबड़ी देवी और तेजप्रताप यादव ने लालटेन जलाया था। (फाइल फोटो) […]

You May Like

Copyright All right reserved Theme: Default Mag by ThemeInWP