मुंबई पहुंचीं कंगना रनौत
– फोटो : ANI
पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹365 & To get 20% off, use code: 20OFF
खास बातें
बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत मुंबई पहुंच चुकी हैं। उन्हें कड़ी सुरक्षा के बीच मुंबई एयरपोर्ट से बाहर निकाला गया और खार स्थित उनके घर पहुंचाया गया है। घर पहुंचते ही कंगना ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे पर निशाना साधा। कंगना ने कहा कि, आज मेरा घर टूटा है, कल तेरा घमंड टूटेगा। दूसरी तरफ, शिवसेना कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया है। वहीं अभिनेत्री के मुंबई पहुंचने से पहले ही बीएसमी ने उनके बांद्रा स्थित बंगले में अवैध निर्माण को गिरा दिया। इस कार्रवाई के खिलाफ कंगना ने हाईकोर्ट में याचिका दायर की है, जिस पर सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट ने बीएमसी की कार्रवाई पर रोक लगा दी है। बीएमसी की टीम बुलडोजर और उत्खनन वाली मशीनें लेकर बांद्रा के पाली हिल बंगले पर पहुंची और महानगरपालिका की बिना मंजूरी के इमारत में की गई फेरबदल वाले ढांचे को गिरा दिया। इस पर कंगना ने कहा था कि मैंने कभी गलत नहीं किया और मेरे दुश्मन बार-बार यह साबित कर रहे हैं कि मुंबई अब पाकिस्तान के कब्जे वाला कश्मीर (पीओके) क्यों है। यहां पढ़ें इस मामले से जुड़े सभी अपडेट्स:-
लाइव अपडेट
04:55 PM, 09-Sep-2020
हिमाचल की बेटी कंगना ने केवल आवाज उठाई थी, इस तरह की कार्रवाई गलत- जयराम ठाकुर
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा, हिमाचल की बेटी कंगना रनौत ने केवल आवाज उठाई थी। ऐसे में इस तरह की कार्रवाई करना गलत है।
04:46 PM, 09-Sep-2020
किसी का घरोंदा इस बेरहमी से तोड़ना बिल्कुल गलत- अनुपम खेर
ग़लत ग़लत ग़लत है !! इसको bulldozer नही #Bullydozer कहते है। किसी का घरोंदा इस बेरहमी से तोड़ना बिल्कुल ग़लत है। इसका सबसे बड़ा प्रभाव या प्रहार @KanganaTeam के घर पर नहीं बल्कि मुम्बई की ज़मीन और ज़मीर पर हुआ है। अफ़सोस अफ़सोस अफ़सोस है। ☹️
— Anupam Kher (@AnupamPKher) September 9, 2020
04:37 PM, 09-Sep-2020
अयोध्या पर ही नहीं कश्मीर पर भी एक फिल्म बनाऊंगी, देशवासियों को जगाऊंगी-कंगना
कंगना रनौत ने कहा, ‘उद्धव ठाकरे तुझे क्या लगता है, तूने फिल्म माफिया के साथ मिलकर मेरा घर तोड़कर मुझसे बहुत बड़ा बदला लिया है। तुमने बहुत बड़ा एहसान किया है। मुझे पता तो था कि कश्मीरी पंडितों पर क्या बीती होगी। आज मुझे इस बात का एहसास हुआ है। आज मैं वचन देती हूं कि मैं सिर्फ अयोध्या पर ही नहीं कश्मीर पर भी एक फिल्म बनाऊंगी। अपने देशवासियों को जगाऊंगी।’
04:26 PM, 09-Sep-2020
बदले की भावना कायरता-फडणवीस
अगर अवैध कंस्ट्रक्शन है तो जरूर कार्रवाई होनी चाहिए। किसी ने आपके खिलाफ बात कही इसलिए अगर आप तब कार्रवाई करते हो तो ये कायरता है बदले की भावना है और महाराष्ट्र में इस तरह की भावना का कोई सम्मान नहीं हो सकता : कंगना के ऑफिस पर BMC की कार्रवाई पर महाराष्ट्र पूर्व CM देवेंद्र फडणवीस pic.twitter.com/KpFcE0LFL7
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 9, 2020
04:19 PM, 09-Sep-2020
बीएमसी द्वारा दिया गया नोटिस अवैध- कंगना के वकील
कंगना रनौत के वकील रिजवान सिद्दीकी ने कहा कि बीएमसी द्वारा दिया गया नोटिस अवैध है और वे अवैध रूप से परिसर में दाखिल हुए। परिसर में कोई काम नहीं चल रहा था। कंगना के वकील ने कहा कि बीएमसी इमारत को उनके जवाब को अस्वीकर करने से पहले ही तोड़ने के लिए तैयार थी।
04:15 PM, 09-Sep-2020
बीएमसी की कार्रवाई गैर जरूरी-एनसीपी
बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत के खिलाफ बीएमसी की कार्रवाई को राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) ने गैर जरूरी बताया है। एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने बुधवार को अभिनेत्री कंगना रनौत का नाम लिए बिना कहा कि उनके बयानों को अनुचित महत्व दिया जा रहा है।
03:57 PM, 09-Sep-2020
उद्धव को कंगना की ललकार, बोलीं- आज मेरा घर टूटा है, कल तेरा घमंड टूटेगा
मुंबई में अपने घर पर पहुंचते ही कंगना ने महाराष्ट्र सरकार पर निशाना साधा है। कंगना ने सीएम मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को खुली चुनौती दी है। कंगना ने कहा कि मेरे साथ क्रूरता और आतंक हुआ है। मुझसे बदला लिया गया है। कंगना ने सीएम उद्धव को कहा ये वक्त का पहिया है घूमता रहता है। आज मेरा घर टूटा है, कल तेरा घमंड टूटेगा।
03:45 PM, 09-Sep-2020
तुमने जो किया अच्छा किया
03:41 PM, 09-Sep-2020
हवाई अड्डे के बाहर भारतीय कामगार सेना के सदस्य का प्रदर्शन
#WATCH Maharashtra: Members of Bhartiya Kamgar Sena – workers’ union affiliated to Shiv Sena, protested outside Chhatrapati Shivaji Maharaj International Airport as actor #KanganaRanaut arrived in Mumbai. pic.twitter.com/shDA5o6B3u
— ANI (@ANI) September 9, 2020
03:27 PM, 09-Sep-2020
कंगना ने दफ्तर में हुई तोड़फोड़ का वीडियो साझा किया
#DeathOfDemocracy pic.twitter.com/Ts5GP9deOh
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) September 9, 2020
03:14 PM, 09-Sep-2020
अपने घर पहुंचीं कंगना
कंगना रनौत मुंबई के खार स्थित अपने आवास पर पहुंच गई हैं। उन्हें कड़ी सुरक्षा के बीच एयरपोर्ट से बाहर निकाला गया था। गौरतलब है कि कंगना के विरोध में शिवसेना कार्यकर्ता एयरपोर्ट के बाहर नारेबाजी और प्रदर्शन कर रहे थे।
03:05 PM, 09-Sep-2020
मंत्री विश्वास सारंग ने कंगना रनौत का समर्थन किया
सारंग ने कहा कि भाजपा नेता नारायण राणे की बात अगर सच है तो सुशांत राजपूत मामले में आदित्य ठाकरे लिप्त हैं। इस मामले की जांच कराई जाए और आदित्य ठाकरे से इस्तीफा लिया जाए।
02:58 PM, 09-Sep-2020
कड़ी सुरक्षा के बीच मुंबई एयरपोर्ट से रवाना हुईं कंगना
बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत को कड़ी सुरक्षा के बीच मुंबई एयरपोर्ट से रवाना हो गई हैं। उनके विरोध में शिवसेना कार्यकर्ताओं ने काले झंडे लहराए हैं और उनके खिलाफ नारेबाजी की है। वहीं, करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने उन्हें समर्थन दिया है।
02:50 PM, 09-Sep-2020
एयरपोर्ट के बाहर कंगना के समर्थकों और विरोधियों का प्रदर्शन
Actor #KanganaRanaut arrives at Mumbai’s Chhatrapati Shivaji Maharaj International Airport https://t.co/ezkRuY8f1I pic.twitter.com/VE301vZHl1
— ANI (@ANI) September 9, 2020
02:48 PM, 09-Sep-2020
बीएमसी का नोटिस अवैध: कंगना के वकील
The notice given is illegal and they entered the premises illegally. There was no work underway at the premises: Kangana Ranaut’s lawyer Rizwan Siddiqui #Mumbai pic.twitter.com/xUwaHL41ec
— ANI (@ANI) September 9, 2020
02:42 PM, 09-Sep-2020
मुंबई पहुंची कंगना रनौत
बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत मुंबई पहुंच गई है। उनके साथ उनकी बहन और मैनेजर रंगोली चंदेल भी हैं। वहीं, शिवसेना कार्यकर्ताओं ने हवाई अड्डे के बाहर विरोध शुरू कर दिया है।
02:32 PM, 09-Sep-2020
कंगना का विमान मुंबई पहुंचा
कंगना का विमान मुंबई हवाई अड्डे पर लैंड कर चुका है। थोड़ी देर में कंगना हवाई अड्डे से बाहर निकलेंगी। वहीं, हवाई अड्डे के बाहर सुरक्षा को बढ़ा दिया गया है। दूसरी तरफ, शिवसेना कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया है।
02:29 PM, 09-Sep-2020
एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार ने बीएमसी की कार्रवाई पर सवाल उठाए
कंगना रनौत के खिलाफ बीएमसी की कार्रवाई को राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) ने गैर जरूरी बताया है। एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने कहा कि बीएमसी की कार्रवाई से अनावश्यक रूप से कंगना को बोलने का अवसर मिल गया है। मुंबई में अन्य अवैध निर्माण हैं। उन्होंने कहा कि हर किसी को ये बात मालूम है कि मुंबई पुलिस सुरक्षा के लिए काम करती है, लेकिन आपको इन लोगों को प्रचार नहीं देना चाहिए।
02:20 PM, 09-Sep-2020
मुंबई हवाई अड्डे पर सुरक्षा हुई कड़ी
Maharashtra: Visuals from Chhatrapati Shivaji Maharaj International Airport in Mumbai.
Actor Kangana Ranaut to arrive at the airport shortly. pic.twitter.com/xgwryJ0ugr
— ANI (@ANI) September 9, 2020
02:15 PM, 09-Sep-2020
बीएमसी ने पहले ही कर रखी थी तोड़ने की तैयारी
कंगना के वकील ने कहा है कि बीएमसी इमारत को उनके जवाब को अस्वीकर करने से पहले ही तोड़ने के लिए तैयार थी।
01:59 PM, 09-Sep-2020
कंगना के समर्थन में उतरी करणी सेना
कंगना रनौत के समर्थन में करणी सेना उतर गई है। करणी सेना के कार्यकर्ता उन्हें सुरक्षा देने के लिए हवाई अड्डे पर पहुंच गए हैं। कार्यकर्ताओं का कहना है कि वह उन्हें घर से लेकर बाहर आने-जाने तक सुरक्षा प्रदान करेंगे। हालांकि, कंगना को पहले से ही वाई श्रेणी की सुरक्षा मिली हुई है।
01:47 PM, 09-Sep-2020
हाईकोर्ट ने बीएमसी की कार्रवाई पर रोक लगाई
कंगना रनौत के बंगले पर अवैध निर्माण को लेकर की जा रही बीएमसी की कार्रवाई पर बॉम्बे हाईकोर्ट ने रोक लगा दी है। बॉलीवुड अभिनेत्री ने हाईकोर्ट में याचिका दायर कर इस कार्रवाई पर रोक लगाने की मांग की थी। वहीं, इस मामले पर कल दोपहर तीन बजे फिर से सुनवाई होगी।
01:43 PM, 09-Sep-2020
अठावले ने कहा, मुंबई पहुंचने पर हम कंगना को सुरक्षा देंगे
कंगना ने मुंबई की तुलना पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर से की थी। उन्होंने यह भी कहा था कि उन्हें ‘मूवी माफिया’ से ज्यादा मुंबई पुलिस से डर लगता है और वह चाहेंगी कि उन्हें या तो गृह राज्य हिमाचल प्रदेश से या केंद्र सरकार से सुरक्षा मिले। केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने मंगलवार को कहा कि उनकी रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (ए) मुंबई पहुंचने पर अभिनेत्री को सुरक्षा देगी।
01:37 PM, 09-Sep-2020
चंडीगढ़ से फ्लाइट ने टेक ऑफ किया, मुंबई में बढ़ाई गई सुरक्षा
कंगना रनौत चंडीगढ़ से फ्लाइट में बैठ चुकी हैं और फ्लाइट टेक ऑफ कर चुकी है। फ्लाइट के 2.50 बजे तक मुंबई पहुंचने की संभावना है। इसके मद्देनजर मुंबई हवाई अड्डे पर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है।
01:27 PM, 09-Sep-2020
संजय राउत के घर के बाहर शिवसेना कार्यकर्ता जमा हुए
शिवसेना नेता संजय राउत के घर के बाहर शिवसेना कार्यकर्ता जमा हो रहे हैं। माना जा रहा है कि ये कार्यकर्ता कंगना के खिलाफ प्रदर्शन कर सकते हैं।
01:18 PM, 09-Sep-2020
कंगना के खिलाफ पीओके वाले बयान को लेकर दर्ज है शिकायत
बता दें कि, शिवसेना ने कंगना रनौत के खिलाफ ठाणे के श्रीनगर पुलिस स्टेशन में एक शिकायत दर्ज कराई। ये शिकायत कंगना द्वारा पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) की तुलना मुंबई से करने को लेकर की गई। पार्टी ने उनके खिलाफ राजद्रोह के आरोप के तहत एफआईआर दर्ज करने की मांग की।
01:12 PM, 09-Sep-2020
बोलने की आजादी का गलत इस्तेमाल कर रहीं कंगना: अबु आजमी
महाराष्ट्र समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अबु आजमी ने कहा है कि कंगना ने मुंबई को पीओके कहा है। कंगना के इस बयान से महाराष्ट्र का अपमान हुआ है। कंगना को संविधान की भाषा बोलनी चाहिए। उन्होंने कहा कि कंगना के निशाने पर मुस्लिम समाज है। बॉलीवुड अभिनेत्री बोलने की आजादी का गलत इस्तेमाल कर रही हैं।
01:01 PM, 09-Sep-2020
कंगना रनौत की याचिका पर सुनवाई शुरू
बॉम्बे हाईकोर्ट ने बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत की मुंबई में अपनी संपत्ति पर बृहन्मुंबई महानगर पालिका (बीएमसी) द्वारा की जा रही तोड़फोड़ के खिलाफ दायर याचिका पर सुनवाई शुरू कर दी है।
Maharashtra: Bombay High Court begins hearing Kangana Ranaut’s plea against Brihanmumbai Municipal Corporation’s (BMC) demolition drive at her property in Mumbai. https://t.co/CfSYKHoyzu
— ANI (@ANI) September 9, 2020
12:32 PM, 09-Sep-2020
कंगना ने बीएमसी की कार्रवाई को फासीवाद बताया
There is no illegal construction in my house, also government has banned any demolitions in Covid till September 30, Bullywood watch now this is what Fascism looks like 🙂#DeathOfDemocracy #KanganaRanaut
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) September 9, 2020
11:57 AM, 09-Sep-2020
कंगना के वकील ने बीएमसी की कार्रवाई के खिलाफ दायर की याचिका
Mumbai: Kangana Ranaut’s lawyer files a plea in High Court against the demolition drive by Brihanmumbai Municipal Corporation (BMC) at her property. Hearing to take place at 12.30 pm today. https://t.co/mk1bHPE93r
— ANI (@ANI) September 9, 2020
11:49 AM, 09-Sep-2020
कंगना ने कहा -याद रख बाबर, यह मंदिर फिर बनेगा
मणिकर्णिका फ़िल्म्ज़ में पहली फ़िल्म अयोध्या की घोषणा हुई, यह मेरे लिए एक इमारत नहीं राम मंदिर ही है, आज वहाँ बाबर आया है, आज इतिहास फिर खुद को दोहराएगा राम मंदिर फिर टूटेगा मगर याद रख बाबर यह मंदिर फिर बनेगा यह मंदिर फिर बनेगा, जय श्री राम , जय श्री राम , जय श्री राम 🙏 pic.twitter.com/KvY9T0Nkvi
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) September 9, 2020
11:40 AM, 09-Sep-2020
बीएमसी ने कंगना का दफ्तर तोड़ना शुरू किया
I am never wrong and my enemies prove again and again this is why my Mumbai is POK now #deathofdemocracy 🙂 pic.twitter.com/bWHyEtz7Qy
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) September 9, 2020
11:34 AM, 09-Sep-2020
कंगना रनौत के मुंबई पहुंचने से पहले हवाईअड्डे के निकट सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम
अभिनेत्री कंगना रनौत के मुंबई पहुंचने से पहले मुंबई पुलिस ने हवाई अड्डे के बाहर सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम किए हैं। एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी। अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद अभिनेत्री द्वारा मुंबई पुलिस पर की गई टिप्पणी को लेकर महाराष्ट्र की सत्तारूढ़ पार्टी शिवसेना और उनके बीच वाक् युद्ध जारी है। रनौत के दोपहर में हवाईअड्डे पहुंचने की संभावना है। एक पुलिस अधिकारी ने बताया, ‘हमने किसी भी अप्रिय स्थिति से बचने के लिए हवाईअड्डे के निकट सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम किए हैं।’
11:31 AM, 09-Sep-2020
नोटिस पर कंगना के वकील कहा, डराने के लिए चिपकाया गया नोटिस
Allegations in reply (by Kangana Ranaut’s lawyer) are baseless. After receipt of the notice, you continued the work…So, the notice structure as mentioned in the notice is liable for forthwith demolition at your risk, cost & consequences: Municipal Corporation of Greater Mumbai pic.twitter.com/mWoDYKS2Qs
— ANI (@ANI) September 9, 2020
वहीं, ग्रेटर मुंबई नगर निगम ने कहा है कि जवाब में आपके आरोप (कंगना रनौत के वकील द्वारा) निराधार हैं। नोटिस प्राप्त होने के बाद, आपने काम जारी रखा … इसलिए, नोटिस में उल्लिखित कारणों के तहत निर्माण को गिराए जाने के लिए आप स्वयं जिम्मेदार हैं।
11:07 AM, 09-Sep-2020
मोहाली इंटरनेशनल एयरपोर्ट पहुंचीं कंगना
अभिनेत्री कंगना रनौत मोहाली इंटरनेशनल एयरपोर्ट पहुंच चुकी हैं। यहां से वो मुंबई के लिए रवाना होंगी।
#WATCH: Actor Kangana Ranaut reaches Mohali International Airport, she will be leaving for Mumbai shortly. pic.twitter.com/stVmh8ZXZJ
— ANI (@ANI) September 9, 2020
11:00 AM, 09-Sep-2020
कंगना ने ट्वीट कर कहा, मेरे मुंबई पहुंचने से पहले महाराष्ट्र सरकार के गुंडे मेरे दफ्तर पहुंचे
As I am all set for Mumbai Darshan on my way to the airport,Maha government and their goons are at my property all set to illegally break it down, go on! I promised to give blood for Maharashtra pride this is nothing take everything but my spirit will only rise higher and higher. pic.twitter.com/6lE9LoKGjq
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) September 9, 2020
कंगना ने ट्वीट कर कहा, मैं अपने मार्ग पर मुंबई पहुंचने के लिए पूरी तरह तैयार हूं, महाराष्ट्र सरकार और उनके गुंडे मेरी संपत्ति को अवैध रूप से तोड़ने के लिए तैयार हैं। मैं महाराष्ट्र के सम्मान के लिए खून देने के लिए तैयार हूं. ये कुछ नहीं है, चाहे तो सबकुछ छीन सकते हो लेकिन मेरी भावनाएं लगातर ऊंची होती जाएंगी।
10:49 AM, 09-Sep-2020
कंगना के ऑफिस पर नया नोटिस लगाया गया
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, कंगना रनौत के पाली हिल स्थित कार्यालय पर नया नोटिस लगाया गया है। बीएमसी ने अवैध निर्माण को गिराने का नोटिस लगाया गया है। बीएमसी के वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि हमने कंगना को 24 घंटे का समय दिया था, लेकिन उनकी तरफ से कोई जवाब नहीं आया है।
10:49 AM, 09-Sep-2020
कंगना के दफ्तर के बाहर पुलिस बल तैनात
कंगना रनौत के पाली हिल रोड स्थित दफ्तर के बाहर पुलिस बल की भारी तैनाती की गई है। गौरतलब है कि बृहन्मुंबई महानगर पालिका (बीएमसी) के अधिकारियों ने कंगना के मुंबई स्थित बंगले के बाहर एक नोटिस चिपकाया, जिसमें कहा गया कि नगर निकाय की मंजूरी के बिना इसमें कई बदलाव किए गए हैं।
10:48 AM, 09-Sep-2020
महाराष्ट्र के गृह मंत्री देशमुख को मिली धमकी भरी कॉल
महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत को लेकर कहा था कि महाराष्ट्र सरकार उनके ड्रग कनेक्शन को लेकर जांच करेगी। देशमुख के इस बयान के बाद उनके नागपुर स्थित कार्यालय में मंगलवार को एक धमकी भरी कॉल आई है। कार्यालय के एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी है।
10:48 AM, 09-Sep-2020
कंगना ने की मंदिर में पूजा
अभिनेत्री कंगना रनौत ने हमीरपुर जिले के कोठी इलाके में एक मंदिर में प्रार्थना की। वह मंडी जिले से चंडीगढ़ जा रही हैं।
10:46 AM, 09-Sep-2020
मुंबई के लिए रवाना हुईं कंगना
अभिनेत्री कंगना रनौत हिमाचल प्रदेश के मंडी स्थित अपने पैतृक घर से मुंबई के लिए रवाना हो गई हैं। मंडी से वो चंडीगढ़ जाएंगी, इसके बाद वहां से मुंबई के लिए फ्लाइट लेंगी। बता दें कि मंडी जिले के भांवला गांव में कंगना का पैतृक घर है।
10:45 AM, 09-Sep-2020
कंगना की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव
मुंबई जाने से पहले कंगना रनौत का दो बार कोरोना टेस्ट किया गया। कंगना का कोरोना टेस्ट के लिए लिया गया पहला सैंपल सही नहीं पाया गया। इसके बाद कंगना का दूसरा सैंपल लिया गया, जिसमें वो कोरोना निगेटिव पाई गईं। मंडी जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ देवेंद्र शर्मा ने कहा, अभिनेत्री कंगना रनौत की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई है।
08:03 AM, 09-Sep-2020
Live : ‘प्रहार कंगना के घर पर नहीं बल्कि मुंबई की जमीन और जमीर पर हुआ है’
मंडी से निकलने से पहले कंगना ने ट्वीट कर लिखा, रानी लक्ष्मीबाई के साहस, शौर्य और बलिदान को मैंने फिल्म के जरिए जिया है। दुख की बात यह है मुझे मेरे ही महाराष्ट्र में आने से रोका जा रहा है। मैं रानी लक्ष्मीबाई के पद चिन्हों पर चलूंगी ना डरूंगी, ना झुकूंगी। गलत के खिलाफ मुखर होकर आवाज उठाती रहूंगी, जय महाराष्ट्र, जय शिवाजी।
रानी लक्ष्मीबाई के साहस,शौर्य और बलिदान को मैंने फ़िल्म के जरिए जिया है। दुख की बात यह है मुझे मेरे ही महाराष्ट्रा में आने से रोका जा रहा है मै रानी लक्ष्मीबाई के पद चिन्हों पर चलूँगी ना डरूंगी, ना झुकूँगी। गलत के ख़िलाफ़ मुख़र होकर आवाज़ उठाती रहूंगी, जय महाराष्ट्र, जय शिवाजी🙏
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) September 9, 2020