Nalanda’s youth used to work in Patna, dead body found in suspicious condition, family members lodged murder case against relative | नालंदा का युवक पटना में रहकर करता था काम, संदिग्ध हालत में मिली लाश, परिवार वालों ने रिश्तेदार पर दर्ज करा हत्या का केस

  • Hindi News
  • Local
  • Bihar
  • Nalanda’s Youth Used To Work In Patna, Dead Body Found In Suspicious Condition, Family Members Lodged Murder Case Against Relative

पटना4 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

परिवार का आरोप है कि काम करने के बाद भी अरविंद शर्मा उसे वेतन नहीं दे रहा था। इसी वजह से उसकी हत्या कर दी गई है। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

  • सिर के पिछले हिस्से में चोट के निशान मिले, सड़क पर पड़े शव को देख डॉक्टर ने पुलिस को दी खबर

22 साल के एक युवक की रहस्यमय तरीके से मौत हो गई है। संदिग्ध हालत में उसकी लाश सड़क पर पड़ी हुई मिली। वहां से गुजर रहे एक डॉक्टर ने पुलिस को जानकारी दी। फिर मौके पर पहुंचकर पुलिस टीम ने युवक की लाश को अपने कब्जे में लिया। इसके बाद उसकी पहचान में जुटी। कई घंटों की जांच के बाद युवक की पहचान नालंदा जिले के चंडी थाना के तहत आनंदपुर के रहने वाले मनीष कुमार के रूप में हुई।

मनीष के सिर के पिछले हिस्से में चोट के निशान पुलिस को मिले हैं। जांच में पता चला कि मनीष रामकृष्णा नगर के चांगर इलाके में अपने रिश्तेदार अरविंद शर्मा के साथ रहता था और उनके ही लकड़ी के दुकान पर काम करता था। जानकारी मिलने पर पुलिस ने सबसे पहले अरविंद से इस मामले में पूछताछ की। अरविंद के बयान के अनुसार शुक्रवार की शाम 4 बजे के करीब वह किसी काम से बाहर जाने की बात कहा था। वो गया भी था, लेकिन कुछ देर बाद लौट आया। फिर शाम को साढ़े सात बजे के करीब दोबारा कहीं गया। लेकिन शनिवार की सुबह तक वापस नहीं लौटा।

वहीं, पुलिस की तरफ से बेटे की मौत की जानकारी मिलने पर नालंदा से परिवार वाले पटना पहुंचे। परिवार का आरोप है कि काम करने के बाद भी अरविंद शर्मा उसे वेतन नहीं दे रहा था। इसी वजह से उसकी हत्या कर दी गई है। परिवार वालों के बयान पर ही पुलिस ने हत्या का एफआईआर अरविंद के खिलाफ दर्ज किया है। पुलिस मनीष के मौत के कारणों की जांच करने में जुटी है। असलियत जानने के लिए लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। थानेदार राजेश्वर कुमार के अनुसार आरोप साबित होने पर ही अरविंद को गिरफ्तार किया जाएगा।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Twilight Producer Talks About The Franchise He Regrets Losing, And It’s A Big One

Sun Sep 27 , 2020
Both series have recently come back in the news, as their respective authors, Suzanne Collins and Stephenie Meyer, both released new books this year — and both have revived interest in the movie franchises. Suzanne Collins’ Hunger Games prequel, The Ballad of Songbirds and Snakes, has been greenlit — and […]

You May Like