Youth was beaten up as a bike thief, police saved his life | युवक को बाइक चोर समझ पीटा, पुलिस ने बचाई जान

बिहारशरीफ11 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
  • लहेरी के बड़ी पहाड़ी में घटना, रिश्तेदार के घर आया हुआ था युवक

लहेरी थाना अंतर्गत बड़ी पहाड़ी मोहल्ले में गुरुवार युवक को बाइक चोर समझकर भीड़ ने पिटाई कर दी। दर्जनों लोग युवक को लात-घूंसों से पीट रहे थे। सूचना पाकर आई पुलिस युवक को भीड़ के कब्जे से मुक्त कराकर इलाज के लिए सदर अस्पताल लाई। जख्मी नगर थाना क्षेत्र के उपरावां गांव निवासी है। पुलिस जांच में भीड़ का आरोप गलत साबित हुआ। जिसके बाद युवक को रिहा कर दिया गया। युवक अपने रिश्तेदार से मिलने बड़ी पहाड़ी गया था। रिश्तेदार का घर खोजने में उसे परेशानी हो रही थी। इस कारण मोहल्ले में इधर-उधर घुमते हुए लोगों से पता पूछ रहा था।

उसी दौरान स्थानीय लोगों को लगा कि युवक बाइक चोरी की फिराक में है। युवक जब एक बाइक के समीप रुका तो उसे चोर बताकर भीड़ ने पकड़ लिया और लात-घूसों से उसकी पिटाई की जाने लगी। पीड़ित खुद को निर्दोष बता रहा था। भीड़ युवक की बातों को अनसुना करते हुए उसकी पिटाई कर रही थी। सूचना पाकर पुलिस मौके पर आ गई। जिसके बाद युवक को भीड़ के कब्जे से मुक्त करा, उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया। प्रभारी थानाध्यक्ष ने बताया कि युवक अपने रिश्तेदार का घर ढूंढ़ रहा था। जिसे भीड़ ने बाइक चोर समझकर पीट दिया। जांच के बाद युवक को रिहा कर दिया गया।

0

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

“Sushant told me to leave before the therapy”, says Rhea Chakraborty : Bollywood News

Fri Aug 28 , 2020
As per reports, Rhea Chakraborty and Sushant Singh Rajput were in a live-in relationship until June 8 when he asked her to leave the apartment. In her interview with Rajdeep Sardesai on Aaj Tak, Rhea revealed that she was also suffering from anxiety attacks for the past few months and […]

You May Like