Ukrain plane crash | Ukrain plane crash president Volodymyr Zelenskiy orders prompt investigation. | हादसे में 26 की मौत, 20 एयर कैडेट समेत 27 लोग सवार थे, केवल एक जिंदा बचा; राष्ट्रपति ने जांच के आदेश दिए

  • Hindi News
  • International
  • Ukrain Plane Crash | Ukrain Plane Crash President Volodymyr Zelenskiy Orders Prompt Investigation.

कीव2 घंटे पहले

यूक्रेन में शनिवार को एक मिलिट्री प्लेन क्रैश हो गया। घटना में 26 लोगों की मौत हुई है।

  • हादसा पूर्वी यूक्रेन के खारकीव शहर के पास हुआ
  • राष्ट्रपति ने जांच पूरी होने तक एंटोनोव-26 विमानों की उड़ान पर रोक लगा दी है

यूक्रेन में शुक्रवार रात एक सैन्य विमान हादसे में 26 लोगों की मौत हो गई। हादसा पूर्वी यूक्रेन के खारकीव शहर के पास हुआ। यह एक ट्रेनिंग फ्लाइट थी जिसमें खारकीव एयरफोर्स यूनिवर्सिटी के 20 एयर कैडेट व 7 क्रू मेंबर सवार थे। हादसे में गंभीर रूप से घायल दो लोगों में से एक की शनिवार को मौत हो गई। बाकी यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई थी।

हादसा चुह्युईव शहर से 2 किमी. दूरी पर हुआ। चुह्युईव से महज 100 किमी दूरी पर फ्रंटलाइन है, जहां रूस समर्थक अलगाववादी सक्रिय हैं। सरकार के मुताबिक, हादसे का सीमा तनाव से कोई संबंध नहीं है।

क्रैश हुए प्लेन का मलबा मिल गया है। इसके साथ ही फ्लाइड डेटा रिकॉर्डर का भी पता चल गया है। राष्ट्रपति ने घटना की जांच के आदेश दिए हैं।

क्रैश हुए प्लेन का मलबा मिल गया है। इसके साथ ही फ्लाइड डेटा रिकॉर्डर का भी पता चल गया है। राष्ट्रपति ने घटना की जांच के आदेश दिए हैं।

यूक्रेन में एंटोनोव-26 विमानों की उड़ान पर रोक

सरकारी बयान के मुताबिक शुक्रवार रात 8:38 पर क्रू कैप्टन ने चुह्युईव फ्लाइट कमांडर को रिपोर्ट दी थी कि लेफ्ट इंजन फेल हो गया है, 8:40 पर उसने लैंडिंग की अनुमति मांगी थी। 8:45 पर यह हादसा हो गया। एंटोनोव-26 विमान एक सड़क के किनारे क्रैश कर गया। विमान के कॉल रिकॉर्डर का पता चल गया है। हादसे के कारणों की जांच की जा रही है। यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडाइमर जेलेन्सकी ने जांच पूरी होने तक एंटोनोव-26 विमानों की उड़ान पर रोक लगा दी है।

राष्ट्रपति ने कहा- आज एक दुखद हादसे में हमने 26 जांबाज गंवा दिए हैं। शनिवार को देश में एक दिन का शोक भी घोषित किया गया था।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Bihar Assembly Election 2020 Jitan Ram Manjhi Gets Z Plus Security Cover After State Govt Elevated His Protection - बिहार चुनाव 2020: नीतीश सरकार का फैसला, जीतन राम मांझी को मिली जेड प्लस सुरक्षा

Sun Sep 27 , 2020
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, पटना Updated Sun, 27 Sep 2020 10:51 AM IST नीतीश कुमार-जीतन राम मांझी (फाइल फोटो) – फोटो : PTI पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर कहीं भी, कभी भी। *Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP! ख़बर सुनें ख़बर सुनें हिंदुस्तानी […]

You May Like