- Hindi News
- Local
- Bihar
- More Than Half A Dozen People Injured In An Auto And Tractor Collision In Neura, Driver’s Condition Critical
पटना25 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

नेउरा में रोड एक्सीडेंट में घायल लोगों को निकालते स्थानीय लोग।
- सिसोदपुर से आटो रिजर्व कर खगौल जा रहा था परिवार, नेउरा के पेट्रोल पम्प के पास हुई घटना
- ड्राइवर समेत दो की स्थिति गंभीर, 4 लोग घायल
पटना जिले के नेउरा थानाक्षेत्र में रविवार को ऑटो और ट्रैक्टर की टक्कर में एक की मौत हो गई और चार लोग घायल हो गए। घायलों में दो की स्थिति गंभीर है। इसमें एक ऑटो ड्राइवर है।
मामला लई गांव का है, जहां एक ही परिवार के लोग सदिसोपुर से ऑटो रिजर्व कर खगौल जा रहे थे। इसी दरम्यान नेउरा के पेट्रोल पम्प के पास एक अनियंत्रित ट्रैक्टर ने ऑटो को टक्कर मार दी। इसके बाद ऑटो बुरी तरह पलटी और दुर्घटनाग्रस्त हो गई।

दुर्घटनाग्रस्त ऑटो चालक की स्थिति गंभीर है।
घटना के बाद स्थानीय लोगों की भीड़ लग गई और घायल लोगों को पास के अस्पताल ले जाया गया है। स्थानीय लोगों ने बताया कि ट्रैक्टर टक्कर मार कर तेज रफ्तार में निकल गई।