Bihar: Congress engulfed the government on the issue of reservation, Patna News in Hindi

1 of 1

Bihar: Congress engulfed the government on the issue of reservation - Patna News in Hindi




पटना। सर्वोच्च न्यायालय के आरक्षण को लेकर टिप्पणी के बाद ‘आरक्षण’ का मुद्दा एक बार फिर से चर्चा में आ गया है। बिहार में विपक्ष सरकार पर निशाना साध रही है। कांग्रेस अब इस मामले को लेकर केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान से इस्तीफा मांग रही है। बिहार युवा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ललन कुमार ने शनिवार को कहा कि भाजपा आरक्षण विरोधी है, उसे समाप्त करने की साजिश रच रही है।

कांग्रेस नेता ने कहा कि एक अप्रैल 2018 के आंकड़ों के मुताबिक, देश के 40 केंद्रीय विश्वविद्यालयों में दलितों की संख्या कुल 39 है जबकि कम से कम 169 होनी चाहिए। पिछड़े वर्ग से एक भी प्रोफेसर नहीं है जबकि कम से कम 304 प्रोफेसर होने चाहिए। उन्होंने कहा, रेलवे में ग्रुप ए और बी में कुल अफसर 16,381 हैं जिसमें पिछड़े वर्गो की संख्या महज 1,319 है जबकि सवर्णो की संख्या 11,273 है। इसी तरह केंद्र सरकार के कुल 71 विभागों में ए और बी ग्रुप के पिछड़े अफसरों की संख्या है 51,384 जबकि सवर्णो की संख्या 2,16,408 है।

ललन कुमार ने कहा कि अगर अभी भी पिछड़े एकजुट नहीं हुए, तो आने वाले समय में उनकी स्थिति और भी बदतर हो सकती है। उन्होंने कहा कि जब तक भाजपा की सरकार है, तब तक पिछड़ों, दलितों, अल्पसंख्यकों और आदिवासियों को न्याय नहीं मिल सकता, हमें एकजुट होकर भाजपा को सत्ता से बाहर करना चाहिए जिसकी शुरुआत बिहार विधानसभा चुनाव से करनी है। कांग्रेस नेता ने कहा कि भाजपा संविधान को बदलकर मनुवाद को लागू करना चाहती है, जितनी जल्दी ये बात जनता के समझ में आए उतना ही बेहतर है। उन्होंने कहा कि अगर आरक्षण के मुद्दे पर रामविलास पासवान की नियत साफ है, तो उन्हें तुरंत मंत्री पद से इस्तीफा देकर राजग से नाता तोड़ लेना चाहिए।

इधर, शुक्रवार को कांग्रेस विधायक अशोक कुमार की अध्यक्षता में बैठक हुई, जिसमें आरक्षण बचाओ संघर्ष मोर्चा के सदस्यों ने हिस्सा लिया। इधर, राजद के अनुसूचित जाति, जनजाति विधायकों ने आरक्षण बचाने को संघर्ष के लिए अलग समिति का गठन किया है। उल्लेखनीय है कि गुरुवार को सर्वोच्च न्यायालय ने अपनी टिप्पणी में कहा था कि आरक्षण मौलिक अधिकार नहीं है।

राहुल गांधी का पोस्टर जारी

दरअसल, चुनाव में आरक्षण के मुद्दे पर बीजेपी को बैकफुट पर रखने के इरादे से कांग्रेस ने एक पोस्टर जारी किया है, जिसमें कहा गया है कि राहुल गांधी के रहते देश में आरक्षण की व्यवस्था समाप्त नहीं होगी। कांग्रेस ने इस पोस्टर को जारी करते हुए इसे राहुल गांधी को आरक्षण नहीं खत्म होने देंगे अवतार बताया है। इस पोस्टर में भाजपा पर हमला करते हुए लिखा गया है कि बीजेपी के डीएनए में झूठ, धोखा और साजिश है। इसी सप्ताह के शुरुआत में आरक्षण के मुद्दे पर ही कांग्रेस ने एक और पोस्टर जारी किया था और देश में आरक्षण व्यवस्था को समाप्त करने की बात को बीजेपी की साजिश करार दिया था।

ये भी पढ़ें – अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Bihar: Congress engulfed the government on the issue of reservation



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Kim Jong's sister threatens South Korea - stop sending anti-government pamphlets from across the border or else military action | किम जोंग की बहन ने दक्षिण कोरिया से कहा- सीमा पार से सरकार विरोधी बलून भेजना बंद करे नहीं तो सैन्य कार्रवाई करेंगे

Mon Jun 15 , 2020
दक्षिण कोरिया से सटी सीमा से उत्तर कोरिया में बलून में भरकर पर्चे भेजे जा रहे, इनमें तानाशाह किम की आलोचना करने वाले संदेश होते हैं 7 जून से लेकर अब तक उत्तर कोरिया में 5 लाख बलून छोड़े गए हैं, द. कोरिया का दावा- वह पर्चे भेजने वालों पर […]

You May Like