Economy News In Hindi : ITC’s net profit up 9 percent; net profit at Rs 3,793 crore in fourth quarter, declared Rs 10.15 | आईटीसी का शुद्ध लाभ 9 प्रतिशत बढ़ा, चौथी तिमाही में 3,793 करोड़ रुपए रहा मुनाफा, 10.15 रुपए का डिविडेंड घोषित

  • एक साल पहले शुद्ध मुनाफा 3,481 करोड़ रुपए था
  • स्कूल के पीक सीजन में पड़ी कोरोना की मार

दैनिक भास्कर

Jun 26, 2020, 10:54 PM IST

मुंबई. सिगरेट से होटल तक के व्यवसाय में शामिल आईटीसी को चौथी तिमाही में 3,793 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ हुआ है। एक साल पहले हुए 3,481 करोड़ रुपए के लाभ की तुलना में यह 9 प्रतिशत ज्यादा है। कंपनी ने 10.15 रुपए के डिविडेंड की घोषणा की है।

रेवेन्यू में 6 प्रतिशत की आई गिरावट

कंपनी ने वित्तीय परिणाम में बताया कि इसका रेवेन्यू 11,420 करोड़ रुपए रहा है। एक साल पहले समान अवधि में यह 12,206 करोड़ रुपए था। इसमें 6 प्रतिशत की गिरावट आई है। कंपनी का इबिट्डा (अर्निंग बिफोर टैक्स, डिप्रीसिएशन) 4,163 करोड़ रुपए रहा है। इसकी मार्जिन 36.5 प्रतिशत रही है। कंपनी ने बताया कि सिगरेट बिजनेस से रेवेन्यू 5,130 करोड़ रुपए रहा है। एक साल पहले यह 5,485.92 करोड़ रुपए था। हालांकि कंपनी का शेयर इससे पहले दिन में 3.54 प्रतिशत गिरावट के साथ 195 रुपए पर बंद हुआ था।

फरवरी के बाद कंपनी के बिजनेस पर पड़ा असर

आईटीसी ने रिलीज में कहा कि चौथी तिमाही की शुरुआत मे बिजनेस ठीक रहा, पर बाद में कोविड ने अचानक स्थिति को बदल दिया। कंपनी ने कहा कि कोविड से होटल्स, स्टेशनरी और एजुकेशन पर असर दिखा है। यह स्कूल की शुरुआत के समय दिखा है जो पीक सीजन होता है। कंपनी ने कहा कि फरवरी तक स्टेशनरी और एजुकेशन बिजनेस मे मजबूत वृद्धि दिखी थी। लेकिन मार्च महीने में इस पर असर दिखा। यह पीक सीजन होता है लेकिन इसी दौरान शैक्षणिक संस्थान बंद हो गए। साथ ही नया अकाडमिक सेसन भी इससे प्रभावित हुआ है।

कंपनी ने कहा कि होटल बिजनेस ने अच्छा प्रदर्शन किया है। हालांकि मार्च से इस पर भी कोरोना का असर दिखा है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Eam S Jaishankar Addressed On Covid-19 Pandemic At Virtual Ministerial Meeting Of Alliance For Multilateralism - कोरोना महामारी ने हमारी वैश्विक अर्थव्यवस्था को तबाह कर दिया: विदेश मंत्री

Sat Jun 27 , 2020
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Updated Sat, 27 Jun 2020 12:33 AM IST विदेश मंत्री एस जयशंकर – फोटो : Twitter पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर Free मेंकहीं भी, कभी भी। 70 वर्षों से करोड़ों पाठकों की पसंद ख़बर सुनें ख़बर सुनें बहुपक्षवाद के लिए गठबंधन की आभासी मंत्रिस्तरीय बैठक […]