- Hindi News
- Sports
- T 20 Cricket World Records Highest Runs And Highset Wickets Latest News Update
दुबईएक दिन पहले
- कॉपी लिंक

विंडीज के धाकड़ बल्लेबाज आईपीएल में किंग्स इलेवन पंजाब की तरफ से खेल रहे हैं। गेल आईपीएल में भी सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं।
- टी-20 में भारत की ओर से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले चावला सिर्फ 7 टीम से खेले हैं
- दुनिया में सबसे ज्यादा 506 विकेट लेने का रिकॉर्ड विंडीज के ड्वेन ब्रावो के नाम
दुनिया में सबसे ज्यादा 506 विकेट लेने का रिकॉर्ड विंडीज के ड्वेन ब्रावो के नाम है। वे 500+ विकेट लेने वाले एकमात्र गेंदबाज भी हैं। ब्रावो विंडीज टीम सहित दुनिया की अन्य लीग को मिलाकर 22 टीम से खेल चुके हैं जबकि भारत के हाईएस्ट विकेट टेकर चावला को कुल 7 टीम से ही खेलने का मौका मिला है। वहीं, सबसे ज्यादा रन बनाने वाले वेस्टइंडीज के गेल दुनिया की 25 अलग-अलग टीमों से खेल चुके हैं।
गेल ने सबसे ज्यादा 13,296 रन बनाए, पोलार्ड दूसरे नंबर पर

ब्रावो के बाद मलिंगा के सबसे ज्यादा विकेट, नरेन तीसरे नंबर पर

कप्तानी में एमएस धोनी टॉप पर, रोहित शर्मा 5वें नंबर पर
