Stanislas Wawrinka defeated Andy Murray in straight sets; Coco Gough and Simona Halep also reached the second round | स्टैनिस्लास वावरिंका ने एंडी मरे को सीधे सेटों में हराया; कोको गॉफ और सिमोना हालेप भी सेकेंड राउंड में पहुंची

  • Hindi News
  • Sports
  • Stanislas Wawrinka Defeated Andy Murray In Straight Sets; Coco Gough And Simona Halep Also Reached The Second Round

पेरिस42 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

पूर्व वर्ल्ड नंबर वन एंडी मरे को स्टैनिस्लास वावरिंका ने सीधे सेटों ( 6-1, 6-3, 6-2) में में हराया। (फाइल फोटो)

  • जापान के केई निशिकोरी ने ब्रिटेन के डेन इवांस को हराकर दूसरे दौर में पहुंच गए हैं, केई को अगस्त में कोरोना हो गया था
  • यूएस ओपन की फाइनल में हारने वाली विक्टोरिया अजारेंका ने डेका कोविनिच को हराकर सेकेंड राउंड में पहुंच गई हैं

फ्रेंच ओपन में मेन्स सिंगल्स में पूर्व वर्ल्ड नंबर वन एंडी मरे पहले ही राउंड में हार कर बाहर हो गए हैं। उन्हें स्टैनिस्लास वावरिंका ने सीधे सेटों में 6-1, 6-3, 6-2 से हराया। मरे तीन बार के ग्रैंड स्लैम विजेता हैं। वे 2012 में यूएस ओपन, 2012 और 2016 में विबंलडन चैम्पियन रहे। वहीं वे दो बार 2012 और 2016 में ओलिंपिक चैम्पियन रहे। वावरिंका भी तीन ग्रैंड स्लैम जीत चुके हैं। 2014 में ऑस्ट्रेलिया ओपन, 2015 में फ्रेंच ओपन और 2016 में यूएस ओपन जीत चुके हैं।

कोरोना को मात देने के बाद केई फ्रेंच ओपन के दूसरे दौर में पहुंचे

वहीं जापान के केई निशिकोरी ने ब्रिटेन के डेन इवांस को हराकर दूसरे दौर में पहुंच गए है। इवांस तीसरी बार फ्रेंच ओपन के पहले दौर में ही हारकर बाहर हो गए है। इससे पहले उन्होंने 2017 और 2019 में फ्रेंच ओपन खेला। दोनों में ही वह पहले राउंड में हार गए थे। केई कोरोना पॉजिटिव होने के कारण यूएस ओपन में नहीं खेल पाए थे। वहीं पिछले साल दिसंबर में उन्होंने कोहनी की सर्जरी करवाई थी। सेकेंड राउंड में उनका मुकाबला इटली के स्टेफानों ट्रेवेगालिया के साथ है।

हालेप 2018 में फ्रेंच ओपन की विजेता रहीं

दूसरी ओर वुमन के सिंगल्स में अमेरिका की युवा खिलाड़ी कोको गॉफ ने पहले राउंड में ब्रिटेन की योहाना कोंटा को सीधे सेट में 6-3, 6-3 से हराकर सेकेंड राउंड में पहुंच गईं। गॉफ के अलावा टूर्नामेंट की टॉप सीड सिमोना हालेप में भी सेकेंड राउंड में पहुंच गईं। हालेप ने सारा सोरिब्स टारमो को सीधे सेटों में 6-4, 6-0 से हराया। हालेप ने 2018 में फ्रेंच ओपन का खिताब जीत चुकी हैं।

हालेप की वर्ल्ड रैंकिंग-2 है। लेकिन वर्ल्ड नंबर-1 और डिफेंडिंग चैम्पियन एश्ले बार्टी कोरोना के कारण फ्रेंच ओपन से नाम वापस ले चुकी हैं।

विक्टोरिया अजारेंका भी सेकेंड राउंड में पहुंची

यूएस ओपन की फाइनल में हारने वाली विक्टोरिया अजारेंका भी डेका कोविनिच को सीधे सेटों में 6-1, 6-2 से हराकर सेकेंड राउंड में पहुंच गई हैं। अजारेंका ने यूएस ओपन के सेमीफाइनल मेंवर्ल्ड नंबर-8 सेरेना विलियम्स को 6-1, 3-6, 3-6 से हराया। अजारेंका 2013 में फ्रेंच ओपन के सेमीफाइनल में पहुुंंची थी।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

JMI Entrance Exam 2020| Jamia Millia Islamia University has released the entrance exam date, exam will start from October 10 for admission in various UG- PG courses | जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी ने जारी की एंट्रेंस एग्जाम की तारीख, विभिन्न कोर्सेस में एडमिशन के लिए 10 अक्टूबर से शुरू होगी परीक्षा

Mon Sep 28 , 2020
Hindi News Career JMI Entrance Exam 2020| Jamia Millia Islamia University Has Released The Entrance Exam Date, Exam Will Start From October 10 For Admission In Various UG PG Courses 14 मिनट पहले कॉपी लिंक जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी ने रविवार को विभिन्न कोर्सेस में एडमिशन के लिए एंट्रेंस एग्जाम […]

You May Like