- Hindi News
- Sports
- T Natarajan Bowling In The Team India Nets For The First Time India Tour Of Australia India Vs Australia
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
सिडनी43 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

नटराजन ने IPL में 16 मैच में 16 विकेट लिए थे। इसके बाद उन्हें टी-20 सीरीज के लिए टीम इंडिया में शामिल किया गया।
भारत का ऑस्ट्रेलिया दौरा 27 नवंबर से वनडे सीरीज से शुरू हो रहा है। कोरोनाकाल में टीम इंडिया के ‘टेस्ट’ से पहले खिलाड़ी जमकर पसीने बहाते दिखे। टी-20 सीरीज के लिए टीम में शामिल किए गए टी नटराजन भी नेट्स में जमकर प्रैक्टिस करते दिखे।
नटराजन ने IPL के 13वें सीजन में शानदार बॉलिंग की थी। वे टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा यॉर्कर फेंकने वाले बॉलर भी थे। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने नटराजन का प्रैक्टिस करते वीडियो शेयर किया।
नटराजन के लिए सपना सच होने जैसा
BCCI ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ‘हमने उन्हें IPL में सफलता हासिल करते देखा है। नटराजन ऑस्ट्रेलिया टूर पर टीम इंडिया के नेट्स में पहली बार गेंदबाजी करते हुए। पहली बार टीम में शामिल किए गए नटराजन के लिए यह एक सपना सच होने जैसा है।’
नटराजन ने IPL में लिए 16 विकेट
नटराजन ने IPL में 16 मैच में 8.02 की इकोनॉमी रेट और 31.5 की औसत से 16 विकेट लिए थे। टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा डॉट बॉल फेंकने के मामले में भी वे टॉप-10 की लिस्ट में थे।
BCCI ने मयंक और शुभमन की फोटो शेयर की
इससे पहले BCCI ने मयंक अग्रवाल, शुभमन गिल और मनीष पांडे की भी फोटो शेयर की थी। फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा था, ‘ये है प्लैंक चैलेंज। आपका पर्सनल बेस्ट क्या है?’
टीम इंडिया के खिलाड़ी और कोचिंग स्टाफ की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव
बता दें कि 3 वन-डे, 3 टी-20 और 4 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलने पहुंची टीम इंडिया के खिलाड़ियों समेत पूरे दल की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई। इसके बाद टीम ने शनिवार से क्वारैंटाइन रहते हुए प्रैक्टिस शुरु कर दी। फिलहाल टीम सिडनी ओलिम्पिक पार्क के पुलमैन होटल में क्वारैंटाइन है। टीम को अभी 2 हफ्ते तक क्वारैंटाइन रहना होगा।