The Miami hit reached the NBA Finals 6 years after defeating the Boston Claytics; LA will clash with Lakers in finals: Lakers reach finals after 10 years | मियामी हिट ने बॉस्टन क्लेटिक्स को हराकर 6 साल बाद एनबीए के फाइनल में पहुंची; फाइनल में एलए लेकर्स से भिड़ेगी: लेकर्स 10 साल बाद फाइनल में पहुंची है

  • Hindi News
  • Sports
  • The Miami Hit Reached The NBA Finals 6 Years After Defeating The Boston Claytics; LA Will Clash With Lakers In Finals: Lakers Reach Finals After 10 Years

मियामी8 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

मियामी हिट ने इस्टर्न कॉन्फ्रेंस फाइनल्स 4-2 से जीता। उसने बेस्ट ऑफ सेवन सीरीज के पांचवें गेम में बॉस्टन क्लेटिक्स को 125-113 से हराया।

  • मियामी 15 सालों में 6 एनबीए फाइनल में पहुंचने वाली मियामी एकमात्र टीम है
  • पिछले साल सीजन सीरीज के दौरान लेकर्स और हिट दो बार आपस में भिड़ी, दोनों बार लेकर्स को मिली जीत

मियामी हिट 6 साल बाद एनबीए के फाइनल में पहुंच गई है। मियामी हिट ने इस्टर्न कॉन्फ्रेंस फाइनल्स 4-2 से जीता। उसने बेस्ट ऑफ सेवन सीरीज के पांचवें गेम में बॉस्टन क्लेटिक्स को 125-113 से हराया। हिट इससे पहले फाइनल में साल 2014 में पहुंची थी। मियामी 15 सालों में 6 एनबीए फाइनल में पहुंचने वाली मियामी एकमात्र टीम है। हिट के बॉम अडेबायो ने 32 पॉइंट बनाए। जबकि उन्होंने 14 रिबाउंड किए। अब मियामी हिट का फाइनल में मुकाबला एलए लेकर्स से होगा।

लेकर्स ने वेस्टर्न कॉन्फ्रेंस 4-1 से जीता

एलए लेकर्स भी 10 साल बाद फाइनल में पहुंची हैं। एलए लेकर्स ने वेस्टर्न कॉन्फ्रेंस फाइनल्स 4-1 से जीता था। उसने बेस्ट ऑफ सेवन सीरीज के पांचवें गेम मकें डेनवर नगेट्स को 117-107 से हराया। एलए लेकर्स के लेब्रन जेम्स ने ट्रिपल- डबल बनाया। उन्होंने 38 पॉइंट बनाए,जबकि 16 रिबाउंड और10 असिस्ट किए। लेब्रन जेम्स 10 वीं बार एनबीए फाइनल्स में पहुंचे हें, जबकि लेकर्सकी ओर से पहली बार फाइनल्स खेलेंगे।

लेकर्स का पलड़ा भारी

एलएल लेकर्स और मियामी हिट पिछले साल सीजन सीरीज के दौरान दो बार भिड़ें। जिसमें दोनों बार लेकर्स की जीत हुई। इनके बीच आखिरी मैच पिछले साल 13 दिसंबर को हुआ। जिसमें लेकर्स ने मियामी हिट को 113-110 से हराया था। इसमें डेविस ने 33 पॉइंट बनाए थे। जिसमें 10 रिबाउंड और 1 असिस्ट किए थे। वहीं इनके बीच पहला मुकाबला नवंबर में हुआ था। इसमें मियामी ने सीजन का सबसे कम पॉइंट 80 बनाया था।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

JEE Advanced 2020 Paper analysis|Overall the paper was moderate, candidates finds paper-1 easy but paper-2 very difficult; chemistry was quite easy, but physics and maths was hard | बच्चों को ईजी लगा पेपर-1 तो पेपर- 2 ने किया कैंडिडेट्स का मूड ऑफ, केमिस्ट्री आसान रही,लेकिन फिजिक्स और मैथ्स ने किया परेशान

Mon Sep 28 , 2020
Hindi News Career JEE Advanced 2020 Paper Analysis|Overall The Paper Was Moderate, Candidates Finds Paper 1 Easy But Paper 2 Very Difficult; Chemistry Was Quite Easy, But Physics And Maths Was Hard 21 घंटे पहले कॉपी लिंक देशभर में आज जेईई एडवांस की परीक्षा का आयोजन किया गया। कम्प्यूटर आधारित […]

You May Like