- Hindi News
- Sports
- Pakistan Cricket Board Worried About 2021 T20 World Cup In India For Getting Visas And Corona
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
नई दिल्ली7 घंटे पहले
भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ अंतिम टी-20 मैच 2016 वर्ल्ड कप में खेला था। भारत ने मैच में पाकिस्तान को 6 विकेट से हराया था।
अगले साल भारत में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप के लिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) को भारतीय वीजा नहीं मिलने का डर सता रहा है। इसको लेकर उन्होंने पैंतरेबाजी भी शुरू कर दी है। PCB ने कोरोना का हवाला देकर कहा है कि वर्ल्ड कप भारत की बजाए UAE में शिफ्ट किया जा सकता है।
भारत में वर्ल्ड कप को लेकर अनिश्चितताएं
PCB के चीफ एग्जिक्यूटिव ऑफिसर (CEO) वसीम खान ने कहा कि टी-20 वर्ल्ड कप के भारत में होने को लेकर अभी भी कुछ अनिश्चितताएं हैं। भारत में कोरोना से हालात खराब हैं। ऐसे में टूर्नामेंट UAE में हो सकता है। अगले साल अप्रैल में सबकुछ क्लियर हो जाएगा।
ICC और BCCI से वीजा को लेकर लिखित कन्फर्मेशन मांगा
यूट्यूब चैनल ‘क्रिकेट बाज’ से बात करते हुए वसीम ने कहा कि वे फिलहाल वर्ल्ड कप के लिए वीजा मिलने का इंतजार कर रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘हम इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) से वीजा को लेकर एक लिखित कन्फर्मेशन का इंतजार कर रहे है।’
जनवरी तक वीजा को लेकर क्लियरेंस की मांग
वसीम ने कहा, ‘PCB चीफ एहसान मनी ने ICC और BCCI दोनों को एक चिट्ठी भी लिखी है। उसमें भारत और पाकिस्तान के मौजूदा रिश्ते का जिक्र भी किया गया है। हमने उनसे लिखित जवाब मांगा है। बेहतर होगा कि अगले साल जनवरी तक हमें वीजा क्लियरेंस मिल जाए।’
भारत-पाकिस्तान में फिलहाल कोई द्विपक्षीय सीरीज नहीं
वसीम खान ने कहा, ‘भारत और पाकिस्तान के बीच मौजूदा रिश्ते को देखते हुए द्विपक्षीय सीरीज नहीं हो सकती। ये ICC की जिम्मेदारी है कि सभी देश वर्ल्ड इवेंट्स में भाग ले सकें। मुझे उम्मीद है कि भविष्य में स्थिति में सुधार होगी और दोनों के बीच द्विपक्षीय सीरीज हो सकेंगे।’
2021 में भारत और 2022 में ऑस्ट्रेलिया में होना है टी-20 वर्ल्ड कप
अगले साल अक्टूबर-नवंबर में ICC टी-20 वर्ल्ड कप का आयोजन किया जाना है। वहीं, 2020 टी-20 वर्ल्ड कप को 2022 में ऑस्ट्रेलिया में शिफ्ट कर दिया गया है। इसके बाद 2023 में भारत में ICC वनडे वर्ल्ड कप खेला जाना है।