Duplantis won 16th consecutive gold; Jumped 5.82 meters in final Diamond League | डुप्लेंटिस ने लगातार 16वां गोल्ड जीता; फाइनल डायमंड लीग में 5.82 मीटर जंप किया

  • Hindi News
  • Sports
  • Duplantis Won 16th Consecutive Gold; Jumped 5.82 Meters In Final Diamond League

दोहाएक दिन पहले

  • कॉपी लिंक

अर्मांड के नाम पहले से ही इंडोर इवेंट का वर्ल्ड रिकॉर्ड है,उन्होंने इसी साल फरवरी में ग्लास्गो में 6.18 मीटर( 20 feet और 3 1/4 इंच) ऊंची छलांग लगाई थी

  • डुप्लेंटिस ने पिछले हफ्ते रोम डायमंड लीग में 6.15 मीटर जंप कर यूक्रेन के सर्जेई बुबका का 26 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा था
  • अर्मांड के नाम पहले से ही इंडोर इवेंट का वर्ल्ड रिकॉर्ड है, फरवरी में ग्लास्गो में 6.18 मीटर ऊंची छलांग लगाई थी

स्वीडन के 20 साल के पोल वॉल्टर अरमांड डुप्लेंटिस ने सीजन में अपनी शानदार फॉर्म बरकरार रखी। उन्होंने दोहा में फाइनल डायमंड लीग में भी पोल वॉल्ट का गोल्ड मेडल जीता। वर्ल्ड रिकॉर्ड होल्डर डुप्लेंटिस ने 5.82 मीटर जंप किया और लगातार 16वीं जीत दर्ज की। डुप्लेंटिस ने वर्ल्ड चैंपियन सैम कैन्ड्रिक्स को हराया। फ्रांस के रेनॉड लेविलेनी तीसरे नंबर पर रहे। दोनों ने भी 5.82 मीटर जंप की। लेकिन इसके लिए ज्यादा प्रयास किए। इसलिए डुप्लेंटिस विजयी रहे।

डुप्लेंटिस ने पिछले हफ्ते में बुबका 26 साल का रिकाॅर्ड तोड़ा था

डुप्लेंटिस ने पिछले हफ्ते रोम डायमंड लीग में 6.15 मीटर जंप कर यूक्रेन के सर्जेई बुबका का 26 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा था। उन्होंने रोम में हुई डायमंड लीग में दूसरे अटेम्प्ट में 6.15 मीटर ( 20 फीट और 2 इंच) ऊंची छलांग लगाई थी। बुबका ने 1994 में इटली में 6.14 मीटर ऊंची छलांग लगाकर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया था। बुबका ने अपने करियर में कुल 35 वर्ल्ड रिकॉर्ड (18 आउटडोर और 17 इंडोर) तोड़े थे।

अर्मांड के नाम ही इंडोर इवेंट का वर्ल्ड रिकॉर्ड है

अर्मांड के नाम पहले से ही इंडोर इवेंट का वर्ल्ड रिकॉर्ड है। उन्होंने इसी साल फरवरी में ग्लास्गो में 6.18 मीटर( 20 feet और 3 1/4 इंच) ऊंची छलांग लगाई थी।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Interest in research of computer science and engineering can be applied online till October 1 for Facebook Fellowship Program 2021 | कंप्यूटर साइंस और इंजीनियरिंग की रिसर्च में हैं इंटरेस्ट तो 1 अक्टूबर तक फेसबुक फेलोशिप प्रोग्राम 2021 के लिए ऑनलाइन अप्लाय कर सकते हैं कैंडिडेट्स

Mon Sep 28 , 2020
Hindi News Career Interest In Research Of Computer Science And Engineering Can Be Applied Online Till October 1 For Facebook Fellowship Program 2021 31 मिनट पहले कॉपी लिंक कंप्यूटर साइंस और इंजीनियरिंग की फील्ड में रिसर्च के लिए फेलोशिप के अच्छे मौकों का इंतजार कर रहे युवा 1 अक्टूबर तक […]

You May Like