- Hindi News
- Sports
- Sevilla Stunned Manchester United 2 1 On Sunday (local Time) To Progress To The Finals Of The Europa League.
8 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

सेविला लगातार तीन साल 2014, 2015 और 2016 में यूईएफए यूरोपा लीग का खिताब जीत चुका है।
- सेविला के लिए सुसो और लुइक डी जोंग ने गोल किए, जबकि मैनचेस्टर यूनाइटेड के लिए इकलौता गोल ब्रूनो फर्नांडीज ने किया
- सेविला ने 2016 में यूरोपा लीग का खिताब जीता था, स्पेनिश क्लब ने चैम्पियनशिप के इतिहास में रिकॉर्ड 41वां मैच जीता
स्पेन का फुटबॉल क्लब सेविला रिकॉर्ड छठी बार यूरोपा लीग के फाइनल में पहुंचा। उसने रविवार को हुए सेमीफाइनल में मैनचेस्टर यूनाइटेड को 2-1 से हराया। इस हार के साथ ही यूनाइटेड किसी एक सीजन में तीन अलग-अलग टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में हारने वाला पहला इंग्लिश क्लब बना।
यूरोपा लीग से पहले, काराबाओ कप के सेमीफाइनल में उसे मैनचेस्टर सिटी और एफए कप के सेमीफाइनल में चेल्सी ने शिकस्त दी थी। इसके साथ ही यूरोपा लीग के नॉक आउट फेज में मैनचेस्टर यूनाइटेड का 15 मैच से चला आ रहा जीत का सिलसिला भी टूट गया।
0/3 – Manchester United in 2019-20 (League Cup, FA Cup, Europa League) are the first ever English top-flight team to fall at the semi-final stage of three different competitions within the same campaign. Heartbreaking. #UEL pic.twitter.com/JLeEbdAZj6
— OptaJoe (@OptaJoe) August 16, 2020
सेविला 4 साल बाद यूरोपा लीग के फाइनल में
मैच में ब्रूनो फर्नांडीज ने मैनचेस्टर यूनाइडेट के लिए 9वें मिनट में पेनल्टी के जरिए पहला गोल किया। हालांकि, सेविला ने पहले हाफ में सुसो के गोल की बदौलत बराबरी कर ली। यह यूईएल में सेविला का 125वां गोल था। सेविला के लिए दूसरा और विजयी गोल लुइक डी जोंग ने मैच खत्म होने से 12 मिनट पहले किया।
इसके बाद मैनचेस्टर यूनाइटेड ने बराबरी की बहुत कोशिश की। लेकिन उसे कामयाबी नहीं मिली और सेविला ने 2016 में यूरोपा लीग का खिताब जीता था। सेविला चैम्पियनशिप के इतिहास में अब तक रिकॉर्ड 41 मैच जीत चुका है।
6 – Sevilla have reached their sixth UEFA Cup/Europa League final, at least two more times than any other side in the history of the competition. Know-how. #UEL pic.twitter.com/a95YOR9lbe
— OptaJoe (@OptaJoe) August 16, 2020
सेविला 5 बार यूरोपा लीग का खिताब जीत चुका है
सेविला इससे पहले लगातार तीन सीजन में ( 2013/14, 2014/15 और 2015/16) यूईएफए यूरोपा लीग के सेमीफाइनल में पहुंचा था और हर बार उसने खिताब जीता। इससे पहले यह क्लब पांच बार यूरोपा लीग का खिताब जीत चुका है। इस बार लीग के फाइनल में सेविला का मुकाबला इंटर मिलान और शख्तर दोनेत्सक के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल की विजेता टीम से होगा।
0