यात्री के बैग से जिंदा कारतूस मिलने पर एयरपोर्ट पुलिस ने जारी किया नोटिस

नई दिल्ली। आईजीआई एयरपोर्ट पर आज एक बार फिर एक यात्री के बैग से जिंदा कारतूस मिलने के बाद एयरपोर्ट पुलिस द्वारा नोटिस जारी किया गया है। जिसमें यात्रियों को एयरपोर्ट पहुंचने से पहले अपने सामान की अच्छी तरह जांच करने के निर्देश दिए गए हैं। पहले भी इस तरह के मामले आ चुके हैं।

डीसीपी राजीव रंजन के अनुसार, इस तरह के मामले पहले भी सामने आ चुके हैं। जिसमें यात्री जाने-अनजाने में पिस्टल या जिंदा कारतूस के साथ एयरपोर्ट की सिक्योरिटी चेकिंग पर रोके गए हैं। ऐसे यात्रियों के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किया जा चुका है और आज एक बार फिर इसी तरह का मामला सामने आया जिसमें सीआईएसएफ द्वारा सिक्योरिटी चेकिंग पर एक यात्री के बैग से जिंदा कारतूस बरामद किया गया। 

ज्ञात हो कि एयरपोर्ट पुलिस द्वारा अलग-अलग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर यह नोटिस जारी किया गया था कि एयरपोर्ट पर यदि किसी व्यक्ति को हथियारों के साथ पकड़ा जाता है तो उस मामले में बेल मिलना नामुमकिन है। इसलिए सभी यात्री यात्रा करने से पहले अपने सामान की अच्छी तरह जांच कर लें जिससे उन्हें या उनके परिवार के किसी सदस्य को यात्रा करते समय परेशानी ना हो। 

आज एक बार फिर आईजीआई एयरपोर्ट पुलिस द्वारा यात्रियों की सुविधा के लिए यह नोटिस जारी किया गया है जिससे यात्री इस बारे में अधिक जागरूक रहें और अपने सामान की कई बार जांच कर लें जिससे उनकी यात्रा में किसी तरह की बाधा या परेशानी ना आए। 

यह खबर भी पढ़े: IPL 2020/ आज रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और मुंबई इंडियंस के बीच होगा कड़ा मुकाबला, जानिए दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-XI

यह खबर भी पढ़े: IPL 2020/ आज कोहली के रॉयल चैलेंजर्स को चुनौती रोहित के मुंबई इंडियंस, जानिए कब-कहां और कैसे देखें LIVE Streaming



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Senior bureaucrat P D Vaghela appointed Trai chairman

Mon Sep 28 , 2020
NEW DELHI: Senior bureaucrat P D Vaghela was on Monday appointed as chairman of the Telecom Regulatory Authority of India (Trai), according to a personnel ministry order. Vaghela, a 1986-batch IAS officer of Gujarat cadre, is currently Secretary, Department of Pharmaceuticals. He has been appointed as the Trai chief for […]