- Hindi News
- Local
- Bihar
- Patna
- BJP Proposed 27 Assembly And Two Legislative Council Seats, Chirag Adamant, Though Assented To The Idea Within The Party
पटना12 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

चिराग पासवान (फाइल फोटो)
- जेपी नड्डा से मुलाकात के बाद भी चिराग पासवान के सुर नरम नहीं
- चिराग भाजपा की सीटों को छोड़कर 143 सीटों पर चुनाव लड़ने पर अड़े
एनडीए में सीटों को लेकर मामला सुलझ नहीं रहा है। सोमवार को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात के बाद भी लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान के सुर नरम नहीं हुए। फिलहाल चिराग भाजपा की सीटों को छोड़कर 143 सीटों पर चुनाव लड़ने पर अड़े हुए हैं। हालांकि भाजपा इसके लिए तैयार नहीं है। इधर दूसरी ओर सूत्रों का कहना है कि भाजपा ने लोजपा को विधानसभा की 27 और विधानपरिषद की दो सीटों का प्रस्ताव दिया है। लेकिन लोजपा को यह स्वीकार नहीं है। हालांकि पार्टी ने भाजपा को बताया है कि वह अपने लोगों के बीच इस प्रस्ताव पर विचार करेगी। ऐसे यदि लोजपा इस प्रस्ताव पर नहीं मानी तो एनडीए खुद उनसे अलग होने पर भी विचार कर रहा है। ऐसे भाजपा की ओर से उन्हें मनाने की कोशिश लगातार जारी है।
जदयू ने कहा-सीटों का बंटवारा जल्द
जदयू के वरिष्ठ नेता केसी त्यागी ने कहा कि सीटों का जल्द बंटवारा हो जाएगा। भाजपा नेतृत्व कह चुका है सीएम नीतीश ही होंगे। ऐसे में कोई विवाद नहीं है। जदयू-भाजपा का संबंध काफी पुराना है। पीएम मोदी और अध्यक्ष जेपी नड्डा कई कार्यक्रमों में नीतीश कुमार की प्रशंसा कर चुके हैं। लोजपा को लेकर त्यागी ने टिप्पणी से परहेज किया, लेकिन कहा कि लोजपा 143 सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही है।
सीट बंटवारे पर चिराग ने शाह को लिखा पत्र
गौरतलब है कि एनडीए में जदयू, भाजपा, लोजपा और हम शामिल हैं, लेकिन अभी तक विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सीट शेयरिंग का फॉर्मूला इन पार्टियों में तय नहीं हो सका है। ऐसे में चिराग पासवान ने सीट शेयरिंग को लेकर केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह को पत्र भी लिखा है। उन्होंने इस संबंध में पीएम नरेन्द्र मोदी और राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को लिखे पत्रों की कापी भी उन्हें भेजी है।
थर्ड फ्रंट की ओर बढ़े कदम, पप्पू यादव ने बनाया प्रगतिशील लोकतांत्रिक गठबंधन
जन अधिकार पार्टी (लोकतांत्रिक) के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने थर्डफ्रंट की ओर कदम बढ़ाते हुए प्रगतिशील लोकतांत्रिक गठबंधन बनाने की घोषण की है।