- Hindi News
- Local
- Bihar
- Patna
- Fadnavis Said People Have Confidence In NDA, Our Victory Is Sure, Future Of Bihar Along With The Government That Moves From The Center
पटना10 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

- बिहार में युवाओं की संख्या बहुत अधिक है और उन्हें दिशा देने के लिए एनईपी और उससे जुड़ी हुई रोजगार की नीति है
बिहार के चुनाव प्रभारी व महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस ने कहा कि बिहार को वही सरकार आगे ले जा सकती है, जो पीएम नरेंद्र मोदी के साथ कदम से कदम मिलाकर आगे बढ़ेगी। न कि वह सरकार जो केंद्र के साथ संघर्ष करेगी। हर संकट में केंद्र की मोदी सरकार बिहार के साथ खड़ी है। यही नहीं बिहार के युवाओं का भविष्य भी मोदी के साथ उज्ज्वल है। बिहार में युवाओं की संख्या बहुत अधिक है और उन्हें दिशा देने के लिए एनईपी और उससे जुड़ी हुई रोजगार की नीति है। उन्हाेंने कहा कि बिहार में एनडीए काफी मजबूत है, एकजुट है। किसी स्तर पर कोई गतिरोध नहीं है। हम निश्चित रूप से भारी बहुमत से सरकार बनाएंगे। यहां लोगों का भरोसा एनडीए में है। उसे लगता है कि यही सरकार उसका वास्तविक विकास कर सकती है। हमारे कार्यों को देखकर उसके अंदर यह विश्वास बना हुआ है। यही नहीं लालू शासन से तुलना करने के बाद तो लोगों की भरोसा और बढ़ जाता है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी के नेतृत्व में बेहतर काम हो रहा है। हमें अवसर मिला तो हमने काम करके दिखाया। आगे भी हम अपनी विकास यात्रा को और बढ़ाएंगे। फडणवीस ने कहा कि कोरोना महामारी के समय मोदी ने चुनौती को अवसर में बदलने के लिए आत्मनिर्भर भारत अभियान का पैकेज दिया है। देश के इतिहास में इतना बड़ा पैकेज पहले कभी तैयार नहीं हुआ। पहले वे सिर्फ कागजों पर होते थे। मोदी ने जितनी योजनाएं बनाई, उसका फायदा आम लोगों तक पहुंचा है। प्रवासी मजदूर को काम मिले, इसके लिए एक लाख करोड़ का पैकेज दिया गया।
बिहार चुनाव में इतिहास बनाएगा एनडीए : जायसवाल
प्रदेश अध्यक्ष डॉ. संजय जायसवाल ने कहा कि एनडीए इस चुनाव में एक इतिहास बनाएगी। देवेंद्र फडणवीस पूरे चुनाव में पार्टी की दशा और दिशा तय करेंगे। एनडीए के पक्ष में तीन चौथाई से ज्यादा बहुमत से हम जीते, उसके लिए वह हम सब के साथ मिलकर काम करेंगे। दोनों पूर्व अध्यक्षों चुनाव संचालन समिति के संयोजक नित्यानंद राय व चुनाव प्रबंधन समिति के संयोजक मंगल पांडे के नेतृत्व में हम सफलता प्राप्त करेंगे। इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय व सांसद रामकृपाल यादव मौजूद थे।
0