BSE NSE Sensex Today | Stock Market Latest Update: September 29 Share Market, Trade BSE, Nifty, Sensex Live News Updates | बीएसई सेंसेक्स 38,200 और निफ्टी 11,300 के स्तर पर, ऑटो और मेटल शेयरों में शानदार तेजी, हिंडाल्को का शेयर 2% ऊपर

  • Hindi News
  • Business
  • BSE NSE Sensex Today | Stock Market Latest Update: September 29 Share Market, Trade BSE, Nifty, Sensex Live News Updates

मुंबई2 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
  • कल बीएसई 592 अंक ऊपर 37,981 पर और निफ्टी 177 अंकों की बढ़त के साथ 11,227 पर बंद हुआ था
  • कल अमेरिकी बाजार नैस्डैक 1.91 फीसदी की बढ़त के साथ 213 अंक ऊपर 11,364 पर बंद हुआ था

मंगलवार को कारोबार के दूसरे दिन बीएसई 195.23 अंक ऊपर 38,176.86 पर और निफ्टी 61.5 अंक ऊपर 11,288.60 पर खुला। बाजार में ऑटो और मेटल शेयरों में शानदार तेजी है। हिंडाल्को और हीरो मोटोकॉर्प के शेयरों में 2-2 फीसदी से ज्यादा की बढ़त है। इसके अलावा टाटा ग्रुप की कंपनियां टाटा स्टील और टाटा मोटर्स के शेयरों में भी 1-1 फीसदी से ज्यादा की बढ़त है। निफ्टी में गिरने वाले शेयरों में पावर ग्रिड और आईसीआईसीआई बैंक के शेयरों में 1-1 फीसदी की गिरावट है।

कल घरेलू शेयर बाजार तेजी के साथ बंद हुआ था। आईटी सेक्टर को छोड़कर बाकी सभी सूचकांकों में खरीदारी रही थी। निफ्टी बैंक और निफ्टी ऑटो इंडेक्स में क्रमश: 3.26 और 3.04 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ था। बैंकिंग स्टॉक इंडसइंड बैंक का शेयर 8 फीसदी ऊपर बंद हुआ था। अंत में बीएसई 592.97 अंक ऊपर 37,981.63 पर और निफ्टी 177.30 अंकों की बढ़त के साथ 11,227.55 पर बंद हुआ था।

दुनियाभर के बाजारों में रही बढ़त
मंगलवार को ग्लोबल मार्केट में बढ़त देखने को मिली। अमेरिकी बाजार डाउ जोंस 1.51 फीसदी बढ़त के साथ 410.10 अंक ऊपर 27,584.10 पर बंद हुआ था। वहीं, नैस्डैक भी 1.91 फीसदी उछलकर 11,364.50 के स्तर पर बंद हुआ था। दूसरी तरफ, एसएंडपी 1.61 फीसदी चढ़कर 53.14 पॉइंट ऊपर 3351.60 के स्तर पर बंद हुआ था।

यूरोपियन शेयर मार्केट में भी शानदार बढ़त देखने को मिली। इसमें ब्रिटेन, जर्मनी, फ्रांस और रूस के शेयर मार्केट शामिल हैं। एशियाई बाजारों में चीन का शंघाई कंपोजिट 0.52 फीसदी की बढ़त के साथ 16.85 अंक ऊपर 3234.39 के स्तर पर बंद हुआ था। जबकि जापान के निक्केई में 0.30 फीसदी और हांगकांग के बाजार में 0.56 फीसदी की हल्की गिरावट रही।

09:15 AM बीएसई 195.23 अंक ऊपर 38,176.86 पर और निफ्टी 61.5 अंक ऊपर 11,288.60 पर खुला

सोमवार को दुनियाभर के बाजारों का हाल

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Coronavirus Outbreak India Cases LIVE Updates; Maharashtra Pune Madhya Pradesh Indore Rajasthan Uttar Pradesh Haryana Punjab Bihar Novel Corona (COVID 19) Death Toll India Today 22 September Mumbai Delhi Coronavirus News | मुंबई चौथा जिला, जहां मरीज 2 लाख के पार, भोपाल में हर 100 में से 18 लोग ऐसे हैं, जिन्हें संक्रमित होने का पता नहीं चला; देश में अब तक 61.43 लाख केस

Tue Sep 29 , 2020
Hindi News National Coronavirus Outbreak India Cases LIVE Updates; Maharashtra Pune Madhya Pradesh Indore Rajasthan Uttar Pradesh Haryana Punjab Bihar Novel Corona (COVID 19) Death Toll India Today 22 September Mumbai Delhi Coronavirus News नई दिल्ली6 मिनट पहले कॉपी लिंक देश में सोमवार को 775 मरीजों की मौत हुई, इसके […]