Trump said – to open economy-economy, will do 150 million rapid tests in the coming days, distribute 5 crore test kits to the elderly; 3.35 crore cases so far | ट्रम्प बोले- इकोनॉमी-अर्थव्यवस्था खोलने के लिए आने वाले दिनों में 15 करोड़ रैपिड टेस्ट करेंगे, बुजुर्गों को 5 करोड़ टेस्ट किट बांटेंगे; अब तक 3.35 करोड़ केस

  • Hindi News
  • International
  • Trump Said To Open Economy economy, Will Do 150 Million Rapid Tests In The Coming Days, Distribute 5 Crore Test Kits To The Elderly; 3.35 Crore Cases So Far

वॉशिंगटन/लंदन/पेरिसएक घंटा पहले

फोटो सोमवार की है। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प यूएस अपील कोर्ट में नई जज की नियुक्ति का ऐलान करने जा रहे हैं। ट्रम्प के साथ जज एमी कोने बैरेट हैं, इन्हीं की नियुक्ति हुई है। सितंबर में जस्टिस रूथ बैडर गिंसबर्ग के निधन से सीट खाली हुई थी।

कोरोना संक्रमितों के मामले में दुनिया में अमेरिका पहले पायदान पर है। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने सोमवार को कहा कि देश में अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए 15 करोड़ रैपिड टेस्ट (एबट रैपिड पॉइंट ऑफ केयर टेस्ट) किए जाएंगे। इसमें से 5 करोड़ टेस्ट किट ज्यादा खतरे वाले समुदाय, बुजुर्गों के लिए बनाए गए नर्सिंग होम्स और केयर एजेंसीज को दी जाएंगी। लैब में टेस्ट कराने के बजाय एबट टेस्ट किट सस्ती पड़ती है और इससे 15 मिनट में नतीजा मिल जाता है। अमेरिका के ज्यादातर नर्सिंग होम्स में इसी से टेस्ट किए जा रहे हैं।

वहीं, दुनिया में अब तक 3 करोड़ 35 लाख 49 हजार 873 लोग संक्रमित हैं। 10 लाख 6 हजार 379 लोगों की मौत हो चुकी है। अच्छी बात ये कि अब तक 2 करोड़ 48 लाख 78 हजार 124 लोग ठीक हो चुके हैं।

इन 10 देशों में कोरोना का असर सबसे ज्यादा

देश

संक्रमित मौतें ठीक हुए
अमेरिका 73,61,611 2,09,808 46,09,636
भारत 61,45,291 96,351 51,01,397
ब्राजील 47,48,327 1,42,161 40,84,182
रूस 11,59,573 20,385 9,45,920
पेरू 8,08,714 32,324 6,70,989
स्पेन 7,48,266 31,411 उपलब्ध नहीं
मैक्सिको 7,33,714 76,603 5,27,278
अर्जेंटीना 7,23,132 16,113 5,76,715
साउथ अफ्रीका 6,71,669 16,586 6,04,478
फ्रांस 5,42,639 31,808 95,426

साउथ कोरिया: सोशल डिस्टेंसिंग का सख्ती से पालन हो
साउथ कोरिया में सोमवार को 39 नए केस सामने आए। हालांकि केसों में हल्की गिरावट भी देखी गई है। इसके बावजूद सरकार ने कहा कि सोशल डिस्टेंसिंग का सख्ती से पालन किया जाए। रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, छुट्टियों में लाखों लोग घूमने का प्लान बना चुके हैं। इससे महामारी फैलने का खतरा हो सकता है। देश में 23 हजार 699 केस हैं, 407 मौतें हुई हैं।

राजधानी सियोल में लोग कोरोना नियमों का सख्ती से पालन कर रहे हैं।

राजधानी सियोल में लोग कोरोना नियमों का सख्ती से पालन कर रहे हैं।

कोलंबिया: सिलेक्टिव क्वारैंटाइन की अवधि बढ़ाई
साउथ अमेरिकी देश कोलंबिया ने अक्टूबर के लिए सिलेक्टिव क्वारैंटाइन (कुछ मामलों में दूरी बनाकर रहना) की अवधि को बढ़ा दिया है। राष्ट्रपति इवान ड्यूक ने सोमवार रात देश के नाम संदेश में ये घोषणा की। लोगों से ये भी अपील की कि बड़ी तादाद में एक स्थान पर न जुटें। कोलंबिया ने मार्च में 5 महीने का लॉकडाउन शुरू किया था। सितंबर में सिलेक्टिव क्वारैंटाइन फेज शुरू किया था, जिसमें रेस्टॉरेंट में खाने और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को अनुमति दी गई थी। देश में 8.18 लाख मामले हैं, 25 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है।

कोलंबिया के कैली में एजुकेशनल इंस्टीट्यूट्स खुल चुके हैं। स्टूडेंट्स और टीचर्स गाइडलाइन का ध्यान रख रहे हैं।

कोलंबिया के कैली में एजुकेशनल इंस्टीट्यूट्स खुल चुके हैं। स्टूडेंट्स और टीचर्स गाइडलाइन का ध्यान रख रहे हैं।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Narendra Singh Tomar Speaks To Bihar Farmers On Agricultural Bills | बिहार के किसानों से बोले मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर - नए कृषि बिल से आपही के गांव-खेत-किसान होंगे खुशहाल

Tue Sep 29 , 2020
पटना24 मिनट पहले कॉपी लिंक बिहार चुनाव को देखते हुए केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने वर्चुअल सभा में किसानों तक अपनी बात पहुंचाने की कोशिश की। केंद्रीय कृषि मंत्री ने बिहार के किसानों तक अपनी बात पहुंचाने की कोशिश की स्वामीनाथन कमीशन की सिफारिशों पर कांग्रेस से मांगा […]

You May Like