Narendra Singh Tomar Speaks To Bihar Farmers On Agricultural Bills | बिहार के किसानों से बोले मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर – नए कृषि बिल से आपही के गांव-खेत-किसान होंगे खुशहाल

पटना24 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

बिहार चुनाव को देखते हुए केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने वर्चुअल सभा में किसानों तक अपनी बात पहुंचाने की कोशिश की।

  • केंद्रीय कृषि मंत्री ने बिहार के किसानों तक अपनी बात पहुंचाने की कोशिश की
  • स्वामीनाथन कमीशन की सिफारिशों पर कांग्रेस से मांगा घोषणा पत्र को लेकर जवाब

संसद द्वारा हाल में पास किए गए तीन कृषि बिलों पर देश में हुए हंगामे और इन सबके बीच हो रहे बिहार चुनाव को देखते हुए केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा है कि जब नरेंद्र मोदी की सरकार बारी बारी से स्वामीनाथन कमीशन की सिफारिशों को लागू कर कर रही है तो कांग्रेस जैसी पार्टियां बेवजह बवाल खड़ा कर रही हैं।

भाजपा की तरफ से आयोजित किसान प्रतिनिधियों और पंचायती राज प्रतिनिधियों के साथ एक वर्चुअल सभा में केंद्रीय कृषि मंत्री ने कृषि बिल पर सरकार की मंशा को स्पष्ट करने के साथ ही बिहार के किसानों तक अपनी बात पहुंचाने की कोशिश की। उन्होंने कहा कि किसानों के हित में की गई स्वामीनाथन कमीशन की सिफारिशों को यूपीए सरकार ने बिचौलियों के दबाव में लागू करने की हिम्मत नहीं जुटाई। कृषि बिल से न सिर्फ देशभर के किसानों को फायदा होगा बल्कि बिहार के गांव, खेत-किसान खुशहाल हो सकेंगे।

मंत्री ने कांग्रेस से मांगा घोषणा पत्र को लेकर जवाब

केंद्रीय कृषि मंत्री ने कहा कि कांग्रेस ने 2019 के अपने घोषणा पत्र में ही स्वामीनाथन कमीशन की सिफारिशों को लागू करने का भरोसा किसानों को दिया था। अब जब नरेंद्र मोदी की सरकार इसे लागू करने की कोशिश कर रही है तो कांग्रेस अन्य पार्टियों के साथ मिलकर जनता को भ्रमित कर रही है। उन्होंने कहा कि अगर कृषि बिल गलत है तो सबसे पहले कांग्रेस को अपने घोषणापत्र में स्वामीनाथन कमीशन की सिफारिशों को लागू करने का भरोसा दिलाने को लेकर जनता से माफी मांगनी चाहिए।

इस मौके पर केंद्रीय कृषि मंत्री ने कांग्रेस के नेतृत्व पर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि कांग्रेस का नेतृत्व बौना हो गया है और वह न तो कृषि को समझते हैं और ना ही देश के अच्छे या बुरे को। तोमर ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और पूर्व कृषि मंत्री शरद पवार सुधार लाना चाहते थे लेकिन दबाव में ऐसा नहीं कर सके।

व्यापारी और किसानों के बीच की दूरी कम होगी

केंद्रीय कृषि मंत्री ने कहा कि कृषि बिल से आए बदलाव के बाद व्यापारी और किसानों के बीच की दूरी कम होगी। किसानों के उपज की खरीद के लिए व्यापारी खुद उनके घर तक आ सकेंगे। उन्होंने कहा कि अगर कोई व्यापारी एक गांव तक पहुंचता है तो गांव के सभी लोग अपनी उपज बेचने के लिए एक स्थान पर इकट्ठा होंगे। व्यापारी किसानों से चर्चा करने के बाद खरीद की दर तय करेगा। व्यापारी खरीद करेगा और उसे एक ट्रक में भरकर ले जाएगा। किसान को अपनी फसल की उपज बेचने के लिए कहीं जाने की जरूरत नहीं होगी।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

As George Clooney And John Cena Drop Out, Steven Soderbergh's Next Movie Has Flip-Flopped To Very Different Leads

Tue Sep 29 , 2020
Typically, if a script has a certain character written in a certain way, they would try to cast an actor who fits those characteristics. But perhaps Steven Soderbergh has something else in mind? According to a recent press release, No Sudden Move is hopping into production with newcomers David Harbour, […]

You May Like