झाड़ी में मिला युवक का शव, हत्या की आशंका

मीरजापुर। लालगंज थाना क्षेत्र के भेड़ा गांव के समीप सिरसी नहर की पटरी पर मंगलवार की सुबह एक शव मिलने से हड़कंप मच गया। मृतक की शिनाख्त ग्रामीणों ने छुलहंवा गांव निवासी डंगर उर्फ राजकुमार के रूप में की। सूचना पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेेेेजा।

थाना क्षेत्र के झूलहवा गांव निवासी डंगर उर्फ राजकुमार (35 वर्ष) सोमवार की शाम किसी काम से जयकर गया था लेकिन घर वापस नहीं पहुंचा। इससे परिजन परेशान रहे। सुबह ग्रामीण नहर की पटरी की निकले तो एक व्यक्ति मृत अवस्था में मोटरसाइकिल के साथ झाड़ी में पड़ा पाया। शोरगुल सुनकर मृतक के परिजन भी मौके पर पहुंच गए और पुलिस को सूचित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर के पोस्टमार्टम की कार्रवाई में जुट गई। परिजनों ने बताया कि वह शाम को घर वापसी के समय सिरसी नहर भेड़ा चौराहे के पास ठेले पर पान खाकर वापस घर के लिए निकला था। वही परिजनों ने हत्या की आशंका जाहिर की।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Rohit-Kohli's bat is silent in IPL; Disappointed with the performance, the fans said - should be dropped from the team | आईपीएल में खामोश है रोहित-कोहली का बल्ला; प्रदर्शन से निराश फैंस ने कहा-टीम से कर देना चाहिए बाहर

Tue Sep 29 , 2020
दुबई18 मिनट पहले कॉपी लिंक कोहली ने सुपर ओवर में बुमराह की आखिरी गेंद पर, चौका लगाकर टीम को जीत दिलाई थी। (फोटो-आईपीएल) रोहित शर्मा ने इस सीजन में अबतक तीन मैचों में 100 रन बनाए हैं, जिसमें एक फिफ्टी भी शामिल है 17 करोड़ के विराट कोहली ने इस सीजन […]