मीरजापुर। लालगंज थाना क्षेत्र के भेड़ा गांव के समीप सिरसी नहर की पटरी पर मंगलवार की सुबह एक शव मिलने से हड़कंप मच गया। मृतक की शिनाख्त ग्रामीणों ने छुलहंवा गांव निवासी डंगर उर्फ राजकुमार के रूप में की। सूचना पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेेेेजा।
थाना क्षेत्र के झूलहवा गांव निवासी डंगर उर्फ राजकुमार (35 वर्ष) सोमवार की शाम किसी काम से जयकर गया था लेकिन घर वापस नहीं पहुंचा। इससे परिजन परेशान रहे। सुबह ग्रामीण नहर की पटरी की निकले तो एक व्यक्ति मृत अवस्था में मोटरसाइकिल के साथ झाड़ी में पड़ा पाया। शोरगुल सुनकर मृतक के परिजन भी मौके पर पहुंच गए और पुलिस को सूचित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर के पोस्टमार्टम की कार्रवाई में जुट गई। परिजनों ने बताया कि वह शाम को घर वापसी के समय सिरसी नहर भेड़ा चौराहे के पास ठेले पर पान खाकर वापस घर के लिए निकला था। वही परिजनों ने हत्या की आशंका जाहिर की।