नाबालिग पुत्र के गायब होने से बेसहारा मां मायूस, पांच दिन बाद भी नहीं चल सका कुछ पता

फतेहपुर। घर से गायब नाबालिग बच्चे का 5 दिन बाद भी कोई पता नहीं चल सका है। पीड़ित मां लगातार खोजबीन कर रही है. पुलिस के पास भी लगा रही है। लेकिन अभी तक फिलहाल बच्चे की कोई जानकारी नहीं मिल पा रही है। जिससे मां इस बात को लेकर दुखी व मायूस है कि बुढापे का एकमात्र सहारा भी छिनता जा रहा है। हालांकि पुलिस ने इस मामले में बच्चे की गुमशुदगी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। 

 बताते चलें किबिन्दकी कोतवाली के मोहल्ला छिपहटी के बटन धर्मशाला निवासिनी श्वेता बाजपेई का 12 वर्षीय पुत्र अंश उर्फ क्षितिज बाजपेई 5 दिन पहले घर से अचानक गायब हो गया था। जिसके बाद से लगातार बेसहारा मां परेशान व मायूस है। 

पुत्र के गायब होने की शिकायत उसने पुलिस से भी की है। इसके अलावा वह लगातार रिश्तेदारों तथा अन्य लोगों के पास खोजबीन कर रही है। लेकिन अभी तक कोई जानकारी नहीं मिल पाई है। पीड़ित मां एक बार फिर सोमवार को पुलिस के पास पहुंची और बच्चे की अविलंब पता लगाने की मांग किया। हालांकि इस मामले में पुलिस ने बच्चे की गुमशुदगी दर्ज कर जांच पहले ही शुरू कर दी है ताकि बच्चे की जल्द खोजबीन की जा सके।

इस संबंध में पीड़ित महिला स्वेता बाजपेई ने बताया कि वह लगातार दौड़ रही है। लेकिन अभी तक उसके बच्चे का कोई पता नहीं चल सका है। पीड़ित मां ने बताया कि उसके मन में तरह-तरह की आशंकाएं भी उठ रही हैं कहीं अनहोनी भी हो सकती है।

यह खबर भी पढ़े: सुप्रीम कोर्ट ने रामजन्मभूमि की कलाकृतियों को संरक्षित करने की मांग वाली दो याचिकाओं को किया खारिज, जुर्माना भी लगाया

यह खबर भी पढ़े: अजय राय ने कहा- कांग्रेस पार्टी के नेता अधिकारियों का भयादोहन करने में जुटे



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Lyricist Manoj Muntashir shared a video of a girl reciting the multiplication table, people praising the innocent on social media | गीतकार मनोज मुंतशिर ने शेयर किया पहाड़ा सुनाती बच्ची का वीडियो, सोशल मीडिया पर मासूम को मिल रही तारीफ

Mon Jul 20 , 2020
Hindi News Career Lyricist Manoj Muntashir Shared A Video Of A Girl Reciting The Multiplication Table, People Praising The Innocent On Social Media 41 मिनट पहले कॉपी लिंक स्कूल में पढ़ाई के दौरान शायद ही कोई ऐसा हो जिसने पहाड़े याद ना किए हो। अच्छे-अच्छे का पसीना छुड़ाने वाले यह पहाड़े […]