BPSC 31st Bihar Judicial Service Preliminary and 65th Combined Main Examination Postponed, Now Examination will be held in November and December instead of October | 31वीं बिहार न्यायिक सेवा प्रारंभिक और 65वीं संयुक्त मुख्य परीक्षा स्थगित, अक्टूबर की बजाय अब नवंबर और दिसंबर में होगी परीक्षा

  • Hindi News
  • Career
  • BPSC 31st Bihar Judicial Service Preliminary And 65th Combined Main Examination Postponed, Now Examination Will Be Held In November And December Instead Of October

41 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने 31वीं बिहार न्यायिक सेवा प्रारंभिक परीक्षा और 65वीं संयुक्त मुख्य परीक्षा को स्थगित कर दिया है। इस बारे में BPSC ने ऑफिशियल वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर नोटिफिकेशन जारी कर जानकारी दी है। इसके मुताबिक, 65वीं संयुक्त मुख्य परीक्षा की संभावित तारीख 25 नवंबर, 26 नवंबर और 28 नवंबर 2020 है। जबकि, 31वीं बिहार न्यायिक सेवा प्रारंभिक परीक्षा की तारीख अब 6 दिसंबर, 2020 तय की गई है।

पहले अक्टूबर को होनी थी परीक्षाएं

इससे पहले 31वीं बिहार न्यायिक सेवा प्रारंभिक परीक्षा 7 अक्टूबर को आयोजित होने वाली थी। वहीं, 65वीं संयुक्त मुख्य परीक्षा 13, 14 अक्टूबर और 20 अक्टूबर 2020 को होनी थी। जारी अधिसूचना के मुताबिक, जरूरी कारणों के चलते इन परीक्षाओं को स्थगित करते हुए नई संभावित तारीखें घोषित की गई हैं। BPSC के OSD सह PRO अमित कुमार के मुताबिक, विधानसभा चुनाव के कारण परीक्षा केंद्र मिलने में परेशानी हो रही थी। कई स्कूलों में चुनाव के लिए प्रशिक्षण चल रहा है। ऐसे में इन हालातों के देखते हुए परीक्षाओं की तारीखें आगे बढ़ा दी गई हैं।

फरवरी में हुई थी प्रारंभिक परीक्षा

BPSC 65वीं सिविल सेवा भर्ती परीक्षा के तहत बिहार सरकार के विभिन्न विभागों में कई पदों की 434 रिक्तियां भरी जानी हैं। इसके लिए प्रारंभिक परीक्षा फरवरी, 2020 में आयोजित गई थी। मुख्य परीक्षा में सफल होने वाले कैंडिडेट्स को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा। इसके बाद मुख्य परीक्षा और इंटरव्यू में मिले नंबर्स के आधार पर फाइनल मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी। इसके अलावा, 31वीं बिहार न्यायिक सेवा भर्ती परीक्षा के जरिए सिविल जजों के कुल 221 पदों पर नियुक्तियां की जाएगी।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

LIC Stake sale news: Government is said to consider selling 25% stake in LIC in phases | India Business News

Tue Sep 29 , 2020
NEW DELHI: India is planning to seek cabinet’s approval to sell 25% stake in the nation’s largest life insurer, people with knowledge of the matter said, as Prime Minister Narendra Modi seeks resources to plug a widening budget gap. The government plans to amend the act of parliament under which […]

You May Like